संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गच्छाधिपति पुण्यपाल सूरीश्वरजी का चातुर्मास नासिक में

चित्र
आत्मोत्थान चातुर्मास में होंगे अनेक आयोजन नासिक :- श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान के सानिध्य में व तपागच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय रामचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा., आचार्य श्री यशोदेव सूरीश्वरजी म.सा,आचार्य विजय महोदय सूरीश्वरजी म.सा. समता निधि आचार्य मित्रानंद सूरीश्वरजी म.सा,आचार्य श्री महाबल सूरीश्वरजी म.सा.की दिव्य कृपा आशीर्वाद गच्छ स्थविर आचार्य ललितशेखर सूरीश्वरजी के आशीर्वाद से नासिक संघोपकारी, गच्छाधिपति,आचार्य श्री पुण्यपाल सूरीश्वरजी का चातुर्मास नासिक में हर्षोल्लास से चल रहा हैं।गुरुदेव का प्रथम चातुर्मास होने से लोगों में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं। श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन तपागच्छ संघ के तत्वावधान में आचार्य विजय भूषण सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य विजय वज्रभूषण सूरीश्वरजी म.सा.आदि शताधिक साधु साध्वियों का प्रवेश हुआ। बहनों को आराधना हेतु साध्वी जयाश्रीजी, हँसकीर्ति श्रीजी, चंद्रमाला श्रीजी, तरुलता श्रीजी, साध्वी चन्द्रमाला श्रीजी म.सा. श्री मुक्तिरत्नश्रीजी म.सा.साध्वी तत्त्वदर्शिता श्रीजी,साध्वी दर्शनश्रीजी म.सा.,साध्वी पियुषरेखा श्रीजी, जिनधर्माश्रीजी म.सा आदि ठाणा...

महामहिम का मुकुट ओमप्रकाश माथुर के माथे पर

चित्र
....मगर अब क्यूं जब बीजेपी को ऐसे नेताओं की जरूरत है? ओ म प्रकाश माथुर अच्छे घुड़सवार हैं, जी हां… घुडसवारी का शौकीन होना ही उनको संघ में ले आया। लगभग 5 दशक से सियासत के घोड़े दौड़ाने वाले और दौड़ते घोड़ों की लगाम अपने कब्जे में रखने वाले माथुर अब बीजेपी की सांगठनिक सियासत से निकलकर सिक्किम की गवर्नरी करेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय से उनके लिए आदेश जारी हो गया है और पार्टी में बधाईयों का दौर जारी है। वैसे, इसे माथुर की सक्रिय राजनीति से सम्माजनक विदायी माना जा रहा है, तो यह भी माना जा रहा है कि एक तरह से यह उनका प्रमोशन नहीं पदावनति है। लेकिन माथुर की राजनीति को देखें, तो वे संगठन के सिपाही के तौर पर मशहूर रहे हैं, और नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने में उन जैसा नेता राजस्थान की राजनीति में भैरोंसिंह शेखावत और अशोक गहलोत के अलावा और कोई दूसरा तो नहीं दिखा। वैसे माथुर का राजनीतिक कद इसी से नापा जा सकता है कि जब जब उनका जिक्र होता है, तो मुख्यमंत्री के स्तर से नीचे नहीं होता, यही उनकी सियासत का अब तक का हासिल है। माथुर के जीवन की सबसे खास बात यही है कि वेजातियों के जंजाल में उलझे  राजस्थान की उस ...

आओ जाने सफलता के रहस्यों पर प्रवचन श्रेणी

चित्र
बावन जिनालय में सुबह व रात्रि प्रवचन शुरू भायंदर :- अगर आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के शास्त्रीय रहस्यों को जानना चाहते हैं तथा अपने जीवन में आने वाले विहतों से छुटकारा प्राप्त करने की कला सीखना चाहते है तो इस पर विशिष्ट प्रवचन श्रेणी नियमित रूप से शुरू की गई है। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ,भायंदर (वेस्ट) में चातुर्मास हेतु बिराजमान आचार्य श्री रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न पंन्यास श्री हीररत्न विजयजी म.सा.अलग अलग विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन करेंगे।प्रवचन धर्म आराधना भवन में 29 जुलाई से 31 अगस्त तक सुबह 7 से 8 बजे तक होगा। संघ में पंन्यास श्री चारित्ररत्न विजयजी म.सा.के 45 आगम पर सुबह में प्रवचन तथा पुरषों के लिए रात्रि में 9 से 10 बजे तक प्रवचन श्रेणी शुरू की गई है।इसमें गुरुदेव द्वारा प्रश्नों का समाधान भी किया जाता हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के समाचार प्राप्त करने हेतु नीचे की लिंक के साथ अवश्य जुड़े।   लिंक- https://whatsapp.com/channel/0029VajQYsO3AzNaXMkD791i

धर्म आराधना का महापर्व है चातुर्मास :- धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी

चित्र
शिरोमणि संघ श्री आत्मानंद जैन सभा (रजि.) का आयोजन लुधियाना :- पंजाब केसरी गुरु - आत्म - वल्लभ - समुद्र - इन्द्रदिन्न - रत्नाकर सूरीश्वरजी के क्रमिक पट्टधर गच्छाधिपति श्रुतभास्कर, सरस्वती उपासक, आत्म कुल दिवाकर, जैनाचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म.सा. आदि ठाणा 5 एवं  पूज्य माताजी  साध्वी श्री अमित गुणा श्रीजी,साध्वी श्री पियूषपूर्णा श्रीजी आदि ठाणा 6 का चातुर्मास प्रवेश लुधियाना में संपन्न हुआ। पंजाब के शिरोमणी संघ लुधियाना के तत्वावधान में श्री आत्मानंद जैन सभा लुधियाना के प्रधान राकेश जैन नारोवाल, महामंत्री राजेश जैन लिगा, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण जैन एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के साथ समस्त श्रीसंघ के सभी श्रावक श्राविकाओं ने विभिन्न झांकियों की प्रस्तुति पेश की जिसमें श्री आत्म वल्लभ विद्या पीठ के विद्यार्थी, एस.ए.एन. जैन स्कूल का बैंड, जंडियाला से डांडिया, अंबाला से गिद्दा आदि विशेष आकर्षण रहा। गुरुदेवों का मंगल प्रवेश विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री शांतिनाथ जैन मंदिर में परमात्मा के दर्शन वंदन करते हुए किंग पैलेस में धर्म सभा में परिवर्तित हुआ। मार्ग में गुरुदेव ...

द यूपी फाइल्स खोलेगी माफियाओं की पोल

चित्र
ओस्तवाल बिल्डर्स अब फिल्म निर्माण में  भ वन निर्माण के क्षेत्र में नाम कमा चुके ओस्तवाल बिल्डर्स ने अब फिल्म निर्माण में हाथ आजमाया है। उनकी फिल्म 'द यूपी फाइल्स' का ट्रेलर इस समय सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि इस फिल्म में यूपी के माफियाराज पर मुख्य रूप से फोकस किया गया है। अभिनेता मनोज जोशी इस फिल्म में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए उमराव सिंह ओस्तवाल ने बताया कि उनकी इस फिल्म में दर्शाया गया है कि अगर लोग चाहे तो समाज की इस गंदगी को दूर किया जा सकता है और एक अच्छा समाज तथा श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सकता है।  मनोज जोशी और मंजरी फडणवीस अभिनीत ये फिल्म 26 जुलाई को देशभर के 150 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। नीरज सहाय द्वारा निर्देशित यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं पर प्रकाश डालती है। फिल्म के ट्रेलर में यूपी के गुंडाराज से लेकर रेप केस पर लिए गए एक्शन को शानदार तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म में मंजरी फडणवीस एक स्ट्रांग पुलिसवाली की भूमिका में हैं। इसके अलावा अवतार ...

आरडीबी जीतो मेट्रीमोनियल कार्यक्रम 4 अगस्त को

चित्र
अलग अलग शहरों में हों रहे आयोजन मुंबई :- जीतो (JITO) हैदराबाद चैप्टर और TNAPTS ज़ोन का मेट्रीमोनियल कार्यक्रम रविवार 4 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया है। इस रिश्ते बनाओ कार्यक्रम में 22 वर्ष और उससे अधिक आयु के अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।दूसरा कार्यक्रम रिश्ते जीतो जुहू चैप्टर और मुंबई जोन मेट्रीमोनियल कार्यक्रम रविवार, 25 अगस्त 2024 को होगा जिसकी पात्रता 40 वर्ष तक, अविवाहित उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।साथ ही गुजरात के सूरत शहर में वैवाहिक कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा कॉन्क्लेव में JITO सूरत चैप्टर की ओर से 24 से 26 अगस्त 2024 तक होगा जिसके लिए पात्रता 36 वर्ष तक की आयु वाले अविवाहित, विधवा और तलाकशुदा उम्मीदवार सभी के लिए खुला हैं। अधिक जानकारी के लिए हमें यहां लिखें matrimony@ jito.org 022-42877727 या www.jitomatrimony. in पर विस्तार से देखे।अधिक जानकारी के लिए सुषमा कांकरिया प्रभारी निदेशक, प्रवीण धोका अध्यक्ष,शशिकला कटारिया,दीपक सुराणा उपाध्यक्ष, नीरू मेहता महासचिव से संपर्क करें।

आचार्य श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी की गुणानुवाद सभा

चित्र
त्रिदिवसीय कार्यक्रम 26 जुलाई से भायंदर :- परम पूज्य 451 दीक्षा दानेश्वरी सुरि प्रेमलब्धप्रसाद आचार्य श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी महाराजा की चौथी वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर त्रिदिवसीय गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया है। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ के तत्वावधान में 26 से 28 जुलाई तक धर्म आराधना भवन, भायंदर (वेस्ट) में परम पूज्य आचार्य श्री संयमरत्न सूरीश्वरजी म.सा.पंन्यास प्रवर श्री हीररत्न विजयजी,पंन्यास प्रवर श्री चारित्ररत्न विजयजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में सुबह 9 बजे से होंगे। चारित्ररत्नजी ने बताया कि इस अवसर पर सभी संघों में बिराजमान साधु - साध्वीजी भगवंतों को आमंत्रित किया गया है।28 जुलाई को सामुहिक आयंबिल तप की आराधना होगी।ज्ञात हो 1932 में राजस्थान के पारली, जिला जालौर में हुआ था. दीक्षा दानेश्वरी आचार्य सांसारिक नाम गणेशमल हीराचंद था। उनके पिता हीराचंद जेरूपभाई और माता माता मनुबाई हीराचंद थीं। विक्रम संवत 1989, पोष सुद 4, ई. सन 1932 में पादरली, जिला जालोर, राजस्थान में उनका जन्म हुआ था। उन्होंने विक्रम संवत 2010, महा सुद 4, ई. सन 1954 में मुंबई में आ...

मां लक्ष्मी देवी की कृपा प्राप्त करनी है❓

चित्र
गुरुवार को भायंदर में प्रवचन भायंदर :- अगर आप जानना चाहते हैं कि व्यापार तथा जॉब में सुबह से लेकर शाम तक किन किन बातों का ध्यान रखने से आपके व्यापार तथा जॉब की तरक्की में आने वाले विघ्नों से छुटकारा मिल सकता है तथा लक्ष्मी देवी की कृपा उतरने लगते है.....❓ श्री भायंदर बावन जिनालय जैन संघ के तत्वावधान में मां लक्ष्मी देवी संबंधित शास्त्रीय उपाय जानने हेतु विशेष प्रवचन भायंदर(वेस्ट) स्थित बावन जिनालय के धर्म आराधना भवन में गुरुवार 25 जुलाई को सुबह 7 से 8 बजे तक विशेष प्रवचन का आयोजन किया गया है।इस विषय पर आचार्य श्री रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य पंन्यास प्रवर श्री हीररत्न विजयजी म.सा.विस्तार से मार्गदर्शन करेंगे। भविष्य में भी इस प्रकार के समाचार प्राप्त करते हेतु नीचे की लिंक के साथ अवश्य जुड़े...  https://whatsapp.com/channel/0029VajQYsO3AzNaXMkD791i

श्री भाईंदर स्टेनलेस स्टील मैंन्युफैक्चर्स एन्ड ट्रेडर्स एशोसिएशन के चुनाव सम्पन्न

चित्र
राजेंद्र मित्तल पुनः चैयरमेन नियुक्त, हितेन गड़ा अध्यक्ष भायंदर :- मीरा भाईंदर के स्टील उद्योग क़ो बढ़वा देने एवं व्यापारियों के हितो की रक्षा करने वाली श्री भाईंदर स्टेनलेस स्टील मैंन्युफैक्चर्स एन्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव में उद्धोगपति व समाजसेवी राजेंद्र मित्तल को पुनःसर्वसम्मति से चैयरमेन नियुक्त किया गया है। एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों में वाइस चेयरमैन हंसु कुमार पाण्डेय,अध्यक्ष हितेन गडा,उपाध्यक्ष प्रवीण संघवी,भोपसिँह राजपूत, सचिव सुभाष शाह सह सचिव हेमचंद करानी,नितिन शाह,कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल,सह कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल,कार्यकारिणी मे योगेश शाह,नरेंद्र मोदी,बृजेश संघवी,जसवंत लाल शाह,नरेश मेहता, जयेश दोषी, सुरेश जैन, विक्रम सिँह राठौड़,अरविंद जैन,हिरेन शाह, धवल शाह, अमित नागड़ा,जयेश छेड़ा, बजरंग अग्रवाल,राजेंद्र चौधरी का समावेश है। चुनाव अधिकारी धीरज बरैया थे। निर्वाचित पदाधिकारियों को विधायक गीता जैन,पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन,अतुल गोयल सहित व्यापरियो ने बधाई दी है।

वॉरेन बफे के निवेश मंत्र से सुरक्षित भविष्य

चित्र
  भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बना सकते हैं निवेश गुरु :- भरतकुमार सोलंकी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर, हमारे जीवन के आर्थिक गुरु वॉरेन बफे के निवेश मंत्रों पर एक विशेष प्रकाश डालते हुए, हम आपके लिए लाए हैं कुछ महत्वपूर्ण सुझाव। इन सुझावों को अपनाकर आप अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बना सकते हैं। वॉरेन बफे के निवेश मंत्र: 1. बचत की आदत डालें:    वॉरेन बफे का मानना है कि किसी भी निवेशक के लिए सबसे पहले बचत की आदत डालना आवश्यक है। उदाहरण के तौर पर, यदि आपकी मासिक आय 10,000 रुपए है, तो आपको कम से कम 2,000 रुपए बचाकर निवेश करना चाहिए। इस तरह अपनी आय का कम से कम 20 प्रतिशत बचत में डालें।  2. विविध निवेश करें:    अपने निवेश को एक ही जगह न लगाकर, विभिन्न जगहों पर फैलाएं। शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म गोल्स के हिसाब से विभिन्न योजनाएँ शामिल करें। बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए थोड़ा जोखिम लेना भी जरूरी है, लेकिन उतना ही जोखिम लें जितना आप सहन कर सकते हैं। 3. जानकारी प्राप्त करें:    बाजार में पैसा लगाने से पहले खुद जानकारी प्राप्त कर...

पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी :- गबॉर हरस्पताकी

चित्र
ओलंपिक कराटे ब्रोंज मेडल विजेता ने दिए विद्दार्थियों को टिप्स भायंदर :- खेल का महत्व व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में बहुत बड़ा होता है। खेल न केवल स्वस्थ रहने में मदद करता है बल्कि उसकी मानसिक स्थिति भी सुधारता है। यह टीम वर्क, संयम और परिश्रम की प्रेरणा भी देता है।आज हर वर्ग को कराटे सीखना चाहिए। उपरोक्त विचार टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के 75 किग्रा कुमाइट कराटे में कांस्य पदक जीतनेवाले खिलाड़ी गबॉर हरस्पतकी ने भायंदर(वेस्ट) में अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के विद्दार्थियों से बात करते हुए कही।ज्ञात हो इस खेल को पहली बार ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल किया गया था।वे पांच दिवसीय मुंबई यात्रा पर हैं। हरस्पतकी ने कहा कि आज खेल को भी कैरियर के रूप में चुना जा सकता हैं।उन्होंने कहा कि खेल का महत्व न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए होता है, बल्कि यह समाज में एकता, सहयोग और समरसता को बढ़ावा देता है। खेल खेलने से व्यक्ति में आत्मविश्वास और सामर्थ्य का विकास होता है और उसके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है।इस अवसर पर स्कूल के ट्रस्टी विवेक सतसंगी ने...

मीरा रोड में साकार हुई पंढरपुर मंदिर की प्रतिकृति

चित्र
23 जुलाई तक अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन भायंदर :- महाराष्ट्र की विश्व प्रसिद्ध पंढरपुर वारी (यात्रा) शुरू हो गई है. आषाढी एकादशी के दिन श्री क्षेत्र पंढरपुर में प्रभु श्री हरि विठ्ठल और मां रुक्मिणी के दर्शन के दौरान पुंडलिक वरदे हरि विठ्ठल श्री ज्ञानदेव तुकाराम पंढरीनाथ महाराज की जयकारों के साथ पूरा महाराष्ट्र गुंज उठेगा. किंतु अन्य शहरों के लोग उस दिन पंढरपुर तीर्थ नहीं पहुंच पाते और हरि दर्शन की इच्छा किसी ना किसी कारणों से पूर्ण नहीं हो पाती. इन्हीं बातों को जेहन में रखते हुए भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने पंढरपुर के प्रसिद्ध तीर्थ श्रीहरि विठ्ठल पांडुरंग के मंदिर की हूबहू 65 फीट ऊंची प्रतिकृति मीरा रोड के सेंट्रल पार्क (एस. के. स्टोन) में बनवाई है. मेहता ने बताया कि जैसी मेरी इच्छा होती है, उसी तरह अनेक भक्तों की भी इच्छा  होती है।आषाढी एकादशी के दिन श्री हरि चरणों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो, प्रतिदिन महा भंडारे का आयोजन 17 से 23 जुलाई तक अखंड हरिनाम संकीर्तन और प्रतिदिन महा भंडारे का आयोजन किया गया है।मेहता ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि श्रीहरि पांडुरं...

श्री वर्धमान जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय का कार्यक्रम संपन्न

चित्र
  110 वां स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित ओसियां :- श्री वर्धमान जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, ओसियां का 110 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान का भी आयोजन किया गया।विद्यालय के अनेक पूर्व विद्द्यार्थी प्रशासकीय सेवा में चुने गए हैं। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा सुथार समाज हितकारी ट्रस्ट, ओसियां के अध्यक्ष अमराराम सुथार, विशिष्ट अतिथि भोमाराम चौधरी पूर्व प्रधान, भगवानदास राठी पूर्व सरंपच,गोपालसिंह राजपुरोहित समाजसेवी, ओसियां जैन संस्था ट्रस्टी सोनराज वैद, बाबुलाल टाटिया प्रधानाचार्य,ओमसिंह राजपुरोहित थे। ट्रस्टी वैद ने संस्था की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की गतिविधियो के बारे मे बताते हुए कहा कि शिक्षा से वंचित एवं सीमित संसाधनो मे जीवन यापन करने वाले ग्रामीण समाज को उतम शिक्षा प्राप्त हो इसी उद्देश्य को लेकर संस्था द्वारा विद्यालय की स्थापना की जो वर्तमान शिक्षा के क्षेत्र मे नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मुख्य अतिथि सुथार ने विद्यार्थियों को संस्कारवान एवं संयमित जीवनशैली के साथ उतम शिक्षा से विश्व पटल पर अपना स्...

डॉ. राजेंद्र अग्रवाल रोटरी के प्रतिष्ठित “सर्विस अबव सेल्फ अवार्ड” से सम्मानित

चित्र
दुनिया के चुनिंदा 150 रोटेरियन को ही दिया जाता है मुंबई :-  वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. राजेंद्र अग्रवाल को रोटरी इंटरनेशनल के अत्यंत प्रतिष्ठित “सर्विस अबव सेल्फ अवार्ड”से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें संगठन व्दारा आयोजित “शुक्रिया समारोह”में रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3141 के गवर्नर अरुण भार्गव, नितिन मंगलदास व राजन दुआ के हाथों प्रदान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यह अवार्ड सिर्फ उन चुनिंदा 150 रोटेरियन को ही दिया जाता है जो स्वेच्छा से जरूरतमंदों के सेवा कार्य में अपनी प्रतिभा व समय समर्पित करते हैं।  पेशे से नेचरोपैथी चिकित्सक डॉ. अग्रवाल रोटरी डिस्ट्रिक्ट- 3141 के गवर्नर रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान से लेकर अब तक उन्होंने हजारों गरीब, जरूरतमंद, आदिवासी बच्चों की हार्ट सर्जरी कराकर जान बचाई है। इसके अलावा आदिवासी बहुल पालघर जिले के विविध क्षेत्रों में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं दूर करने के लिये,उन्हें साइकिलें, वाटरव्हील सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का भी समय समय पर वितरण किया। जनसेवा के कार्यों में उनकी यह सक्रियता व निरंतरता अब भी उसी तरह बरकरार है। इसके लिए उन्हें कई...

आध्यात्मिक साधनाओं से व्यक्तित्व विकास व परिवर्तन के लिए चातुर्मास का विशेष महत्व है।

चित्र
आध्यात्मिक साधनाओं से व्यक्तित्व विकस व परिवर्तन के लिए चातुर्मास का विशेष महत्व है। जै न समाज में चातुर्मास 20 जुलाई से प्रारंभ होगा। इस दौरान जैन साधु-साध्वी चार माह तक एक ही स्थान पर निवास कर आत्मसाधना करेंगे और करवाएंगे। प्रवचनों और त्याग-तपस्याओं का वातावरण बनेगा। जैन संतों के लिए यह आगमिक विधान है कि वे चातुर्मास काल में चार कोस अर्थात् शहर के प्राचीन चुंगी नाका की सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे से बाहर नहीं जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पक्खी पर्व होने के कारण चातुर्मास का शुभारंभ 20 जुलाई से है। श्रमण डॉ पुष्पेंद्र ने बताया कि चातुर्मास के दौरान संस्कार, संस्कृति, सदाचार और संयम पालन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। श्रद्धालुओं एवं अनुयायियों को व्रत नियमों पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है। चातुर्मास की उपयोगिता इसलिए अहम है कि इस दौरान संत लोगों को नियमित प्रवचन और प्रेरणा देते हैं। इतिहासविज्ञ डॉ. दिलीप धींग ने बताया कि विभिन्न आध्यात्मिक साधनाओं से व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक परिवर्तन की दृष्टि से चातुर्मास का विशेष महत्व है। चातुर्मास में जैन समाज में आश्चर्यजनक तपस्याएं की जा...

परमधाम साधना संकुल में राष्ट्रसंत श्री नम्रमुनि का चातुर्मास मंगल प्रवेश

चित्र
अनेक कार्यक्रमों का होगा आयोजन मुंबई :-  शहरी गतिविधियों से दूर बहती भातसा नदी के तट पर, परमधाम साधना परिसर के परिसर में मन शांत - स्थिर और पवित्र होता है, आत्मधारा पर राजसी प्राणियों की संवेदनाओं को जागृत करके, उन्हें जागृत करके प्रतिक्रिया देने के लिए चातुर्मास के अवसर पर गौरवशाली प्राणियों की आत्माओं की संवेदनशीलता 21 जुलाई 2024 रविवार को आयोजित होगी. राष्ट्रसंत परम गुरुदेव आदि 6 संतों एवं पूज्य श्री प्रबोधिबाई महासतीजी आदि 30 महासतीजी का चातुर्मास मंगल प्रवेश   रविवार 21 जुलाई को सुबह 08:30 बजे देशी-विदेशी संघों, संगठनों की उपस्थिति में चातुर्मास अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।  संघ श्रेष्ठीवर्य,प्रमुख देश विदेश से हजारों गुरुभक्त गुरुदेव के चरणों में अपनी आस्था एवं श्रद्धा अर्पित कर समवेग गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाएंगे।गुरु भगवंत के सान्निध्य में भवभव का कल्याण करने वाले संपूर्ण चातुर्मास का मातुश्री कंचनबेन रमणिकलाल सेठ परिवार ने गुरु भक्तों को पधारने के लिए आमंत्रित किया है। चातुर्मास स्थल :-  परमधाम साधना परिसर एवं संवेग चातुर्मास परधाम साधना संकुल-...

मुनिराज निपुणरत्न विजयजी म.सा का अविस्मरणीय एवं भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश

चित्र
जापान के 63 गुरु भक्तो सहित 7000 से अधिक भाई बहनों की रही उपस्थिती    अहमदाबाद :- श्रीसौधर्म बृहत्तपोगच्छीय गुरुदेव श्री विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य एवं गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज ओर आचार्य श्री विजय जयरत्न सूरीश्वरजी महाराज के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री निपुणरत्न विजयजी म.सा आदि ठाणा का राजनगर अहमदाबाद में  अविस्मरणीय प्रवेश हुआ।  श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय जैन श्वेताम्बर त्रिस्तुतिक संघ अहमदाबाद थराद तीर्थ के तत्वावधान में हुए प्रवेश में उपकारी गुरु भगवंतो के फोटो के साथ प्रमुख मार्गों से चातुर्मास स्थल पहुंची।इस अवसर पर विधायक कौशीक शाह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शोभायात्रा की अगवानी की। निश्रा प्रदाता गुरु भगवंतो का शोभायात्रा में प्रथम सामैया के लाभार्थी देसाई रमेशभाई किर्तीलाल परिवार ने सामैया किया उसके बाद स्थानिक त्रिस्तुतिक श्रीसंघ की 900 से अधिक बहनों ने शीर पर कलश धारण कर मंगल गीत गान करते हुए सामैया किया, शोभायात्रा के प्रारंभ में ही बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही जो शोभायात्रा के नगर प्रमुख मार्ग पर...

गाय के नाम पर राजनीति ना करें

चित्र
राष्ट्र संत कमलमुनि का चातुर्मास भायंदर में भायंदर :- हर किसी के लिए पहले देश फिर बाकी चीजें होनी चाहिए, क्योंकि देश है तो हम है, और देश ही नही होगा तो किसी का क्या मतलब होगा।गाय के नाम पर कोई भी राजनीति ना करें,बल्कि उसके लिए भी मत्स्य मंत्रालय की तरह गौ मंत्रालय का भी गठन किया जाना चाहिए।सरकार को दोहरी नीति पर काम नही कर एक ही नीति पर काम करना चाहिए। उपरोक्त विचार चातुर्मास हेतु भायंदर आएं राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि जीवन प्रकर्ति पर निर्भर हैं।जिस तरह पर्यावरण का कत्ल करने पर सजा है तो प्राणियों को मारने पर क्यों नहीं।जिस तरह गौमाता को लेकर अन्य भाजपा की सरकारों ने जो नियम बनाये हैं वे सभी नियम अन्य भाजपा सरकारों ने भी अपने राज्य में लागू करने चाहिए।उन्होंने कहा कि देश के सभी संत अगर एक एक गांव भी गोद ले ले तो इस समाज से बुराई का अंत निश्चित हैं। कमलेश मुनि ने कहा कि लोगों को न्याय व्यवस्था,प्रशासन और पत्रकारों पर आज भी विश्वास हैं,और अपनी समस्या के हल हेतु उम्मीद की नजरों से देखते हैं।उन्होंने भड़काउ भाषण देनेवालों की कड़े शब्दों में निंदा की।उन्होंने कह...

रविंद्र विजयजी का चातुर्मास विल्लीपुरम् में

चित्र
14 जुलाई को हुआ भव्य प्रवेश विल्लीपुरम :- श्री संभवनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, विल्लीपुरम् के तत्वावधान में पंजाब केसरी श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती, ओजस्वी प्रवक्ता,मुनिवर श्री रविन्द्र विजयजी म.सा.का चातुर्मास प्रवेश विल्लीपुरम में हर्षोल्लास के साथ हुआ। श्री संभवनाथ जैन भवन में गुरुदेव के साथ बालमुनि श्री महेन्द्र विजयजी म.सा. आदि ठाणा का भी प्रवेश हुआ।आषाढ़ सुदि आठम को सुबह सामैया व नगर प्रवेश, प्रवचन व महामांगलिक संपन्न हुआ।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है।श्री संभवनाथ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ ने चातुर्मास में दर्शन, वंदन का लाभ लेने की अपील की है।अधिक जानकारी के लिए राजेंद्र नाहर,चैनराज तलेड़ा अथवा दीपक चोपड़ा से संपर्क करें। चातुर्मास स्थल  श्री संभवनाथ जैन भवन, 57, पेरुमाल कोयल स्ट्रीट, विल्लीपुरम् 605 062.

भगवानदास सुगंधी को मानद डॉक्टरेट

चित्र
आईडब्ल्यूआर फाउंडेशन द्वारा प्रदान पुना :- प्रतिष्ठित संस्थान आईडब्ल्यूआर फाउंडेशन की और से समाजसेवी व व्यवसायी भगवानदास सुगंधी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है।उन्हें यह सम्मान आध्यात्मिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रदान की गईं हैं। फाउंडेशन ने कहा कि हर उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है, जो लोग इसे हासिल करते हैं वे वही होते हैं जो असंभव को संभव बना देते हैं।उनकी रिकॉर्ड उपलब्धि, आध्यात्मिकता के प्रति समर्पण और उत्कृष्ट उत्कृष्टता के लिए 12 जुलाई 2024 को आध्यात्मिकता/मंत्र लेखन श्रेणी में मानद डॉक्टरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।ज्ञात हो 85 वर्षीय दर्डा ने हाल ही में 15 घंटे तक नवकार मंत्र का लेखन किया था व रोज रात को 1.30 बजे तक मंत्र लिखते हैं।सबसे बड़ी विशेषता यही की आज उन्होंने लाखों शब्द बिना किसी गलती के लिखे हैं।

जैन परंपरा की संपादिका रूपल चोरडिया से मुलाकात

चित्र
  पिछले 37 वर्षों से हो रहा प्रकाशन मुंबई :- पिछले 39 वर्षों से पुना से प्रकाशित मासिक पत्रिका जैन परंपरा की संपादिका रूपल चोरडिया से मुलाकात हुई।मुलाकात में जैन धर्म के प्रचार प्रसार व जिनशासन के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

श्रमण संस्कृति के सजग प्रहरी प्रो.डॉ. फूलचन्द्र जैन

चित्र
 जीवन मे सफलता के लिए हमेशा विद्द्यार्थी बने रहे वि द्या एवं जैन जगत् के वरिष्ठ मनीषी श्रुत सेवी  प्रो.डॉ. फूलचन्द्र जैन प्रेमी श्रुत साधना की एक अनुकरणीय मिसाल हैं, जिनका पूरा जीवन मात्र और मात्र भारतीय प्राचीन विद्याओं,भाषाओं,धर्मों,दर्शनों और संस्कृतियों को संरक्षित और संवर्धित करने में गुजरा है । काशी में रहते हुए आज वे अपने जीवन के 76 वर्ष और विवाह के इक्यावन वर्ष पूरे कर रहे हैं और उम्र के इस पड़ाव में भी युवाओं से भी ज्यादा जोश ,लगन और पूरे तन -मन -धन से अपने इसी मिशन में निरंतर लगे हुए हैं । आपने लेखन के क्षेत्र में अनेक महत्त्वपूर्ण कार्य किए हैं और आपकी लेखनी से ही श्रमण संस्कृति वैदिक व्रात्य एक ऐसी पुस्तक की रचना हुई है , जो भारतीय जनमानस के मध्य श्रमण जैन संस्कृति की गौरवशाली परम्परा एवं प्राचीनता को सप्रमाण सिद्ध कर रही है । प्राचीन काल से ही काशी में विद्वानों की एक समृद्ध परंपरा रही है ,अनेक विधाओं के विद्वान् इसी भूमि पर अपनी साधना करते हुए भारतीय भाषाओँ और विद्याओं का डंका पूरे विश्व में बजाते आ रहे हैं । संस्कृत–प्राकृत भाषाओं ,भारतीय दर्शन और श्र...

अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन दीमापुर में

चित्र
प्रमुख सागरजी सहित अनेको का मार्गदर्शन इंदौर :- समाज व राष्ट्र का चौथा स्तंभ जागरूक, सजग दूर दृष्टा चिंतन मननशील सकारात्मक तथ्यों, के साथ समाज को आवश्यक दशा व दिशा से हर क्षण हरपल सचेत व सत्य जानकारी देने वाले जैन समाचार पत्र के संपादक, पत्रकार, लेखक बंधुओं का अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ का 18 वां राष्ट्रीय अधिवेशन नागालैंड शांति के दीमापुर शहर में आयोजित किया गया है। आगामी 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 तक श्रमण गौरव पुरुषार्थ के पुरुषोत्तम असम सरकार द्वारा ‌घोषित राजकीय अतिथि परम पूज्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी ससंघ के पावन सान्निध्य में होगा। अधिवेशन की अध्यक्षता शैलेन्द्र जैन एडवोकेट अलीगढ़ करेंगे।विस्तृत जानकारी के लिए डॉ अखिल बंसल, राष्ट्रीय महामंत्री से 9929655786 पर संपर्क करें ।

श्री योगेंद्र विजयजी का चातुर्मास दादर में

चित्र
12 जुलाई को हुआ चातुर्मास प्रवेश मुंबई :- परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म. सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति श्रुत भास्कर आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म. सा. की आज्ञावर्तिनी, कार्यदक्ष आचार्य श्री जगच्चन्द्र सूरीश्वर जी म. सा. के ज्येष्ठ शिष्य रत्नाकरसूरि कृपा पात्र मधुर प्रवचनकार उपध्याय प्रवर श्री योगेन्द्र विजयजी म. सा.का प्रवेश हुआ। श्री आगरतड जैन संघ के तत्वावधान में उपाध्याय प्रवर के साथ नूतन बालमुनि श्री जयेन्द्र विजय जी म. सा. एवं शासन ज्योति साध्वीश्री सुमति श्रीजी म.सा. की प्रशिष्या प्रवचन प्रभाविका साध्वी श्री सुमेधा श्रीजी म.सा., साध्वीश्री सुनन्दिता श्रीजी म.सा., साध्वी श्री सुपराग श्रीजी म.सा., साध्वीश्री सुनया श्रीजी म.सा. आदि ठाणा का भी प्रवेश हुआ। उपाध्याय प्रवर आदि ठाणा का चातुर्मास प्रवेश 12 जुलाई को संपन्न हुआ।संघ ने दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की हैं। चातुर्मास स्थल :- श्री आगरतड जैन संघ, श्री शांतिनाथ जैन मंदिर,कबुतरखाना, दादर (वेस्ट), मुंबई में हो रहा है।

मुनिराज डॉ लाभेश विजयजी का चातुर्मास पुना में

चित्र
15 जुलाई को होगा भव्य प्रवेश पुना :- अभिधान राजेन्द्र कोष के रचियता प्रभु श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरिश्वरजी म. सा. के समुदायवर्ती पंन्यास प्रवर श्री लोकेन्द्र विजयजी म. सा. के शिष्यरत्न ज्योतिषरत्न मुनिराज डॉ. मुनिराज श्री लाभेश विजयजी म. सा.का चातुर्मास पुना में हो रहा है।  श्री जैन श्वेतांबर दादाबाडी टेम्पल ट्रस्ट के तत्वावधान में सोमवार 15 जुलाई को भव्य चातुर्मास प्रवेश होगा।इस अवसर पर मुनिराज श्री ललितेशर विजयजी म.सा.का भी प्रवेश होगा।चातुर्मास में सुबह 9.15 से 10.15 तक नित्य प्रवचन,सामूहिक प्रतिक्रमण,स्नात्रपूजन,पौषध,ध्यान सामूहिक आयंबिल अठ्ठाई मासक्षमण,21 जुलाई 2024 गुरु पूर्णिमा महोत्सव,26 जुलाई से 23 अगस्त तक शत्रुंजय महातप,आसोज सुदि नवपदजी ओली आराधना,2 अगस्त से 4 अगस्त तक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के सामूहिक अठ्ठम तप की आराधना,हर पुनम को प्रभुजी का महाअभिषेक प्रभाविक महामांगलिक प्रति रविवार सुबह 9.30 बजे,ॐ ह्रीं अर्ह के 4 महिने लगातार सामूहिक जाप,11 अगस्त से 19 अगस्त तक सामूहिक नवकार मंत्र की आराधना 9 एकासणे,31 अगस्त से 7 सितंबर 2024 तक पर्वाधिराज पर्व पर्युषण सह...

आचार्य सम्राट शिवमुनि म.सा. एवं गच्छाधिपति जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी का आध्यात्मिक मिलन

चित्र
जैनत्व को जन-जन से जोड़ें सहित अनेक विषयों पर चर्चा सुरत :- स्वर्णिम प्रभा के साथ खरतर गच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी म.सा.व आचार्य सम्राट श्री शिवमुनि जी म.सा का आध्यात्मिक मिलन में शासन के विविध कार्यों को लेकर चर्चा हुई। ज्ञात हो गच्छाधिपति का इस वर्ष चातुर्मास सूरत पाल में है।विहार के दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि श्रमण संघ के आचार्य श्री जी बलेश्वर स्थित आत्म भवन, अवध संगरीला में अपनी आत्म साधना हेतु बिराजमान हैं तो वे आचार्य श्री से आत्मिय मिलन हेतु पधारे।इस आध्यामिक मिलन के अवसर पर दोनों गुरु भगवतों ने आध्यात्मिक चर्चा की जिसमें जैन धर्म में संवत्सरी एकता किस प्रकार हो? कैसे हम सभी जैनत्व को जन-जन से जोड़ें? किस प्रकार आज का युवा वर्ग धर्म के प्रति आकर्षित हो? प्रभु महावीर की मूल आत्म ध्यान, भेदविज्ञान, वीतराग साधना आदि विशेष विषय रहे। गच्छाधिपति ने शिवाचार्य श्री जी की आत्म ध्यान साधना, सरलता, मिलनसारीता, जैन एकता, तप, त्यागमय जीवन की अंतःकरण से अनुमोदना करते हुए पूर्व में 1 जून 2017 को महिदपुर,उज्जैन के मार्ग में हुए मिलन को भी याद किया।आचार्य श्री...

श्री एल आर तिवारी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग को मिली पीएचडी की मान्यता

चित्र
50 से अधिक स्कूलों का करता हैं संचालन भायंदर :-   देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। श्री एल आर तिवारी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, मीरा रोड में अब छात्र, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में पीएचडी कर सकेंगे। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी ने बताया कि मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज में कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के लिए पीएचडी रिसर्च सेंटर खोलने की मान्यता मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि कॉलेज को यह कामयाबी राहुल एजुकेशन के सीईओ उत्सव तिवारी की मेहनत और सोच के चलते संभव हुआ है।तिवारी के अनुसार राहुल एजुकेशन के लिए यह गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमारे इंजीनियरिंग के छात्र अब अपने ही कॉलेज से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर सकेंगे।ज्ञात हो राहुल एजुकेशन द्वारा इस समय पूरे देश में 60 से अधिक स्कूल और कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें केजी से लेकर पीजी तक, आर्किटेक्चर से लेकर लॉ तक, इंजीनियरिंग से लेकर पायलट तक पढ़ने वाले हजारों बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जा रही है।

सफलता के लिए परिवार में सामंजस्य जरूरी :- महेंद्र सुंदेशा

चित्र
सादड़ी री वात का विमोचन पुना :- महाराष्ट्र की सांस्कृतिक नगरी पुना में बसे सादड़ी निवासियों का 36 वां स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।ज्ञात हो यह सम्मेलन बहुत ही शानदार तरीके से होता हैं, तथा सादड़ी निवासीयों को अपनी कला दिखाने का पूरा मौका मिलता हैं।  सुभाष परमार की अध्यक्षता में श्री सादडी (राणकपुर) जैन संघ के तत्वावधान में बिबवेवाडी, गंगाधाम में हुए सम्मेलन का उद्घाटन महेंद्र फुलचंदजी सुंदेशा(निदेशक जितो अपेक्स, ट्रस्टी श्री पार्श्वनाथ विद्यालय, वरकाणा) व विजय भंडारी डिस्ट्रीक्ट गर्व्हनर लायन्स क्लब, उपाध्यक्ष: जीतो श्रमण आरोग्यम्)की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस अवसर पर श्रीसंघ के प्रतिभा संपन्न,उपलब्धि प्राप्त सदस्यगण तथा विशेष गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर सुंदेशा ने कहा कि संयुक्त परिवार में रहने की बात ही अलग है।उन्होंने कहा कि आज हमारा ग्रुप व्यवसाय में विश्व स्तर पर कार्यरत हैं, और इसका श्रेय सभी भाइयों में सामंजस्य होना है।उन्होंने कहा कि हमे गर्व है कि मेरे पिताजी फूलचंदजी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने गल्फ देशों में व्यवसाय शुरू...