रविंद्र विजयजी का चातुर्मास विल्लीपुरम् में

14 जुलाई को हुआ भव्य प्रवेश


विल्लीपुरम :-
श्री संभवनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, विल्लीपुरम् के तत्वावधान में पंजाब केसरी श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती, ओजस्वी प्रवक्ता,मुनिवर श्री रविन्द्र विजयजी म.सा.का चातुर्मास प्रवेश विल्लीपुरम में हर्षोल्लास के साथ हुआ।

श्री संभवनाथ जैन भवन में गुरुदेव के साथ बालमुनि श्री महेन्द्र विजयजी म.सा. आदि ठाणा का भी प्रवेश हुआ।आषाढ़ सुदि आठम को सुबह सामैया व नगर प्रवेश, प्रवचन व महामांगलिक संपन्न हुआ।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है।श्री संभवनाथ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ ने चातुर्मास में दर्शन, वंदन का लाभ लेने की अपील की है।अधिक जानकारी के लिए राजेंद्र नाहर,चैनराज तलेड़ा अथवा दीपक चोपड़ा से संपर्क करें।

चातुर्मास स्थल 

श्री संभवनाथ जैन भवन, 57, पेरुमाल कोयल स्ट्रीट, विल्लीपुरम् 605 062.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।