जरूरतमंदों को गैस कनेक्शन वितरित

भायंदर-घासलेट मुक्त मीरा-भायंदर कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी की भायंदर(पश्चिम)महिला मंडल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा द्वारा प्रभाग क्रमांक 1 में गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. मंडल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घासलेट मुक्त भारत का नारा दिया हैं उसी के तहत विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया,जिसमे 40 से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए.
इस अवसर पर आयोजित समारोह में भायंदर(पश्चिम)मंडल अध्यक्ष,नगरसेवक डॉ राजेंद्र जैन,,भाजपा की जिला उपाध्यक्ष नंदा जानी,दरोगा पांडे,विजय राय,मनीषा सिंह,सतीश भूपतानी,रामपलक,ओबीसी की सरिता शिंदे,फालगुनी जोगी,सुरेखा राणा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. माखीजा ने कहा की इसके पहले भी 30 से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन के अलावा 100 से ज्यादा लोगो को दुर्घटना पॉलिसी निशुल्क दी थी.ज्ञात हो इस प्रभाग के लिए और भी कई काम किये हैं और उन्होंने  वो सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाती रहेगी.    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।