संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भायंदर में श्री संभवनाथ प्रभु के जिनालय का निर्माण

चित्र
भूमिपूजन 3 फरवरी को भायंदर :-  परम पूज्य श्री आत्म-कमल-लब्धि- विक्रम सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से असंभव को संभव करने वाले सौभाग्य निधि तीर्थंकर भगवान श्री संभवनाथ प्रभु के विशाल संगमरमरीय शिखरबद्ध जिनालय, उपाश्रय आदि के भूमिग्रहण, भूमिपूजन, खनन मुहूर्त का भव्य आयोजन हृदयस्पर्शी प्रवचनकार परम पुज्य आचार्य श्री यशोवर्म सूरीश्वरजी महाराजा आदि ठाणा की पावन निश्रा में आयोजित किया गया हैं। भायंदर (वेस्ट) नॉर्थ वेस्ट एन्ड परिसर में जे. पी. इन्फ्रा प्रा. लि. कंपनी आयोजित कार्यक्रम पौष वद 8, शनिवार, 3 फरवरी 2024 को होगा।मंगल कार्यक्रम के तहत सुबह 8.30 बजे: वालचंद दर्शन महावीरस्वामी जिनालय से पू. गुरुदेवश्री का भव्य सामैया,सुबह 9.30 बजे : भूमि ग्रहणादि विधि प्रारंभ-पूज्य गुरुदेवश्री का हृदयस्पर्शी प्रवचन दोपहर 2.30 बजे व सकल श्री संघ का स्वामीवात्सल्य आयोजित किया गया है।

एक शाम सांवरिया के नाम 11 फरवरी को

चित्र
श्री श्याम उत्सव मंडल का कार्यक्रम भायंदर :- श्री श्याम उत्सव मंडल, भायंदर (मुंबई) द्वारा 'एक शाम सांवरिया के नाम' द्वितीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। वार्षिकोत्सव 11 फरवरी,रविवार शाम 4 बजे एमबीएमसी ग्राउंड, सेवन स्क्वायर स्कूल के पास, रामदेव पार्क, मीरा रोड (पूर्व) मे होगा।  मंडल के विकास केडिया ने बताया कि कार्यक्रम के दिन प्रातः 8 बजे श्री श्याम अखंड ज्योत का पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों में श्याम भक्त लगे हुए हैं।उन्होंने बताया कि बाबा श्याम के दरबार को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। मीरा-भायंदर में पहली बार दिल्ली के सुप्रसिद्ध कारीगर बाबा का दरबार सजाया जाएगा। बता दें मीरा-भायंदर को मिनी राजस्थान कहा जाता है। यहां श्री श्याम के भक्त बड़ी संख्या में निवास करते हैं।

लायंस इंटरनेशनल द्वारा गणपतराज चौधरी को 'चैंपियन ऑफ चेंज' पुरस्कार

चित्र
अस्पताल परियोजना के लिए 3 करोड़ का दान मुंबई :- जीतो अपेक्स के पूर्व अध्यक्ष व अनेक धार्मिक सामाजिक संगठनों से जुडे उद्धोघपति गणपतराज चौधरी को लायंस  इंटरनेशनल द्वारा समाज की उल्लेखनीय योगदान व सेवाओं के लिए चैंपियन ऑफ चेंज' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। चौधरी को यह पुरस्कार मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में प्रफां किया गया।उन्होंने अहमदाबाद में आगामी लायंस अस्पताल में 3.3 करोड़ के दान की घोषणा की हैं।ज्ञात हो जियो वर्ल्ड और अन्य जगहों पर आयोजित दो दिवसीय इस आयोजन में भारत के 200 से ज्यादा के लायंस क्लबों के अलावा नेपाल,श्रीलंका,बांग्लादेश के क्लबों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी।  

मीरा भायंदर MBMC की सभी सेवाएं 1 फरवरी से ऑनलाइन

चित्र
मीरा भयंदर मनपा मुख्यालय परिसर में देश का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया भायंदर :- मीरा भायंदर महानगरपालिका (मनपा), परिसर में आयुक्त एवं प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर  द्वारा ध्वजारोहण कर देश का 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सुबह काशीमीरा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुई। उसके बाद डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अनिकेत मनोरकर, अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त (मुख्यालय) मारुति गायकवाड, उपायुक्त संजय शिंदे, उपायुक्त रवि पवार, उपायुक्त कल्पिता पिंपले, शहर अभियंता दीपक खंबित, नगर सचिव वासुदेव शिरवलकर, सभी विभाग प्रमुख और अधिकारी इस अवसर पर मनपा के कर्मचारी उपस्थित थे। झंडा फहराने के स्कूल के शिक्षकों ने राष्ट्रगान गाकर झंडे को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के लिए गीत गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. ध्वजारोहण के बाद कमिश्नर ने मीरा भाईंदर के शहीद मेजर कौस्तुभ राणे की मां और पिता को सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने शहरवासियों को गणतंत्र दिवस ...

आयोध्येतील राममंदिर सोहळ्यासाठी पुण्याहून युवकांची सायकल रॅली

चित्र
श्री रामाच्या मूर्तीची प्राण प्रतिष्ठापणा व दर्शनाला दहा युवकांचा सायकलने प्रवास    पुणे -(अनिल भाई सोमय्या इरा प्रतिनिधी यांचे कडून ) : श्रीराम जन्मभूमी आयोध्यामध्ये श्री प्रभू रामचंद्राचे भव्य मंदिर व्हावे व मंदिरामध्ये श्रीरामप्रभूची मूर्ती प्राणप्रतिष्ठापणा व्हावी ही हजारो वर्षांपासून असलेली संपूर्ण जगामधील हिंदू धर्मीयांची इच्छा आज दिनांक 22 जानेवारी 2024 रोजी पूर्ण झाली आहे. या निमित्ताने देशातच नव्हे तर संपूर्ण जगामधील राम भक्तांमध्ये आनंदाचे उधाण आलेले आहे . राम मंदिरात श्री राम मूर्तीची प्राणप्रतिष्ठापणा व्हावी यासाठी गेली पाच दशकापासून हिंदू धर्मीयांचा संघर्ष सुरू होता ,७६ वेळा लढे उभारण्यात आले ,असंख्य कारसेवकांनी आपले जीवाचे बलिदान दिले ,पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्यामुळे आयोध्येतील श्रीरामाच्या मंदिराचा प्रश्न मार्गी लागून भव्य असे श्रीराम मंदिर उभे राहिले आहे. लालकृष्ण अडवाणी यांचीही मनोकामना पूर्ण झाली आहे. या जगातील भव्य दिव्य असलेल्या राम मंदिरात प्रभू रामचंद्राच्या मूर्तीची प्रतिष्ठापना 22 जानेवारी 2024 रोजी अविस्मरणीय अशा सोहळ्याने झाली आहे.हिंदू धर्मीय राम...

जैन साहित्य में पुरुषोत्तम श्रीराम :

चित्र
पुरुषोत्तम श्रीराम” जैन धर्म के बींसवें (20)  तीर्थंकर मुनिसुव्रत काल में हुए। - श्रमण डॉ पुष्पेन्द्र। कु लों को धारण करने वाले कुलधर कहलाते है, जिन्हें 'मनु' भी कह कहते हैं। अंतिम कुलकर नाभिराय थे, जिन्हें “तिलोयपणत्ती” में भी “मनु” कह गया है। इसके अनंतर श्लाका पुरुषों का उल्लेख आता है। उसमें 24 तीर्थकर, 12 चक्रवर्ती, 9 बलभद्र, 9 नारायण और 9 प्रति नारायण इस तरह कुल 63 (तिरसठ शलाका) पुरुष हुए हैं। नौ बलदेवों में 'राम' का उल्लेख है। प्रागैतिहासिक काल में राम को पुरुषोत्तम कहा गया है। वे  असाधार‌ण व्यक्तित्व के महाधनी थे। वे “नरत्त्व” से “नारायणत्व”की ओर अग्रसर हुए, उन्हें परम प्रतापी, धर्मज्ञ, कर्तव्य परायण, पितृ आज्ञाकारी , मातृशक्ति के प्रति आस्थावंत, गम्भीर, धीर- वीर एवं नैतिक गुणों से परिपूर्ण परिलक्षित किया गया है । प्राकृत में रचित अनेक काव्यों में 'राम' को “पद्म” भी कहा गया है। विमलसूरि ने “पउमचरियं” नामक ग्रन्थ की प्राकृत में रचना की है। जो महाराष्ट्री प्राकृत में है। यह काव्य पौराणिक है, इसमें 'राम' के चरित्र की यथार्थवादिता के भी दर्शन होते हैं।...

भगवान राम के स्वागत में शिवसेना (शिंदे गुट) की ऐतिहासिक रामराज्य रथ यात्रा

चित्र
मीरा भायंदर में साकार होगा रामराज्य का सपना – विक्रम प्रताप सिंह  भायंदर। अयोध्या में भगवान श्री राम के आगमन का जोरदार स्वागत किया गया। रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए पूरे देश में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये गए। मीरा भायंदर शिवसेना तथा प्रताप फाउंडेशन द्वारा अयोध्या में भगवान राम के आगमन के स्वागत में ऐतिहासिक रामराज्य रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। रथ यात्रा में शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। रथ यात्रा में श्री रामलला के सजाए गए भव्य रथ के साथ हजारों की संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहन सवार शामिल हुए।  रामराज्य यात्रा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक, जिला प्रमुख राजू भोईर, के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। यात्रा में विधायक प्रताप सरनाईक, पूर्व नगरसेवक परशुराम म्हात्रे, विद्याशंकर चतुर्वेदी , कपिल परमार,जगदीश नाईक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  गुरु वेदप्रकाश, महाराज स्वामी राधा रंग महाराज , संतोष महराज, हरहर महादेव , विनोद राजगुरु  समेत अनेक संत इस रथ यात्रा में शामिल हुए।  यह रथ यात्रा भायंदर पश...

गंगाधाम बिबवेवाड़ी परिसर में राम भक्तो द्वारा भव्य शोभा यात्रा

चित्र
लड्डू के प्रसाद का वितरण पुना :- अयोध्या में श्री रामल्ला प्राण प्रतिष्ठा की पावन  बेला पर गंगाधाम बिबवेवाड़ी परिसर की सोसायटी के राम भक्तो द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। शोभायात्रा की शुरुवात - वर्धमानपुरा सोसायटी से सुबह 8 बजे  जय श्रीराम के नारों के साथ शुरू होकर विभिन्न मार्गी से निकला,जिसमें हजारों की संख्या में महिला, पुरुष,बच्चे शामिल हुए। शंखनाद के साथ  पूरा परिसर राम मय हो गया था।यात्रा में भगवान श्रीरामचंद्र की मुर्ती, श्रीराम भगवान के पात्र और बाल कलाकार आदि,कलश,रथ, DJ, ढोल ताशा, फुलों की वर्षा के साथ झुमते,नाचते, भजन गाते हुए आगे बढ़ रहे थे।वर्धमानपुरा सोसायटी में सामूहिक राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ के साथ शोभायात्रा संपन्न हुई। पूरा वातावरण श्री राम के जयघोष के साथ गुंजायमान था।यात्रा के दौरान सभी को लड्डू वितरित किए गए।शोभायात्रा के पश्चात वर्धमानपुरा गेटपर स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव लाइव देखने की व्यवस्था की गयी थी जिसका सभी ने आनंद लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अशो...

भायंदर मे भी होंगे अयोध्या धाम के दर्शन

चित्र
भक्तों के लिए बनायीं गयी है 80 फ़ीट ऊँची हुबुहु प्रतिकृति भायंदर :- अयोध्या नगरी मे रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. जिसके चलते देश भर मे कई आयोजन किये जा रहे है. इसी कड़ी मे भायंदर पूर्व जैसल पार्क चौपाटी के बालाजी ग्राउंड मे मीरा भायंदर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास और उनकी टीम ने भी एक शानदार भव्य आयोजन किया है.जहाँ पर 80 फ़ीट ऊचे मंदिर का निर्माण किया गया है जो की अयोध्या धाम की हुबुहु प्रतिकृति है. इस मंदिर मे रामदरबार भी सजाया गया है जहाँ श्रदालु 22 से 28 जनवरी तक दर्शन का लाभ ले सकेंगे.  उन्होंने बताया कि अयोध्या मे प्राणप्रतिष्ठा के समय ही पूजा अर्चना और महाआरती से इसकी शुरुवात होंगी और बड़ी स्क्रीन के जरिये लोग वहाँ अयोध्या मे हो रहे सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी देख सकेंगे..शाम को एक दीया राम के नाम के संकल्प के साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा.सात दिनों तक रोज़ सुबह और शाम महाआरती होंगी और हर दिन भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए है.जिसमे विभिन्न संस्थाओं और मण्डलों के जरिये प्रस्तुति की जायेगी. व्यास ने कहा कि 500 वर्षो के लंबे संघ...

यह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर हैं :- कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी)

चित्र
जैन भी घर घर दीये जलाये दीपक जैन मुंबई :- यह राम मंदिर नहीं  राष्ट्र मंदिर हैं .इस मंदिर से करोड़ो लोगों की आस्था व प्रेम जुड़ा हुआ है जिसके प्रतिष्ठा की राह हम पिछले 550 सालों से देख रहे थे।उपरोक्त विचार श्री तपागच्छाधिपति आचार्य श्री प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोंपासक, वर्तमान गच्छाधिपति,आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी ) म.सा. ने व्यक्त किए। गच्छाधिपति 22 जनवरी,2024 को होने जा रही राम मंदिर की प्रतिष्ठा व मंदिर निर्माण पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में राम मंदिर है, लेकिन यह राम मंदिर के साथ साथ राष्ट्र मंदिर भी हैं।यह हमारे लिए महदीपावली हैं।उन्होंने बताया कि 40 साल पहले जब तपागच्छाधिपति के पास राम शिला पूजन के बाद राम शीला लेकर तपागच्छाधिपति जी के पास आये तो उन्होंने शीला पर वासकेप किया व समस्त जैन समाज को राम मंदिर बनाने के लिए संकल्प करवाया। कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी ) म.सा. ने समस्त लोगो से आव्हान किया कि 22 जनवरी को घर घर दिए जलाये क्योंकि यह हमारे लिए महा दिवाली होगी।उन्होंने हर साधु संत और कार सेवको का अभिनंदन किया जिसने इस मंदिर...

जीवन लाल जैन चाय वाले का नाम नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज

चित्र
कई पुरस्कारों से है सम्मानित   नागदा (मध्यप्रदेश) :- जैन समाज का बुक पहला बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदान करने वाली संस्थान"नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड" मध्य प्रदेश के दिल से अमीर समाजसेवी जीवन जैन का नाम नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में  दर्ज करने जा रही है. संस्थान के संस्थापक विनायक अशोक लुनिया ने नाम दर्ज करने की सहमति प्रदान करते हुए बताया की आगामी फरवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में अंतराष्ट्रीय कलाकार ताल सम्राट आदित्य नारायण बनर्जी  न्यू जर्सी, यूएसए, एवं पखवाज वादक राज देशमुख, शिकागो, यूएसए के एक दिवसीय दौरा के दौरान जीवन जैन को रिकॉर्ड प्रदान किया जायेगा . लुनिया ने बताया की जैन समाज के कोई भी व्यक्ति जो ऐतिहासिक कार्य कर रहा हो वह स्वयं या समूह में व् सामाजिक संगठन  एवम् गुरु भगवंत नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए नामांकन दर्ज करवा कर स्वीकृति प्राप्त कर सकते है.  संसथान के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है की नवकार वर्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए नामांकन पक्रिया जारी है .

कवि के विचारों की अनुभूति हैं कविता :- एंड सचिन नाईक

चित्र
13वीं किताब का विमोचन भायंदर :- कविता कवि की सौन्दर्यानुभूति की अभिव्यक्ति है, कवि की व्यथा और खुशी की अनुभूति है, कवि की आकांक्षाओं- अपेक्षाओं की अभिव्यक्ति है। ... इससे यह स्पष्ट होता है कि कविता केवल साहित्य, कला और सौन्दर्य का विषय नहीं है वरन भाषा सीखने में भी इसका खासा महत्व है। उपरोक्त विचार कवि एंड सचिन नाईक ने व्यक्त किये।नाईक ने कहा कि अनेक देशों का भ्रमण करने के बाद उन्हें कविता लिखने की प्रेरणा मिली।भायंदर(वेस्ट) में विधायक कार्यालय में विधायक गीता जैन ने 'ड्यू ड्रॉप्स' किताब का विमोचन व उनका सम्मान युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया।फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने उनका परिचय दिया। इस अवसर पर रोहित सुवर्णा,महेंद्र मोर्य,मयूर ठाकुर, राकेश अग्रवाल,पिल्लई सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।नाईक ने अबतक 13 किताबें लिखी हैं।

सामाजिक संदेश देती फिल्म ‘पुण्य का उदय’ रिलीज को तैयार

चित्र
सुरेंद्र पाल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के ट्रेलर की सराहनाओं से निर्माता एवं कलाकार उत्साहित मुंबई। ललित शक्ति द्वारा एमआर बैनर तले बनाई गई एवं सामाजिक संदेश पर आधारित फिल्म ‘पुण्य का उदय’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी हो चुका है, जिसे जैन समाज सहित तमाम अन्य समाज के लोगों एवं समाजसेवियों की अच्छी सराहना मिल रही है। इन सराहनाओं से निर्माता ललित शक्ति, सह निर्माता महावीर राठौड़ एवं फिल्म में अभिनय करने वाले कलाकारों का उत्साह सातवें आसमान पर है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म से समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। फिल्म ‘पुण्य का उदय’ में बॉलीवुड और टीवी कलाकार सुरेन्द्र पाल (महाभारत में द्रोणाचार्य), मिशन रानीगंज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके अभिनेता गौरव प्रतीक के अलावा ललित शक्ति, ललित परमार, कल्याणी झा, बाल कलाकार मयंक आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है जबकि फिल्म के अन्य कलाकारों में महेन्द्र बल्दोटा, ललित पारेख, जयंती चौपड़ा, कैलाश मेहता, संदेश पुनमिया, राकेश लोढ़ा, मनोज शोभावत, जयंती बोराणा, जितेन्द्र भंडारी, अशोक तवरेचा वोरा, राकेश बोराणा, अशोक पारेख, ...

पीयूशचंद्र विजयजी का शंखेश्वर तीर्थ के लिए उग्र विहार

चित्र
31 जनवरी को अंजनशलाका प्रतिष्ठा हेतु निश्रा डहाणू :- परम पूज्य मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गच्छाधिपति गुरुदेव आचार्य प्रवर श्रेय ऋषभचन्द्र सुरीश्वरजी म. सा. के आज्ञानुवर्ति शिष्य रत्न,पूज्य वरिष्ठ मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म सा आदि ठाणा मोहनखेड़ा गुरु घाम तीर्थ डहाणु में 17 जनवरी को गुरु सप्तमी महोत्सव संपन्न कर शाम को  श्री शंखेश्वर महातीर्थ में प्रवेश करेंगे। वे इस तीर्थ पर परम पूज्य कोंकण केशरी,आचार्य  श्री लेखेन्द्र सूरीश्वरजी म सा की पावन निश्रा में 31  जनवरी को 1008 जिन मंदिर की 1444 जिन बिम्बो की होने जा रही  अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव  में निश्रा प्रदान करेंगे।आप उग्र विहार कर 11 दिन में शंखेश्वर महातीर्थ पहुंचेंगे । ज्ञात हो गुरु भगवंत के  विहार में विहार ग्रुप तो अपनी सेवाएं देंगे ही इसके अलावा कोई भी गुरुभक्त की विहार में 1 दिन 2 दिन चार दिन सेवाएं देने की भावना हो वह अपनी सेवाएं दे सकते हैं तथा सेवाएं देने के लिए *विहार व्यवस्थापक* से संपर्क करें। विहार व्यवस्थापक शर्मा जी.  8815156489

राहुल गांधी को मिलिंद का झटका, पायलट भी परेशान!

चित्र
राजेश पायलट पर है सबकी नजर निरंजन परिहार रा हुल गांधी की निजी टीम लगातार टूट रही है। राहुल के साथियों द्वारा उनको और उनकी पार्टी कांग्रेस को छोड़े जाने के बाद अब उनकी छवि सुधारने की कोशिश में निकल रही 'भारत छोड़ो न्याय यात्रा' के मौके पर ही उनके एक करीबी दोस्त से ही बड़ा झटका मिला है। मिलिंद देवड़ा कांग्रेस आलाकमान के नजदीकी रहे मुरली देवड़ा के बेटे हैं और पार्टी से देवड़ा परिवार का 55 साल का नाता रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कभी भले ही कहा था कि वह कांग्रेस छोड़कर कभी नहीं जाएंगे, लेकिन बदले हुए राजनीतिक हालत में राहुल के बाकी करीबियों की तरह मिलिंद देवड़ा ने भी नया रास्ता पकड़ लिया है। मिलिंद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर खुद ने ही सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया कि उन्होंने आज कांग्रेस पार्टी से अपने परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया है। राहुल गांधी के ज्यादातर करीबी साथी कांग्रेस पहले ही छोड़ चुके हैं और देवड़ा व सचिन पायलट आखरी साथी बचे थे। उनमें से भी मिलिंद के राहुल को झटका देने के बाद पायलट  भी अब कांग्रेस में कब तक रहेंगे, कोई नहीं जानता...

मकर सक्रांति को भाण्डावपुर तत्वत्रयी प्रतिष्ठा का आमंत्रण संपूर्ण मध्यप्रदेश में

चित्र
19 फरवरी को होगी प्रतिष्ठा नागदा :- अति प्राचीन भाण्डवपुर महातीर्थ की पावन धरा पर 19 फरवरी को आयोजित भव्याति भव्य प्रभु श्री महावीर स्वामी बावन जिनालय, श्री वर्धमान राजेंद्र जैनागम मंदिर, श्री शाश्वत जिन चैत्य मंदिर, श्री गणधर पूर्वाचार्य मंदिर, परम पूज्य गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी गुरु मंदिर, पुण्य सम्राट जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. समाधि मंदिर, प.पू.योगिराज श्री शांतिविजय जी म.सा.समाधि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका शहर शहर निमंत्रण देने हेतु  14 जनवरी 2024  मकर संक्रान्ति  को तत्वत्रयी प्रतिष्ठा आमंत्रण यात्रा निकाली जा रही है।श्री संघ व परिषद् साथी यात्रा के माध्यम से  त्रिस्तुतिक संघ के साथ साथ नगर,गांव के अन्य संघ या समुदाय, खरतरगच्छ, दिगंबर , स्थानकवासी आदि संघ में भी आमंत्रण पत्रिका दी जानी है को लेकर भी कार्य योजना तैयार की गई।   नगर के वरिष्ठ महानुभाव जो संघ या परिषद में विशिष्ट पदों पर रहे हैं, एवं राजनैतिक सामाजिक पदों पर बैठे विशिष्ट जनप्रतिनिधि मंत्री, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी आदि सभी को प्रतिष्ठा की आमंत्रण सूूचना व भावभरा निमंत्र...

लायंस का झोन सोश्यल व पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
लायंस क्लब नागदा का कार्यक्रम नागदा : लायन्स क्लब नागदा द्वारा झोन सोश्यो व पूर्व अध्यक्ष सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यकम के सह संयोजक लायन विरेन्द्र काटियार के अनुसार झोन चेयरपर्सन लायन कमलेश जायसवाल द्वारा लायन्स क्लब नागदा, लायन्स क्लब खाचरौद, श्री साई के पदाधिकारी एवम् क्लब को इस वर्ष किये गये सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया । क्लब सचिव राजेश इन्द्र ने बताया कि आयोजन की अध्यक्षता लायन प्रमोद जैन ने की । अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक डाँ. तेज बहादुरसिंहजी चौहान, बिरला ग्राम थाना एस.आई. योगिता उपाध्याय, लायन पंकज मारू सम्मानित अतिथि थे।  क्लब द्वारा पूर्व अध्यक्ष लायन गोविन्द मोहता, लायन डाँ एस.आर. चावला, लायन गुलजारीलाल त्रिवेदी, लायन डाँ अनील दूबे, लायन सुशील ओझा, लायन अरविन्द नाहर, लायन हरिश तिवारी, लायन रवि शर्मा, लायन कमलेश जायसवाल को सम्मानित किया गया | अतिथियो का स्वागत लायन एन.के. मिश्रा, लायन श्याम भरावा, लायन मनोज सोनी, लायन डाँ प्रदीप शर्मा, लायन पवन गुप्ता, लायन प्रीति जायसवाल, लायन सविता दूबे, ने किया । कार्यक्रम का संचालन लायन आर.के. यादव व लायन शि...

पूना इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन का कार्यक्रम संपन्न

चित्र
एसोसिएशन की वार्षिक डायरी का विमोचन पुना :- पूना इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन की और से बुधवार पेठ , पुणे के सभागृह में एसोसिएशन की वार्षिक डायरी 2024 का विमोचन किया गया ।संस्था के सभी सदस्यों को डायरी का वितरण किया जायेगा । सभी सलगना संस्था को भी डायरी भेजी जाएगी ।  इसका विमोचन तरुणभाई पटेल, जितेंद्र ओस्वाल, मिठालाल जैन , रोहित यवत्कर, राजेश मेघानी, विलास भई शाह , किशोर ओस्वाल , हेमंत शाह , जयू सेठ , बिपिन सेठ , चंद्रशेखर चौधरी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।ज्ञात हो डायरी का यह 30 वां वर्ष है । एसोसिएशन के कुल 900 सदस्य है।  

योगा मानव जीवन को सकारात्मक व स्वस्थ बनाती हैं

चित्र
प्रणव योग चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम भायंदर :- योगा एक प्राचीन भारतीय योग्य परंपरा है जो मानव जीवन को स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक बनाने के लिए विकसित की गई है। योगा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए अद्वितीय लाभ प्रदान करता है। इसके माध्यम से व्यक्ति अपने शरीर और मन की सम्पूर्णता को अनुभव कर सकता है। योगा कार्यक्षमता को बढ़ाता है, स्थैर्य और संयम प्रदान करता है और जीवन में संतुलन लाता है। यह ध्यान और अध्यात्मिक संचार के लिए एक साधन भी है। उपरोक्त विचार योग चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने ट्रस्ट की पहली वर्षगांठ पर व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि योग संचार, प्रेम और एकता को बढ़ावा देता है। इससे शरीर में प्राण की चाल बढ़ती है और ऊर्जा का संचार होता है। योगा का अभ्यास रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और दिल की सेहत को मजबूती प्रदान करता है। इससे ध्यान की क्षमता बढ़ती है और मानसिक स्थिति में स्थिरता आती है। उन्होंने वर्तमान ऑनलाइन प्रारूप के साथ-साथ भौतिक कक्षाओं के संचालन के लिए ट्रस्ट के पास अपना परिसर होने की आवश्यकता भी व्यक्त की। 108 सूर्य नमस्कार में भागीदार...