लायंस का झोन सोश्यल व पूर्व अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित

लायंस क्लब नागदा का कार्यक्रम


नागदा :
लायन्स क्लब नागदा द्वारा झोन सोश्यो व पूर्व अध्यक्ष सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यकम के सह संयोजक लायन विरेन्द्र काटियार के अनुसार झोन चेयरपर्सन लायन कमलेश जायसवाल द्वारा लायन्स क्लब नागदा, लायन्स क्लब खाचरौद, श्री साई के पदाधिकारी एवम् क्लब को इस वर्ष किये गये सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया । क्लब सचिव राजेश इन्द्र ने बताया कि आयोजन की अध्यक्षता लायन प्रमोद जैन ने की । अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक डाँ. तेज बहादुरसिंहजी चौहान, बिरला ग्राम थाना एस.आई. योगिता उपाध्याय, लायन पंकज मारू सम्मानित अतिथि थे। 

क्लब द्वारा पूर्व अध्यक्ष लायन गोविन्द मोहता, लायन डाँ एस.आर. चावला, लायन गुलजारीलाल त्रिवेदी, लायन डाँ अनील दूबे, लायन सुशील ओझा, लायन अरविन्द नाहर, लायन हरिश तिवारी, लायन रवि शर्मा, लायन कमलेश जायसवाल को सम्मानित किया गया | अतिथियो का स्वागत लायन एन.के. मिश्रा, लायन श्याम भरावा, लायन मनोज सोनी, लायन डाँ प्रदीप शर्मा, लायन पवन गुप्ता, लायन प्रीति जायसवाल, लायन सविता दूबे, ने किया । कार्यक्रम का संचालन लायन आर.के. यादव व लायन शिल्पा गुप्ता ने किया।आभार संयोजक बद्रीलालजी पोरवाल ने माना । 

कार्यकम को लायन अमित दूबे, लायन एस.एस. शर्मा, लायन डाँ सुनील चौधरी, लायन डाँ हार्षित पोरवाल, लायन डॉ हिमान्शु पाण्डे ,लायन सुरेश पंजाबी, लायन मुकेश मोहता, लायन मनीष अग्रवाल, लायन अनिल प्रजापत, लायन मुकेश विश्वकर्मा, लायन सतिश बजाज, लायन अजय पोरवाल, लायन विनयराज शर्मा, लायन राकेश डाबी आदि सदस्य ने उपस्थित होकर सफल बनाया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।