पश्चिम रेलवे द्वारा शूशाइनर्स के जीवनयापन को बेहतर बनाने के लिए - "एक कदम आगे" किया गया लॉन्च

पश्चिम रेलवे द्वारा शूशाइनर्स के जीवनयापन को बेहतर बनाने के लिए  - "एक कदम आगे" किया गया लॉन्च

परियोजना शूशाइनर्स के लिए मददगार साबित होगी


मुंबई :-
एक अनूठी सीएसआर पहल में पश्चिम रेलवे ने टीएसएल (द सोशल लैब), एक सीएसआर कंसल्टेंसी फर्म और प्रायोजक मैसर्स मेट्रो शूज़ के सहयोग से रेल निकुंज, मुंबई सेंट्रल में प्रोजेक्ट "एक कदम आगे" लॉन्च किया। यह परियोजना पश्चिम रेलवे एवं मध्य रेल के रेलवे स्टेशनों पर दिन-रात काम करने वाले एक हजार शूशाइनर्स (बूट पॉलिश वाले) के जीवनयापन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित एक अनूठी पहल है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस परियोजना को केन्‍द्रीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे द्वारा ई-लॉन्च किया गया। दानवे ने उपस्थित सभी शूशाइनर्स और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एक विशेष वीडियो संदेश में संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार कोई संगठन शूशाइनर्स को प्रशिक्षित करने और उनकी मदद करने के लिए आगे आया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह परियोजना उनके लिए अत्यधिक मददगार साबित होगी और सरकार भी उनके समुदाय की मदद के लिए पहल करेगी। कार्यक्रम में विधायक व मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, रेल अधिकारी और मेट्रो शूज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। शेलार ने परियोजना के पहले चरण में 150 शूशाइनर्स को सम्मानित किया और सभी शूशाइनर्स  को नए शूशाइन बॉक्स भी प्रदान किए।

इस परियोजना का उद्देश्य शूशाइनर्स का कौशल निर्माण करना, बैंक खाते खोलने में उनकी सहायता करना, उनकी वित्तीय स्थिरता में सुधार लाने के लिए उन्हें वित्तीय रूप से साक्षर बनाना, उनकी मल्‍टी-टास्किंग के कौशल को निखारना, व्यावसायगत खतरों के बारे में जागरूक करना,  स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना और उन्‍हें फर्स्‍ट एड किट (दोस्त ऑन ट्रैक्‍स) से लैस करना है। यह असाधारण परियोजना शूशाइनर्स के जीवन को सकारात्‍मक रूप से प्रभावित करेगी जो सभी जलवायु परिस्थितियों में स्टेशनों पर काम करते हैं और उनकी आजीविका को बेहतर बनाने में भी मदद करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।