दिलीप सुराणा श्री गोडवाड़ भवन जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष

नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा


बेंगलुरु -
  श्री गोडवाड़ भवन जैन ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रुप में  माइक्रो लेब के दिलीप सुराणा (वालराई) को सर्व सम्मति से चुना गया है।अपनी नियुक्ति के बाद सुराणा  ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष भंवरलाल करबावाला (सादडी), ललितकुमार तलेसरा ( सादडी), प्रवीणकुमार सोनीगरा ( गुडाएन्दला ) , महामंत्री विक्रमकुमार करबावाला (सादडी), सहमंत्री रमेशकुमार चांदावत (सेवाडी), रंगराज हिंगड़ (रामाजी का गुडा), कोषाध्यक्ष गौतम के. मेहता (पावा) व सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार राठौड़ (गुडा एन्दला) होंगे। 

ट्रस्ट की कार्यकारिणी में कांतिलाल राठौड़ (सादडी), धर्मेश डी. रांका (सादडी), अशोक करबावाला (सादडी), हरिश सोलंकी (सेवाडी), नवरतनमल पुनमिया (बिजोवा) व राकेशकुमार पुनमिया (बाली) हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।