खेल के मैदान को लेकर भाजपा ने दी मनपा को आंदोलन की चेतावनी

भायंदर(वेस्ट) में खेलकूद का एकमात्र मैदान 


भायंदर ।
बीजेपी जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास ने मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर, भायंदर पश्चिम स्थित सुभाष चंद्र बोस मैदान पर खेलकूद  के अतिरिक्त चल रही अन्य गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने आयुक्त को चेतावनी दी है कि यदि खेलकूद के अलावा अन्य गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो बीजेपी महापालिका के खिलाफ आंदोलन करेगी। 

आयुक्त को लिखे पत्र में व्यास ने बताया कि महासभा में पास किया गया था कि इस मैदान पर खेल के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। नगरसेवकों का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद आयुक्त ने  पुराने प्रस्ताव को रद्द कर अपना प्रस्ताव पारित कर मैदान का उपयोग शूटिंग आदि कामों के लिए देने लगे। आयुक्त को यह नहीं भूलना चाहिए कि भायंदर पश्चिम में खिलाड़ियों के लिए यही एकमात्र मैदान है। ऐसे में अब खिलाड़ियों को अनेक प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आयुक्त को चेतावनी देते हुए कहा कि कहा कि यदि इस मैदान का उपयोग खेल के अतिरिक्त अन्य काम के लिए किया गया तो मीरा भायंदर भाजपा के खिलाफ आंदोलन करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।