गच्छाधिपति पुण्यपाल सूरीश्वरजी का चातुर्मास नासिक में
आत्मोत्थान चातुर्मास में होंगे अनेक आयोजन नासिक :- श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान के सानिध्य में व तपागच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय रामचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा., आचार्य श्री यशोदेव सूरीश्वरजी म.सा,आचार्य विजय महोदय सूरीश्वरजी म.सा. समता निधि आचार्य मित्रानंद सूरीश्वरजी म.सा,आचार्य श्री महाबल सूरीश्वरजी म.सा.की दिव्य कृपा आशीर्वाद गच्छ स्थविर आचार्य ललितशेखर सूरीश्वरजी के आशीर्वाद से नासिक संघोपकारी, गच्छाधिपति,आचार्य श्री पुण्यपाल सूरीश्वरजी का चातुर्मास नासिक में हर्षोल्लास से चल रहा हैं।गुरुदेव का प्रथम चातुर्मास होने से लोगों में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं। श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन तपागच्छ संघ के तत्वावधान में आचार्य विजय भूषण सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य विजय वज्रभूषण सूरीश्वरजी म.सा.आदि शताधिक साधु साध्वियों का प्रवेश हुआ। बहनों को आराधना हेतु साध्वी जयाश्रीजी, हँसकीर्ति श्रीजी, चंद्रमाला श्रीजी, तरुलता श्रीजी, साध्वी चन्द्रमाला श्रीजी म.सा. श्री मुक्तिरत्नश्रीजी म.सा.साध्वी तत्त्वदर्शिता श्रीजी,साध्वी दर्शनश्रीजी म.सा.,साध्वी पियुषरेखा श्रीजी, जिनधर्माश्रीजी म.सा आदि ठाणा...