सीए परीक्षा में मीरा-भायंदर के विद्दार्थियों ने बाजी मारी

 भायंदर-इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की और से मई महीने में हुई सीए फाइनल परीक्षा में रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया हैं इनमे शिवम अरोरा 17 वा,अक्षय दिलीप जैन 29 वा तथा दीपक राधेश सिंघानिया ने 47 वा स्थान प्राप्त किया हैं. परीक्षा में कुल 1 लाख 32 हजार विद्द्यार्थी बैठे थे. 


इनकी सफलता पर शहर की महापौर गीता भरत जैन,लायन डिस्ट्रिक्ट 3231 A 3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीए सुनील पाटोदिया,इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया(वसई ब्रांच)के चेयरमैन सीए नीतेश कोठारी,सॉल की ट्रस्टी सुशीला सिंघानिया,लायन राधेश सिंघानिया,अनिता सिंघानिया,लायन राधेश्याम मौर्य,सीए विमल अग्रवाल,लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई एक्सेलेंसी,अग्रवाल सेवा समिति,भारत विकास परिषद्,भायंदर(पूर्व)शाखा,रेल प्रवासी के कमलेश शाह, युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी हैं.सॉल के संस्थापक सिंघानिया ने कहा की सहर के लिए निश्चित ही गर्व की बात हैं की एक लाख से ज्यादा विद्द्यार्थियों ने रैंक हासिल कर सहर और परिवार का नाम रोशन किया हैं. पाटोदिया ने सभी सफल हुए विद्दार्थियों को शुभकामनाये दी हैं.    
फोटो- दीपक सिंघानिया को बधाई देते सीए नीतेश कोठारी,अनिता सिंघानिया सुशीला सिंघानिया,लायन राधेश सिंघानिया,लायन राधेश्याम मौर्य, दीपक आर जैन आदि 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।