संदेश

दिसंबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नये साल में दूसरों के लिए भी कुछ करे - गणि राजेन्द्रविजयजी

चित्र
दीपकआर.जैन / भायंदर   उत्साह,उमंग और हौसलों के बिना जीवन सूना है.मौजमस्ती याधमाल के लम्हे कभी कभी अच्छे हैं. जीवन में डरे नहीं बल्कि हौसला रखे और उड़े और उड़ान वहीँ तक सही हैं जबतक जमीन दिखाई दे रही हैं. मुश्किलों को दूर रखने के लिए अपने उद्देश्यों को कभी दरकिनार ना होने दे. इससे लाइफ में कभी हताशा नहीं आयेगी. चेहरा चमकाना और ड्राइंग रूम चमकाना ही अजेंडा नहीं होना चाहिए. नए साल के आगमन की बधाई मौखिक,ईमेल,एसएमएस या उपहारों के आदान प्रदान तक ही सीमित ना रह जाये बल्कि समूचा जीवन उत्सवमय बन जाए.  उपरोक्त विचार नववर्ष की पूर्व संध्या पर सुखी परिवार फाउंडेशन प्रणेता  गणि राजेन्द्रविजयजी म.सा ने व्यक्त किये. उन्होंने कहा की कहा की हर लम्म्हा आनद और उल्हास से सरोबार हो. यह तभी होगा जब किसी दूरगामी ध्येय को पाने की ठाने होंगे और उसे हासिल करने के लिए अनेक दुष्कर परिस्थितियों से संघर्ष और कष्ट उठाने के लिए तत्पर होंगे. इसके साथ ही हम दूसरों के लिये भी कुछ करने का हम संकल्प ले. धर्म ध्यान करने के लिए व्यक्ति का स्वस्थ होना जरूरी हैं. हमारे खानपान का सिस्टम बनायें तो खुद स्वस्थ रहेंगे और दू

चर्चा-विचारणा

चित्र
चर्चा-विचारणा  आजीवन गुरुप्रेमचरणोपासक प.पू. आ.श्री वि. कुलचंद्र सूरिजी (K.C.) म.सा.एवं पं.श्री महानंद विजयजी म.सा.आदि ठाणा श्री कलीकुंड तीर्थ पधारे. वहा प.पू.आचार्य श्री विजय रत्नसुंदर सूरीश्वरजी म.सा. को वंदन करते हुए एवं विवध विषयो पर चर्चा करते हुए पूज्यश्री.गुरुभगवंत 5/01/17को श्री शंखेश्वर महातीर्थ में प्रवेश होगा. 

लाइफ चेंजिंग सेमिनार जैसे कार्यक्रम से बहुत प्रेरित पारस जैन-ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश

चित्र
जीवन में लक्ष्य बनाकर चले तो सफलता कदम चुमेगी और यह तभी संभव हैं जब हम सही गुरु बनाये. सफल वही व्यक्ति हैं जो जीवन में आयी तकलीफों और संघर्ष करने से कभी डरे नहीं. जिस तरह जीवन में माता पिता जरूरी हैं उसी प्रकार गुरु का होना भी बहुत आवश्यक हैं. गुरु ही जीवन को सही दिशा की और ले जाना हैं. यह विचार मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री पारस जैन (वर्तमान में ऊर्जामंत्री) ने सेमिनार में व्यक्त किये थे. उन्होंने कहा की मनुष्य जीवन बड़ी मुश्किलों से मिलता हैं इसलिए इसे व्यर्थ ना जाने दे. में भी महाकाल की नगरी उज्जैन में बहुत छोटासा व्यापारी था.बहुत संघर्ष किया लेकिन लक्ष्य और माता-पिता गुरु के मार्गदर्शन में चला तो इस मुक्काम पर हूँ. यह सेमिनार देखकर बहुत ही प्रभावित हूँ और चाहता हूँ की ऐसे कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा आयोजित हूँ जिससे सकारात्मक ऊर्जा का बच्चों में संचार होगा और हम देश को श्रेष्ठ से श्रेष्ठ व्यक्तित्व दे सकेंगे. इस तरह के कार्यक्रम ने आज मेरे मुंबई कार्यक्रम को पूरी तरह सार्थक कर दिया हैं.मेरा प्रयास रहेगा की यह कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा हो. राधेश्याम मौर्य,दीपक आर.जैन और टीम को बहुत

वेलंकनी हाईस्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
वेलंकनी हाईस्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न भायंदर-शहर की प्रतिष्टित शिक्षण संस्था अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं भायंदर(वेस्ट) स्थित सुभाषचंद्र बोस मैदान पर संपन्न हुई जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही बेस्ट बॉय और बेस्ट गर्ल का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी रमेश बंबोरी ने किया. कार्यक्रम के मुख्या अतिथि नगरसेवक डॉ रमेश जैन व लायन डिस्ट्रिक्ट 323-A 3 के रीजन चेयरमैन लायन अतुल गोयल थे. अतिथि विशेष लायंस क्लब ऑफ़ मुम्बई मेट्रो की अध्यक्षा रेकी मास्टर श्रीमती संतोष गोयल व युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर.जैन थे. इस अवसर पर बोलते हुए डॉ जैन ने कहा की पढाई के साथ साथ खेल भी जरूरी हैं. संतोष गोयल ने कहा की स्कूलों में खेलते खेलते ही आगे चलकर देश का नाम रोशन करनेवाले खिलाड़ी मिलते हैं. खेल और पढाई दोनों में परिपूर्ण रहने के लिए सकारात्मकता की और ज्यादा ध्यान दे जिससे आप हमेशा विकास की और अग्रसर रहेंगे और असफलता कोसो दूर रहेगी. प्रतियोगिता में बेस्ट बॉय अभिषेक सहानी,बेस्ट गर्ल साक्षी पाल,बेस्ट मार्चपास्ट रेड हाउस व

भगवान महावीरस्वामी की जन्मभूमि का होगा विकास :पासवान

चित्र
महावीर की शिक्षाओं से ही उन्नति संभव : पासवान ( दीपक आर.जैन)    मुंबई- सांसद  चिराग पासवान ने कहा कि भगवान महावीर ने हमें अहिंसा, सहअस्तित्व एवं शांति का संदेश दिया और वर्तमान में उनकी परम्परा के संतजन उन्हीं के सिद्धांतों एवं जीवनशैली को जन-जन में सम्प्रेषित कर रहे हैं। राष्ट्र महावीर के बताए मार्ग पर चलकर ही वास्तविक उन्नति कर सकता है।  श्री पासवान ने सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजयजी की उपस्थिति  में उक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए सौभाग्य की बात है उस भूमि पर महावीर जैसे महापुरुष अवतरित हुए. मेरे लिए यह और भी अधिक सौभाग्य की बात है कि मैं उनकी जन्मकल्याणक भूमि से लोकसभा में प्रतिनिधित्व करता हूं.मेरे संसदीय क्षेत्र के लछवाड़ एवं क्षत्रियकुण्ड में कुछ ऐसी योजनाएं प्रारंभ हो जिससे समुची दुनिया इस पवित्र भूमि के प्रति आकर्षित हो। इसके लिए उन्होंने समग्र जैन समाज से सहयोग की अपेक्षा की. श्री पासवान ने गणि राजेन्द्र विजय के नेतृत्व में संचालित शिक्षा, सेवा एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों की सराहना करते हुए बिहार में भी ऐसी योजनाएं शुरू करन

अधूरा छोड़ा गटर का निर्माण मनपा ने किया भुगतान

चित्र
अधूरा छोड़ा गटर का निर्माण  मनपा ने किया भुगतान  भायंदर-भायंदर(पश्चिम)के राई गांव में वालचंद [पैलेस के निकट गटर का निर्माण कार्य ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया हैं इसके बावजूद निर्माण करनेवाली ठेका कंपनी मेसर्स गुरूजी इंफ्रा स्ट्रक्चर प्रवते लिमिटेड को करीब सोलह लाख रुपये के भुगतान का मामला प्रकाश में आया हैं. इस संबंध में मनपा अधिकारी दीपक खाम्वित व सतीश तांडेल को कईबार बताया गया  लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया.  इस संबंध में आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील पिल्लई ने मीरा-भायंदर मनपा से जानकारी मांगी थी जिसके जवाब में मनपा ने कहा है कि वालचंद पैलेस के पास का ठेका मैसर्स गुरूजी इंफ़्रा स्त्रुच्युरे को 21 लाख 45 हजार 900 रुपये में 29 नवंबर,2015 को दिया गया था और यह निर्माण कार्य 28 दिसंबर 2015 तक पूरा करना था परन्तु ठेका कंपनी ने गटर का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया था. इसके बावजूद मनपा ने निर्माण कार्य का 75 फीसदी जो लगभग सोलह लाख रुपये भुगतान कर दिया था. ठेका 28 अगस्त 2016 तक बढ़ाया गया लेकिन काम को अभी तक पूरा नहीं किया गया हैं.  गटर का निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से आसपास गंदा पानी जम

गुजरात के चुनाव एवं आदिवासी समस्याएं-: रामसिंह राठवा :-

चित्र
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल सक्रिय हो गये हैं। ये चुनाव जहां भारतीय जनता पार्टी के लिए एक चुनौती बनते जा रहे हैं वहीं दूसरों दलों को भाजपा को हराने की सकारात्मक संभावनाएं दिखाई दे रही है। पिछले तीन चुनावों से शानदार जीत का सेहरा बांधने वाली भाजपा के लिए आखिर ये चुनाव चुनौती क्यों बन रहे हैं? एक अहम प्रश्न है जिसका उत्तर तलाशना जरूरी है। इस बार गुजरात के इन चुनावों में आदिवासी लोगों की महत्वपूर्ण एवं निर्णायक भूमिका हो सकती है। मैं पिछले चार चुनावों से गुजरात के बड़ौदा एवं छोटा उदयपुर से जुड़े आदिवासी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करता रहा हूं। आगामी चुनाव की पृष्ठभूमि में मैं आदिवासी समस्याओं और उनके समाधान में सकारात्मक वातावरण को निर्मित करने की आवश्यकता महसूस करता हूं। आजादी के सात दशक बाद भी गुजरात के आदिवासी उपेक्षित, शोषित और पीड़ित नजर आते हैं। राजनीतिक पार्टियाँ और नेता आदिवासियों के उत्थान की बात करते हैं, लेकिन उस पर अमल नहीं करते। आज इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार एवं विकास का जो वातावरण निर्मित होना चाहिए, वैसा नहीं हो पा रहा है, इ

रेलवे पुलिस के लिए चिकित्सा शिविर संपन्न

चित्र
भायंदर -गवरमेंट रेलवे पुलिस(जीआरपी) क्राइम ब्रांच वसई यूनिट नंबर 07,युथ फोरम व सोशल आर्गेनाईजेशन अपॉन लाइफ (सोल) की और से दत्त जयंती के अवसर पर पुलिस निरीक्षक संतोष धनवटे के मार्गदर्शन में अधिकारियों एवं रेल यात्रियों के लिए  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 70 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए. भायंदर रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में नगरसेवक रोहिदास पाटिल,सौल के संस्थापक लायन राधेश सिंघानिया मुख्य अतिथि थे. महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव पोरवाल विशेष आमंत्रित थे. शिविर को सफल बनाने में राजाराम नंदगवे,प्रकाश सालुंखे,दत्तात्रय पाटिल,विलास पाटिल,सुदर्शन देशमुख,दीपक शिंदे,लक्ष्मण कुंटे,तुषार मरचण्डे,विजय महस्के,श्रीमती कीर्ति हरयाण, जंगम आदि ने मेहनत की. संचालन दीपक आर जैन ने किया. संस्था नगरसेविका प्रतिभा पाटिल व भायंदर वेस्ट मंडल अध्यक्षा निर्मला माखीजा की और से रविवार 18 दिसंबर,को सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक भायंदर (वेस्ट)शिवसेना गली में कैंप लगाया गया हैं.शिविर में इसीजी,डायबिटीज जांच,ब्लड प्रेशर ,जनरल चेकअप वॉकहार्ड हॉस्पिटल द्वारा किया जायेगा