बिहार बना सीआईएससीई नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

भायंदर के मानव जैन ने किया महाराष्ट्र व गोआ रीजन का प्रतिनिधित्व


लखनऊ।
बिहार ने सीआईएससीई नेशनल अंडर-19 बालक क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब महाराष्ट्र को 41 रन से हराकर जीता। सीएमएस कानपुर रोड मैदान पर बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।

मैन ऑफ द  मैच सलामी बल्लेबाज इब्राहीम अहमद के (56 रन, 36 गेंद, 3 चौके, पांच छक्के) आतिशी अर्धशतक के बाद आयुष ओझा और प्रत्युष कुमार ने 30-30 रन जोड़े। महाराष्ट्र से मानव जैन को  तीन विकेट  की सफलता मिली।

जवाब में महाराष्ट्र टीम ने निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 147 रन ही बना सका । टीम से सलामी बल्लेबाज युसूफ मेमन (34) और ए अग्रवाल व तनुष वोरा (26-26 रन) ही टिक कर खेल सके। बिहार से सतवीर सिंह कोदो विकेट जबकि एस केसरी, इब्राहीम अहमद व पी कृष्णा को एक-एक विकेट की सफलता मिली।

इसमे महाराष्ट्र  गोआ रीजन रनर अप रहा जिसमें भायंदर के मानव जैन ने तीन विकेट लिए।यह मैच अंडर 19 था,जिसमें मानव सबसे छोटे खिलाड़ी थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।