श्री 105 श्रुतमति माताजी का चातुर्मास भायंदर में

 21 जुलाई को कलश स्थापना व गुरु पूर्णिमा महोत्सव


भायंदर :-
भगवान मुलनायक १००८ आदिनाथ भगवान की छत्र छाया में सन्मति श्रुतज्ञान वर्षायोग 2024 के तहत चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य श्री 108 सुनील सागरजी महाराज जी की सुशिष्या प.पू. श्रुतज्ञान चंद्रिका, प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री 105 श्रुतमति माताजी का पावन चातुर्मास भायंदर,(वेस्ट),जैन मंदिर रोड पर स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हो रहा हैं। होने जा रहा है।

श्री 1008 आदिनाथ दि. जैन चेत्यालय ट्रस्ट एवं सकल दिगंबर जैन समाज भायंदर (वेस्ट) के तत्वावधान में आज माताजी का भव्य चातुर्मास प्रवेश हुआ।एंड ऋतुजा लोहड़े ने बताया कि वर्षायोग मंगल कलश स्थापना एवं गुरु पूर्णिमा समारोह 21जुलाई, रविवार को दोपहर 1.00 बजे राजस्थान हॉल, 60 फीट रोड, भायंदर (वेस्ट) में होगा।संघ ने दर्शन वंदन का लाभ लेनेका निवेदन किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।