श्री गणेशा मित्र मंडल का 13वें वर्ष में प्रवेश

युथ सोशल वेलफ़ेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) भी हैं सहयोगी


भायंदर :-
भायंदर(वेस्ट) के उत्तन  रोड पर स्थित अंबेडकर नगर मे श्री गणेशा मित्र मंडल का 13वें वर्ष में प्रवेश पर व कोरोना के दो साल बाद मिली सभी अनुमति के कारण  गणेशोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल हैं।

मंडल के सचिव राहुल यादव ने बताया कि वे दस वर्ष की उम्र से इस मंडल से जुड़े हैं, और धार्मिक गतिविधियां करते रहते हैं।इस साल हमे युथ सोशल वेलफ़ेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) के भी साथ मिला हैं।सभी लोग प्रेमभाव से मिलकर इस त्यौहार को मनाते हैं।मूर्ति के प्रमुख सहयोगी सूरज योगेंद्र नांदोला है।

अन्य सहयोगियों में दीपक जैन,अतुल गोयल,निर्मला माखीजा, पिंकी सतसंगी, राखी परमार,कोमल अग्रवाल, सूरजप्रकाश सांडेसर,गणेश पिसाल, अनिता गाड़ोदिया, संतोष अग्रवाल, आस्था मित्तल हैं।

गणेशोत्सव में पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, पूर्व उप महापौर हसमुख गहलोत, नगरसेविका रीटा शाह,नगरसेवक डॉ सुशील अग्रवाल, सुरेश खंडेलवाल, रांकपा जिलाप्रमुख अरुण कदम,निर्मला माखीजा,भोजपुरी फ़िल्म स्टार करण पांडे,इमली टीवी सीरियल की तशीन शाह,मिस इंडिया झारखंड रनर अप राखी परमार,राकेश अग्रवाल, आर्टिस्ट श्रुति,नगरसेवक जयेश भोईर,भारतीय रेल प्रवासी के कमलेश शाह,राजेश उपाध्याय, राजन भोसले,सुंदर कोनार,सुभाष पांडे, माधुरी राय, जगराम मौर्य,रवि के जैन, जगराम मौर्य, विष्णु पारीक आदि ने दर्शन कर मंडल के कार्यों की प्रशंसा की।


मंडल के सचिव राहुल यादव ने कहा कि कार्यक्रमों को सफल बनाने में मदनलाल सुथार,दीपक शेलटकर, जितेंद्र राजभर,अक्षय घड़ी,चिंतामणि यादव,लौटू पाल,दयाशंकर यादव,राकेश चौधरी,रवि यादव,दीपक परमार,रोहित यादव, अमित मौर्य,उमेश शिंदे,सुरेंद्र यादव, रविंद्र जाधव, पृथ्वीसिंह परमार,साहेबलाल गुप्ता, नरेश सुथार,सतीश यादव,राज कार्की,प्रणाली शेलटकर आदि मेहनत कर रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।