लायंस क्लब ऑफ रानी का शपथविधि समारोह

 लायंस ऑय एवं डेंटल हॉस्पिटल की 19वीं वर्षगांठ


मुंबई :-
डिस्ट्रिक्ट3233 (E2) के तहत कार्यरत लायंस क्लब ऑफ रानी की वर्ष 3022 -23 की टीम का शपथविधि समारोह व लायंस ऑय एवं डेंटल हॉस्पिटल की 19वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।क्लब के नये अध्यक्ष जयंत एस जैन हैं।

क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जैन ने बताया कि रविवार,11 सितंबर, 2022 को सुबह 10 से दोपहर 2बजे तक होनेवाले कार्यक्रम के अतिथि माणकचंदजी जैन,नक्षत्र मेहता,प्रवीण मेहता,भरत राठौड़, लायन रमेश कोठारी,अशोक चोपड़ा,लायन दिनेश तलेसरा,सुरेश मेहता,कुमारपाल सिसोदिया,राजेंद्र खींवसरा सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहेंगे।इंटरनेशनल निदेशक लायन वी के नडिया कीनोट स्पीकर हैं व टीम को शपथ पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अशोक नाहर दिलाएंगे।

ज्ञात हो हॉस्पिटल व क्लब के पदाधिकारियों में हॉस्पिटल के अध्यक्ष,लायन नवरतनमल मेहता,क्लब सचिव,लायन हरीशकुमार सुराणा, हॉस्पिटल उपाध्यक्ष,लायन कांतिलाल जैन, क्लब कोषाध्यक्ष,लायन रूपचंद पुनमिया,हॉस्पिटल के सचिव व प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन घीसुलाल चौधरी, कार्यक्रम के संयोजक, लायन युगराज जैन हैं।समारोह बाद भोजन की व्यवस्था है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।