पद्मसागरसूरीस्वरजी का भायंदर में भव्य चातुर्मास

 भायंदर-राष्ट्र संत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीस्वरजी म.सा.आदि ठाणा का भव्य चातुर्मास प्रवेश भायंदर स्थित बावन जिनालय में विशाल जनमेदनी की उपस्थिति में हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ. ज्ञात हो पिछले कई वर्षों से बावन जिनालय जैन संघ गुरुदेव को चातुर्मास की विनंती कर रहा था जो इस साल पूरी हुई. 

भायंदर(वेस्ट) में निकली शोभा यात्रा में आचार्य हेमचंद्रसागरसूरीस्वरजी म.सा.,आचार्य प्रसन्नकीर्ति सागरसूरीस्वरजी म.सा.,विवेकसागरसूरीस्वरजी म.सा.,गणिवर्य प्रशांतकीर्तिसागरजी म.सा. आदि ठाणा भी उपस्थित थे. बावन जिनालय प्रांगण में विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए गुरुदेव ने चातुर्मास का महत्व समझाया. उन्होंने कहा चातुर्मास कर्म खपाने का अनमोल अवसर हैं. चातुर्मास के दौरान जितना धर्म किया जाये कम हैं.इस अवसर पर दादरा नगर हवेली के राज्यपाल के अलावा धार्मिक,सामाजिक,राजनैतिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. भक्ति की धूम संगीतकार राकेश शाह ने व संचालन भरत कोठारी ने किया. नियमित प्रवचन सुबह 8.30 से 9.30 बजे है.गुरुदेव की निश्रा में अनेक आयोजन होंगे.  

     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप