महावीर के सिद्धांतों से सन्तुलित समाज की रचना संभवः पासवान

महावीर के सिद्धांतों से सन्तुलित समाज की रचना संभवः पासवान
दीपक आर.जैन /मुंबई 
 भगवान महावीर के समता के सिद्धांतों पर चलकर ही सन्तुलित एवं आदर्श समाज की रचना हो सकती है.वर्तमान को आज वर्धमान की आवश्यकता हैं. वर्तमान में आतंकवाद की गंभीर समस्या को देखते हुए समस्त विश्व को भगवन महावीर के विचारों से अवगत करना होगा.उपरोक्त विचार केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी के दीक्षा के 50 वर्ष की संपन्नता पर संयम तप अर्धशताब्दी महोत्सव समारोह में बोलते हुए कहा किआचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी  भगवान महावीर के सिद्धान्तों को जन-जन के बीच पहुुंचाने का पिछले पचास वर्षो से  महान् कार्य कर रहे हैं.
श्री पासवान तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में देशभर से आए हजारों श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए कहा की आज के हिंसा, आतंकवाद एवं नक्सलवादी माहौल में अहिंसा को स्थापित किया जाना जरूरी है और यह कार्य जैन समाज के आचार्य एवं संत प्रभावी ढंग से कर सकते हैं.श्री पासवान ने आचार्य नित्यानन्दजी को उनके संयम जीवन के पचास वर्ष की पूर्णता पर बधाई दी.वे राष्ट्रीय संयम तप अर्धशताब्दी महोत्सव महासमिति के अध्यक्ष भी है.
समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में जैन समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है.हम भगवन महावीर के बताये मार्ग पर चलकर ही वास्तविक विकास कर सकते हैं.श्री नकवी ने जैन समाज के अधिकारों की रक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि आचार्य नित्यानन्दजी जैसे महान् संतों का सान्निध्य मिलना सौभाग्य की बात है.उन्होंने समाज की बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतीकों को जीवंतता प्रदान की है. उनके पचास वर्ष के संयम जीवन की सम्पन्नता पर आयोजित वर्षभर के कार्यक्रमों से राष्ट्र एवं समाज को जोड़ने का सन्देश जायेगा. 
गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का यह समारोह संत, सत्ता एवं सम्पत्तिवान लोगों का एक समागम है, एक आदर्श और संतुलित समाज को निर्मित करने में इन तीनों को समन्वित रूप से प्रयत्नशील होना होगा, तभी समतामूलक समाज की रचना हो सकेंगी.उन्होंने बिहार में महावीर की पवित्र भूमि लच्छवाड में  महावीर विश्वविद्यालय बनाये जाने की आवश्यकता व्यक्त की. 
सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजय ने आचार्य नित्यानन्द सूरीजी के सान्निध्य में चल रहे कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि केवल आध्यात्मिक ही नहीं बल्कि सांसारिक जीवन को उन्नत बनाने के लिये आचार्यजी ने व्यापक प्रयत्न किये हैं.गणि राजेन्द्र विजयजी ने कहा कि  गौ सेवा, गौ रक्षा तथा गौ संवर्धन एक तपस्या है, गौ भक्तों, समाज शास्त्रियों, राजनेताओं के साथ धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों को एक साथ गौ रक्षा के लिए कार्य करना होगा.उन्होंने कहा कि गाय जोड़ती है, तोड़ती नहीं.सच्चा गौरक्षक कभी भी किसी भी जीव की हिंसा नहीं कर सकता. 
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आचार्य नित्यानंदजी के अवदानों की चर्चा करते हुए संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंतता प्रदान करने में आचार्यजी के द्वारा किये गये प्रयासों को उल्लेखनीय बताया.इस अवसर पर संसद सदस्य  रामसिंह राठवा, सांसद मनसुख भाई वसावा, सांसदअर्जुन मीणा, सांसदचिराग पासवान, एस.एम. खान- रजिस्ट्रार आफ न्यूज पेपर फाॅर इंडिया, अमर उजाला के सम्पादकविनोद अग्निहोत्री, पंजाब केसरी के अध्यक्ष  स्वदेशभूषण जैन, समाजसेवी एवं राजनेता राजकुमार शर्मा, उदय इंडिया के सम्पादक दीपक रथ, बबलू पंडित, सेठ आनन्दजी कल्याण पेढी के अध्यक्ष सेठ संवेगभाई ए. लालभाई, जैनसभा-दिल्ली के अध्यक्ष रतन जैन आदि ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए आचार्य नित्यानन्द सूरीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.वक्ताओं ने कहा कि आचार्य नित्यानंदजी ने संस्कृति के उत्थान, राष्ट्रीय एकता, नैतिक मूल्यों के जागरण, नशामुक्ति, साम्प्रदायिक सद्भावना के लिए उल्लेखनीय उपक्रम किए हैं.मुनि श्री मोक्षानन्द विजयजी ने अपना उद्बोधन दिया.समारोह में तपस्वी सम्राट आचार्य श्री विजय वसन्त सूरीश्वरजी, आचार्य श्री विजय जयानन्दसूरीश्वरजी, आचार्य श्री विजय चिदानन्दसूरीश्वरजी आचार्य श्री पूर्णचन्द्रसूरीश्वरजी  म.सा. आदि ठाणा उपस्थित थे. उपस्थित सभी ने गणि राजेन्द्रविजयजी द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की.   
अखिल भारतीय संयम तप अर्द्धशताब्दी महोत्सव समिति की ओर से आचार्यजी को काम्बली ओढ़ाई गयी. यह जानकारी ललित गर्ग ने दी. 

-- 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।