संदेश

मई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रीता बहुगुणा -जोशी भायंदर में

चित्र
राहुल एजुकेशन का कार्यक्रम  भायंदर- उत्तरप्रदेश की महिला बाल कल्याण व पर्यावरण मंत्री रिया बहुगुणा -जोशी आज रविवार को भायंदर आ रही हैं.वे राहुल एजुकेशन सोसाइटी की और से उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेगी. मंत्री बनने के बाद वे पहलीबार मुंबई आ रही हैं. राहुल एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक लल्लन तिवारी ने बताया की मीरारोड स्थित एल. आर इंजीनिरयरिंग कॉलेज में शाम 5 बजे से आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी विशेष  होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह करेंगे. संस्था के सचिव राहुल तिवारी ने बताया की सत्कार समारोह में महाराष्ट्र की महिला व बाल कल्याण राज्यमंत्री विद्या ठाकुर,विधायक नरेंद्र मेहता,महापौर गीता जैन,पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.  

आयसीएआय शुरू करेगा जीएसटी सहायता डेस्क

भायंदर- वस्तु सेवा कर अर्थात जीएसटी 'एक देश एक कर (टेक्स )के उद्देश्य से 01 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसे लेकर उद्योग और व्यापार जगत में प्रचंड उत्सुकता हैं. यह प्रणाली  पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हुई हैं.कुछ मुद्दे निश्चित हुए हैं पर व्यापारियों के मन में अभी भी अनेक प्रश्न हैं. उन्हें मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से  दि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ( आयसीएआय )  वसई ब्रांच की और से  जीएसटी सहायता डेस्क शुरू किया जा रहा है.  वसई ब्रांच के चेयरमैन सीए नीतेश कोठारी ने बताया की संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए नीलेश विकमसे के सुझाव पर यह डेस्क 24 मई से 31 जुलाई तक अमृता बिल्डिंग,इंद्रलोक फेज 2,न्यू गोल्डन नेस्ट,भायंदर(पूर्व)में निशुल्क चलाया जायेगा. कोठरी ने बताया की विशेषज्ञ सोमवार,बुधवार,शनिवार को शाम 05 से 07 बजे तक सेवाएं देंगे. इच्छुक लोग यहाँ संपर्क कर सकते हैं. जीएसटी पर सारी बातें 03 जून तक स्पष्ट होनी अपेक्षित हैं. साथ ही साथ सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से भी 04 जुन को जीएसटी -ज्ञान की बात पर कार्यक्रम का आयोजन मथुरा कुंज,मैक्सस के सामने,भायंदर(वेस

आदिवासी समाज को मुख्य धारा से जोड़ने मे लगे गणि राजेन्द्रविजयजी म. सा.

चित्र
19 मई  जन्मदिन पर विशेष  दीपक आर जैन गणि  राजेन्द्रविजयजी के मार्गदर्शन में अहिंसा,शांति और आदिवासी उत्थान एवं स्वस्थ समाज का अभियान चल रहा हैं. गुजरात के छोटा उदैपुर एवं बड़ोदा के आदिवासी अंचल में उन्होंने व्यक्ति सुधार के माध्यम से समाज सुधार का अभिनव उपक्रम चल रहा हैं. उनका अहिंसा विषयक विचार लोगों को प्रभावित कर रहा हैं. अहिंसा के प्रति लोगों में आस्था पैदा हो रही हैं. लोग यह महसूस कर रहे हैं कि रास्त्र में व्याप्त हिंसा का समाधान अहिंसा,शांति,सदभावना और अनेकान्त दृष्टि से ही संभव हैं. उनका सुखी परिवार अभियान अध्यात्म के स्पर्श से क्रांति के बीजों को स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहा हैं. आज हिंसा,उन्माद,युद्ध,आतंक और भ्रष्टाचार विश्व में बड़े पैमाने पर सर उठा रहा हैं. आज सभी राष्ट्र एक नाजुक मोड़ पर बारूद के ढेर पर खड़े हैं. आज भिन्न-भिन्न राष्ट्रों के द्वारा अपने प्रभुत्व का परिचय देने की आकांक्षा के कारण हिंसात्मक प्रवृत्तियाँ  एवं आतंकवादी प्रयासों से प्रसार हुआ हैं. आदिवासी लोगों को भी हिंसा के लिए उकसाया जाता रहा हैं. अपने अधिकारों के लिए भी वे हिंसा पर उतारू हो जाते

टैक्स के मकड़जाल से छुटकारा पाने जीएसटी जरूरी

चित्र
आयसीएआय का कार्यक्रम  दीपक आर.जैन   भायंदर- जीएसटी के प्रति लोगों में फैली गलत फेमियों को दूर करने में सी.ए.की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. वे व्यापारियों को इसके बारे में सबसे अच्छी तरह बता सकते हैं और उन्हें जीएसटीअपनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. उपरोक्त विचार केन्द्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जीएसटी पर दि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ( आयसीएआय )  के मार्गदर्शन में  संस्था की वसई शाखा द्वारा  आयोजित दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में व्यक्त किये. मीरारोड स्थित जीसीसी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 700 से ज्यादा सी.ए. व गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए  मेघवाल ने कहा की जीएसटी पर पहलीबार वे इतनी बड़ी कांफ्रेंस में शामिल हो रहे हैं जिसमे देशभर से सी. ए. उपस्थित थे.उन्होंने कहा आप लोग सभी को इसकेबारे में सारी  तकनीकी जानकारियों से व्यापारियों को  करायें.अधूरी जानकारी होने पर लोग जीएसटी के बारे में कुप्रचार करने लगते हैं. इसलिए पहले आप जीएसटी के बारे में अच्छी तरह से समझे और व्यापारियों को समझाए क्योंकि टैक्स से संबध

पूर्व संघचालक सेवाभावी गंगाधर गाडोदिया का निधन

चित्र
  दीपक आर जैन  भायंदर  मीरा भायंदर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले    पूर्व संघचालक व ग्राम पंचायत सदस्य  गंगाधर गाडोदिया का शुक्रवार  12 मई को निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे.श्री गाड़ोदिया  समय से बीमार थे. वे अपने पीछे भूरा परा परिवार छोड़ गए हैं. उनके पुत्र ओमप्रकाश गाड़ोदिया मनपा के नगरसेवक थे. शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं.उनकी अंतिम यात्रा में शहर के अनेक राजनीतिज्ञ,व्यापारी व समाज के लोग उपस्थित थे.  21 अप्रेल 1931 को नागौर जिला तहसील लाडनु के लेडी गांव में लादुराम सुजानमल गाडोदिया के घर पर गंगाधर गाडोदिया का जन्म हुआ इनका जीवन सामान्य बच्चों की तरह बीता.इनके पिता सेवाभावी थे.इनकी शिक्षा डी.जे.सी.एम. विद्यालय में हुई.लेडीगांव में पीपल के पेड के नीचे बैठकर पढाई करते थे. माता पिता व गुरुजन के संस्कारों से शिक्षा का क्रम युही चलता रहा उसी दौरान वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा से जुडे व प्रतिदिन शाखा में जाने लगे.आपके पूर्वज भाईंदर शहर में नमक का व्यवसाय करते थे. इन्होंने भी भाईंदर की तरफ अपना रुख किया और इस नगर में आकर बस गये. यह अग्रवाल स