संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

।। श्री महालक्ष्मी माताजी की आरती ॥

चित्र
 ।। श्री महालक्ष्मी माताजी की आरती ॥  प्रस्तुति :- श्री विश्वोदय सागरजी म.सा. जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता। तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु धाता ओम.. उमा रमा ब्रह्माणी, तुम ही जय माता सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता। ओम... दुर्गा रूप निरंजन, सुख-सम्पत्ति दाता। जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता। ओम रुम तुम पाताल निवासीनी, तुम ही शुभदाता । कर्म-प्रभाव प्रकाशिनी, भवनिधी की त्राता ओम... जिस घर में तुम रहती, सब सदगुण आता । सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ओम..,, तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न हो पाता। खान पान का वैभव, सब तुमसे आता ॐ.. शुभ गुण मंदिर सुन्दर, शिरोदधि जाता रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता। ॐ रुम्..  महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन माता उर आनन्द समाता, पाप उत्तर जाता। ॐ रुम्  श्री लक्ष्मी वंदना ।। ॐ महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरे हरिप्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।। श्री सरस्वती बन्दना  ।। ॐ बटू बंटू बाग वादिनी माँ भगवती सरस्वती ममः  जिव्हा गृहे वासम् कुरु कुरु स्वाहा :।। ।। माताजीनो छंद ।।  रिद्धि दे सिद्धी दे अ...

दीवाली व नववर्ष शुभ मुहूर्त

चित्र
श्री शुभ संवत 2079  2080 (साल 2023) दिपावली शुभ मुहूर्त पंडित राजेश व्यास (9892113859 )  पंडित जितेन्द्र व्यास: (99298 91801)  (फालना - बाली) आश्विन कृष्णा - १२, शुक्रवार, (धनतेरस)  दि. 10 -11 - 2023 1) धन पूजन  (श्री कुबेर पूजा) :-  प्रातः 6.44 से 11.00 तक चल, लाभ, एवं अमृत । चौपडा लाना :-  दिनरा 11.58 से 1.48 तक विजय मुहूर्त एवं शुभ । एवं स्टॉक लेना :-  सायं 4.36 से 6.01 तक चल, गौधुलिक सायं 5.48 से 6.12 तक । रात्रौ 9.13 से 10.49 तक लाभ । 2) चौपडा-पूजन :-  आश्विन कृष्णा -१४, रविवार, (दीपावली) दि. 12-11-2023 (प्रालेप गादी बिछाना) , एवं स्याही पूरणा :-  सुबह 5. 11 से 6.45 तक लाभ सुबह 8.09 से 13.45 तक चल, लाभ, अमृत और विजय मुहूत । दिन 1.45 से 3.09 तक शुभ, गौधलिक सायं 5.58 से 7.37 तक शुभ। रात्री 7.37 से 9.50 तक अमृत एवं चल । वृश्चिक लग्न  :- सुबह 7.05 से 8. 18 तक । कुंभ लग्न :- दोपहर 1.17 से 2.53 तक । वृषभ लग्न :-  शाम 6. 11 से 8.09 तक । मिथुन लग्न :- रात्रौ 8.10 से 10.22 तक ।  सिंह लग्न :-  अर्द्ध रात्री 12.36 से 2...

पैरेंट्स के साथ 1378 नए सीए मेंबर्स ने लिए सर्टिफिकेट

चित्र
  कंवोकेशन सेरेमनी मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में आईसीएआई का हुआ कार्यक्रम . जयपुर :- सालों की मेहनत के बाद चार्टर्डअकाउंट बने नए सीए मेंबर्स अपने पैरेंट्स और भाई-बहनों के सर्टिफिकेट लेने पहुंचे। नए सदस्य अपने छोटे बच्चे को में लेकर अपना कन्दीकेशन हैट उन बच्चों को पहनाकर खुशी जाहिर करते दिखाई दिए। पैरेंट्स इस बात से खुश थे कि उनकी आंख मे बच्चों के साथ मिलकर देखा, वे आज उसे जी रहे हैं। मौका था मानसरोवर स्थित प स्मृति ऑडिटोरियम में आईसीएआई के समारोह का यहां 1378 नए सीए सदस्यों को सर्टिफिकेट दिए गए। इससे पहले जनवरी के कन्वोकेशन में 1395 और मई में 1447 मेंबर्स को सर्टिफिकेट मिले थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजस्थान इनकम टैक्स की प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इरिना गर्ग थे। उन्होंने कहा की चार्टड अककॉउंटेंट देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं। इनके हस्ताक्षर की भूमिका महत्वपूर्ण है। उसपर सरकारी संस्थान तक विश्वास करते हैं। इनके साथ सेंट्रल काउंसिल मेसदस्य प्रकाश शर्मा व सीए रोहित रुवटिया सहित अन्य ने नए सदस्यों को सर्टिफिकेट दिए।कार्यक्रम का आयोजन द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्ट...

टेंबा अस्पताल में होगा अब मोतियाबिंद ऑपेरशन

चित्र
परोपकार ने सरकारी अस्पताल को दान की मशीनरी भायंदर :- शहर के सरकारी अस्पताल पंडित भीमसेन जोशी (टेंबा) में मोतियाबिंद ऑपरेशन थियेटर की मशीनरी और मरीजों को बैठने की व्यवस्था शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक संस्था परोपकार की ओर से शनिवार को उपलब्ध कराई गई। संस्था के रजत वर्ष के निमित्त यह दान दिया गया।  मशीनरी का उद्घाटन विधायक गीता जैन ने किया।जैन ने कहा कि इससे जरुतमंद लोगों को लाभ होगा। इस कार्य में परोपकार के भायंदर क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष मदनलाल भूतड़ा, मुख्य चिकित्सक जै डॉ. जाफर तड़वी, अस्पताल नियामक मंडल के सदस्य मह तथा परोपकार के क्षेत्रीय समिति संयोजक ओमप्रकाश न गाड़ोदिया का विशेष योगदान रहा।

ऐश्वर्या मिश्रा को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आया राहुल एजुकेशन

चित्र
लल्लन तिवारी ने दिया दो लाख रुपए का चेक भायंदर। एशियाई खेलों में 4 गुणे 400 मी रिले रेस में भारत को रजत पदक दिलाने वाली ऐश्वर्या मिश्रा ने  राहुल एजुकेशन के चैयरमैन लल्लन तिवारी के कार्यालय में पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। लल्लन तिवारी ने ऐश्वर्या मिश्रा को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो लाख रुपए का चेक प्रदान कर उन्हें  शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लल्लन तिवारी ने कहा कि सामान्य परिवार की ऐश्वर्या मिश्रा ने जो कर दिखाया वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है। हम सबको पूरी उम्मीद है कि वह ओलंपिक में भी पदक जीत कर देश का नाम रोशन करेगी। राहुल तिवारी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद ऐश्वर्या मिश्रा की इस प्रेरणादायक उपलब्धि से हम सभी गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। कार्यक्रम में एडवोकेट अखिलेश चौबे, राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी,सीईओ उत्सव तिवारी तथा ऐश्वर्या मिश्रा के पिता कैलाश मिश्रा  उपस्थित थे।