शताब्दी वर्ष को यादगार बनाएंगे मुंबई मेट्रो लायंस का शपथविधि







दीपक आर जैन /मुंबई-
लायंस के शताब्दी वर्ष में दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के  लायंस डिस्ट्रिक्ट 323-A3 के तहत लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई मेट्रो की स्थापना हुई जिसका शपथ विधि उत्साह के साथ संपन्न हुआ.क्लब की अध्यक्षा रेकी प्रशिक्षक संतोष गोयल को सर्वसम्मति से बनाया गया है.इसके प्रायोजक लायंस क्लब ऑफ़ हेरिटेज गैलेक्सी हैं
विलेपार्ले स्थित होटल अतिथि में हुए कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों को शपथ लायन भरत शाह ने तथा इंडक्शन विकास सराफ ने करवाया. मुख्य अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट 323-A 3 के गवर्नर लायन प्रशांत पाटिल थे. अतिथि विशेष प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया व द्रितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी थे. गैलेक्सी क्लब की और से सुधा भूषण उपस्थित थी.लायन अतुल गोयल.लायन मंजीत चांडोक विशेष आमंत्रित थे. क्लब की स्थापना केअवसर पर लायन कन्हैयालाल सराफ,लायन उमेश मिस्त्री,लायन मंजीत कौर,लायन अशोक अग्रवाल,वीडीजे ग्रुप के दीपक आर जैन ने बधाई दी.क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्षा संतोष गोयल ने कहा की लायंस के शताब्दी वर्ष को अपने क्लब के माध्यम से यादगार बनाने के पुरे प्रयास करेगी व ज्यादा से ज्यादा सेव कार्य करेगी. इस वर्ष लायंस ने कार्य के लिए जो संकल्प लिए हैं उसे पूरा करने में सभी के साथ कंधे से कन्धा मिलकर काम करेगी.       
कार्यक्रम में ड्रीम होम्स अनाथ आश्रम को अनाजदान व डिब्बेवालों को रेनकोट दिए गए. साथ ही क्लब ने वज्रेश्वरी के पास एक गांव विकास लिए गोद लिया.क्लब के अन्य पदाधिकारियों में जी के.गुप्ता,नवीन मौर्य,रमेश खेमानी उपाध्यक्ष,संजय जैन सचिव, विमल सरावगी सह सचिव,,पूजा बगरिया कोषाध्यक्ष,अभिषेक बगरिया सह कोषाध्यक्ष,अतुल गोयल प्रोजेक्ट कोडिनेटर,अर्चना जैन मेंबरशीप डायरेक्टर,रमेश जैन जनसंपर्क,यु.सी.गुप्ता बुलेटीन एडिटर,टेमर राजेश खेमानी,टेल ट्विस्टर सुनील केजरीवाल,सरला सरावगी,शशि मौर्य,अर्पिता खेमानी,बसंत जैन,रवि गौर व राजेंद्र कोठारी हैं. 
इस अवसर पर लियो क्लब ऑफ़ मुंबई मेट्रो की स्थापना हुई जिसमे चिरंतन जैन अध्यक्ष,विधि गोयल सचिव,यश मौर्य कोषाध्यक्ष व आयुष जैन उपाध्यक्ष होंगे. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को महापौर गीता जैन ने बधाई दी हैं. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।