युथ फोरम ने करवाया हिंदी स्कूल का सौंदर्यीकरण
भायंदर-बेहतर शिक्षा सभी के जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत ही आवश्यक हैं. शिक्षा हममें आत्मविश्वास के साथ हमारे व्यक्तित्व निर्माण में बाहत बड़ी भूमिका निभाता हैं.स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.आज सरस्वती पुत्रों का जमाना हैं.आज शिक्षित होना बहुत ही नहीं अत्यंत जरूरी हैं. आज दुनिया में तेजी के साथ आधुनिकता बढ़ती जा रही हैं ऐसे में हमे ज्ञान नहीं हुआ तो पैसा किस काम का? उपरोक्त विचार वरिष्ठ पत्रकार प्रकश लिमये ने सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) ने मीरा-भायंदर महानगरपालिका की स्कूल नंबर 18 (हिंदी माध्यम)का विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से सौंदर्यीकरण व हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये.लिमये ने कहा की आज के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा.अच्छे स्कूल मिल रहे हैं जिसका उन्हें फायदा लेना चाहिए.इस अवसर पर गुजराती समाज के संजय चंदाराणा,प्रभाग समिति के सदस्य गौरांग कंसारा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. सौंदर्यीकरण में नोबल फाउंडेशन के विजयभाई पारेख,लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई हेरिटेज गैलेक्सी (अध्यक्ष लायन न