भायंदर में श्री संभवनाथ प्रभु के जिनालय का निर्माण

भूमिपूजन 3 फरवरी को


भायंदर :- 
परम पूज्य श्री आत्म-कमल-लब्धि- विक्रम सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से असंभव को संभव करने वाले सौभाग्य निधि तीर्थंकर भगवान श्री संभवनाथ प्रभु के विशाल संगमरमरीय शिखरबद्ध जिनालय, उपाश्रय आदि के भूमिग्रहण, भूमिपूजन, खनन मुहूर्त का भव्य आयोजन हृदयस्पर्शी प्रवचनकार परम पुज्य आचार्य श्री यशोवर्म सूरीश्वरजी महाराजा आदि ठाणा की पावन निश्रा में आयोजित किया गया हैं।

भायंदर (वेस्ट) नॉर्थ वेस्ट एन्ड परिसर में जे. पी. इन्फ्रा प्रा. लि. कंपनी आयोजित कार्यक्रम पौष वद 8, शनिवार, 3 फरवरी 2024 को होगा।मंगल कार्यक्रम के तहत सुबह 8.30 बजे: वालचंद दर्शन महावीरस्वामी जिनालय से पू. गुरुदेवश्री का भव्य सामैया,सुबह 9.30 बजे : भूमि ग्रहणादि विधि प्रारंभ-पूज्य गुरुदेवश्री का हृदयस्पर्शी प्रवचन दोपहर 2.30 बजे व सकल श्री संघ का स्वामीवात्सल्य आयोजित किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।