सुनील पाटोदिया मल्टीपल कॉउंसिल चेयरमैन बने

मुंबई-दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के मार्गदर्शन में कार्यरत लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पाटोदिया को सर्व सम्मति से वर्ष 2018-19 के लिए 3231 मल्टीपल का कॉउंसिल चेयरमैन चुना गया.
उनके नाम का प्रस्ताव निर्वाचित गवर्नर डॉ दीपक चौधरी ने रखा जिसका लायन के जे पॉल और लॉ सीए दिव्येश शाह ने अनुमोदन किया। ज्ञात हो डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 ने पाटोदिया के  नेतृत्व में सेवा के नए आयाम स्थापित किये है व डिस्ट्रिक्ट सांसद डॉ अच्चयूत सामंत के मार्गदर्शन में विक्रमगड क्षेत्र में 5000 आदिवासी बच्चो के लिए 65 करोड़ की लागत से स्कूल का निर्माण शुरू होने जा रहा है. 
अपनी नियुक्ति पर सुनील पाटोदिया ने निर्वाचित गवर्नर लायन दीपक चौधरी और उनके साथियों का आभार प्रकट किया। निर्वाचित फ़र्स्ट वाइस गवर्नर लायन डॉ.अजीत जैन, सैकंड वाइस गवर्नर लॉ शशिकांत मोढ,पूर्व महापौर गीता भरत जैन,अतुल गोयल,सोल के ट्रस्टी राधेश सिंघानिया,सोल के अध्यक्ष सूरज नंदोला,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनायें दी हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी