मोबाइल डिस्पेंसरी शुरू

महापौर ने किया लोकार्पण 


मीरा-भायंदर :- शहर की गरीब बस्तियों  व झोपड़पट्टी क्षेत्रों में कोरोना से निपटने के लिए ने मोबाइल डिस्पेंसरी   ( चलता - फिरता दवाखाना )शुरू किया हैं।यह योजना एमसीएचआई की तरफ से साकार हुई हैं. वेन का लोकार्पण मीरा-भायंदर महानगरपालिका की  महापौर ज्योत्स्ना हसनाले ने किया.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे,उपमहापौर हसमुख गहलोत सहित एमएससीएचआई की भायंदर विभाग के अध्यक्ष आशित शाह,आनंद अग्रवाल,दिलीप पोरवाल,उमरावसिंह ओस्तवाल,दिलेश दोशी,शैलेश गांधी सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. संस्था ने कहा की यह काम उन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए की हैं. कुल चार वेन मनपा को उपलब्ध करवाई गयी हैं. साथ ही डॉक्टर्स और नर्स भी दिए गए हैं,जो वेंन में रहकर मरीजों का इलाज करंगे. कार्यक्रम में आयुक्त ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इससे कोरोना का प्रसार रोकने में बहुत मदद मिलेगी. स्वास्थ्य परीक्षण होने से रोग का निदान और समय रहते रोगी का उपचार करने में मदद मिलेगी.     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।