वेलंकनी हाईस्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्





दीपक आर.जैन  
भायंदर- शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज व डब्ल्यु आय आर सी (WIRC) वसई ब्रांच व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम के सयुंक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन  गया. स्कूल प्रागण में आयोजित  कार्यक्रम में वृक्षारोपण नगरसेविका प्रतिभा पाटिल,वसई ब्रांच  उपाध्यक्ष सी.ए. नीतेश कोठारी,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर.जैन,स्कूल की उपाध्यक्षा निर्मला माखीजा,विवेक सत्संगी आदि ने वृक्षारोपण किया. उपस्थित मेहमानों ने कार्य की प्रशंसा की.ज्ञात हो महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण विभाग ने आज बड़े स्तर पर पेड़ लगाने का आदेश दिया हैं.
ब्रांच के उपाध्यक्ष नीतेश कोठारी ने कहा की पेड़ लगाना पर्यावरण संतुलन  बनाये रखने के लिए जरूरी हैं.पेड़ों के बचाव व रखरखाव के लिये सरकार ने कड़े कदम उठाने चाहिये. निर्मला माखीजा ने कहा की देश के हर व्यक्ति को अपने परिसर में एक पेड़ लगाना चाहिए. नगरसेविका प्रतिभा पाटिल ने कहा कि वे अपने वार्ड को हरित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने सरकार के इस उपक्रम की प्रशंसा की व जहां भी पेड़ लगे हैं उनकी देखभाल अच्छी तरह हो इसक पूरा ध्यान रखेगी.भी स्कूल के बच्चों ने भी वृक्षारोपण किया.      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।