गुरु प्रेम मिशन का जनसेवा अभियान

एक  लाख से अधिक लोगों को भोजन 
मुंबई :- परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक कार्य कुशल आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा. की प्रेरणा व मार्गदर्शन में लॉकडाउन में जबरदस्त जनसेवा का अभियान चलाया जिसके कारण लाखो लोग लाभान्वित हुए तो कई परिवारों के चेहरों पर खुशियां आयी.
गुरु प्रेम मिशन के पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी  बताया की संस्था ने अबतक शंखेश्वर,राजकोट,अमदावाद,भरुच,मुंबई तथा वापी शहरों में लगभग एक लाख लोगों को भोजन करवाया. इन्ही शहरों के दो हजार से ज्यादा साधर्मिक परिवारों को एक माह का अनाज भरवाकर दिया. लगभग पांच हजार मास्क,सेफ्टी किट,सेनेटाइजर पुलिस प्रशासन व चिकित्सा से जुड़े लोगो को दिए गए. उन्होंने इस कार्य में सहयोग करनेवाले सभी दानदाताओं की प्रशंसा की व लोगो से सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।