निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

भायंदर-भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफेयर एसोसिएशन व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. शिविर में 150 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए. भायंदर(वेस्ट)स्थित आरपीएफ बेरेक  आयोजित कैंप का उद्घाटन अतिरिक्त सुरक्षा बल उपायुक्त ईश्वरसिंह ने किया.मुख्य अतिथि पूर्व महापौर गीता जैन थी.
कार्यक्रम के संयोजक कमलेश एन शाह ने बताया कि इस अवसर पर भायंदर  पुलिस निरीक्षक सुधीर अग्निहोत्री,बोरिवली के प्रदीप जदोंन,वसई के सुरेंद्र चौधरी,भायंदर बेरेक के ज्ञानसिंह,पूर्व नगरसेविका प्रतिभा पाटिल,अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल की निर्मला माखीजा,हरजीराम जांगिड़,शिव कनोडिया,उगमसिंह राठोड,रवि जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थे.150 से ज्यादा लोग इसमें लाभान्वित हुए. नेत्र,मधुमेह,बीपी,दंत चिकित्सा के अलावा सामान्य चेकअप किया गया. कैंप में डॉ राजेश चव्हाण,डॉ. साहिल राजपूत,गीता चव्हाण आदि ने सेवाएं दी.
कैंप को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई एक्सीलेंसी,सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम,त्रिभुवन व्यास व रेल प्रवासी की टीम ने मेहनत की.     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम