पुलक सागरजी का भायंदर में भव्य स्वागत दीपक आर जैन भायंदर- राष्ट्रसंत पुलक सागर महाराज का भायंदर (वेस्ट) में मंगल प्रवेश पर भव्य स्वागत हुआ.मुंबई में चातुर्मास के लिए आये राष्ट्र संत का प्रवेश फ्लाईओवर ब्रिज के समीप आईडीबीआई के यहां से हुआ जिसमे श्रदालु अपने प्रिय गुरुवर के दर्शन को उमड़ पड़े. ।दर्शन के बाद अपने प्रवचनों के लिए विख्यात राष्ट्र संत पुलक सागरजी म.सा. ने देव वाटिका हॉल में विशाल धर्म सभा को संबोधित करने किया.मीरा भायंदर दिगंबर जैन युवा मंच के अध्यक्ष निरंजन बोहरा ने स्वागत अगवानी अपने समूह के साथ पूज्य श्री को अर्घ्य समर्पित करके की। विशाल धर्मसभा को अपने प्रवचन में गुरुदेव ने कहा की जो भाव बदलता है उसके भव बदल जाते है.उन्होंने कहा की मैं भारत में पैदा हुआ आप भी भारत में,मैं पंचम काल में आप भी पंचम काल में,मैं कलयुग में आप भी कलयुग में,मैं मनुष्य कौम में आप भी मनुष्य कौम में.जब मेरे और आपके द्रव्य,काल,क्षेत्र,रक्त और भव सब एक समान तो फिर वो कौनसी चीज है जो मुझे ऊपर बिठा रही है और आपको निचे!वो स...