संदेश

जनवरी, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीरा भायंदर पर जप्ती का संकट ? महसूल विभाग ने दो सौ करोड की वसूली का दिया नोटिस

मीरा भायंदर पर जप्ती का संकट ? महसूल विभाग ने दो सौ करोड की वसूली का दिया नोटिस  दीपक आर जैन / भायंदर  जिस मीरा-भायंदर महानगरपालिका की मुख्य ईमारत के बांधकामका भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने किया था उसे ठाणे जिलाधिकारी की स्थगिति का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ हैँ  महसूल विभाग ने महानगरपालिका को और एक झटका दिया हैं. सरकारी जमीन उपयोग करने के बदले में मिलनेवाली राशि के लगभग दो सौ करोड रुपये मनपा पर बकाया होने की नोटिस ठाणे तहसीलदार ने मनपा को दी हैं. नोटिस में सात दिनों में अगर रकम नहीं भरी गयी तो जप्ती की कार्यवाई करने का भी तहसीलदार ने नोटिस में स्पष्ट किया हैं. मीरा भायंदर महानगरपालिका की हद्द में राई,मूर्धा गांव में स्थित सर्वे नंबर 129,130 खेल का मैदान,भायंदर में सर्वे नंबर 229,230 नेताजी सुभाषचन्द्र बोसे मैदान,नवघर स्थित जैसल पार्क चौपाटी सर्वे नंबर 15,उत्तन के पास चौक गांव में सर्वे नंबर 7 /1/अ /अ,7/अ /ब इन जगहों का मनपा उपयोग करती हैं. इस जगह के मूल्यमापनी की रकम ठाणे जिलाधिकारी ने तय की हुई हैं जो 195 करोड 46 लाख 80 हजार होती हैं यह रकम अगर नहीं दी गयी त...

संस्कार और धर्म से धरती रहेगी सुरक्षित-

चित्र
संस्कार और धर्म से धरती रहेगी सुरक्षित-  /   गुरुमाँ परम पूज्य 105 धर्मेश्वरी माताजी /  गणिनी आर्यिका रत्न दीपक आर जैन /  परम पूज्य आचार्य श्री १०८ बहुबलीसागरजी म.सा. की शिष्या गणिनी आर्यिका रत्न गुरुमाँ परम पूज्य माताजी 105 धर्मेश्वरी माताजी आज साधु साध्वियो में प्रथम पंक्तियों में आता हैं. जिस युवा उम्र में लोग सपने देखकर समाज में स्थान पाना चाहते है ऐसे समय में उन्होंने उन्होंने मात्र 17 वर्ष की उम्र में   धर्म की रह पर चलने का निश्चय किया तो मनो परिवार के तो पैरों तले जमीन खिसक गयी.आज जैन धर्म मैं दिगंबर साधु साध्वी का जीवन बहुत ही कठिन है.ऐसे में उनके द्वारा दीक्षा का निर्णय सभी के लिए यह आशार्यजनक था. कोल्हापुर जिले के नरदे गांव ( कुंभोज बाहुबली ) में श्रीपाल देसाई व माता शानाबाई के भर जन्मी को बचपन से ही धर्म के संस्कार मिले. सेंद्री त्यागी तपोवन (कुंथलगिरी) में पढाई  बाद धर्म के प्रति रूचि बड़ती गयी और संसार के प्रति मोह कम होता गया और नानी से मिले धार्मिक संस्कारों और गुरु के सानिध्य में वैराग्य की भावना दृढ़...

महिला शिक्षा व भ्रूण हत्या के प्रति जागरूकता बहुत जरुरी -रीटा शाह /संस्थापिका निर्मला निकेतन स्कूल

चित्र
दीपक आर.जैन /भायंदर  पूर्व नगरसेविका रीटा शाह राजनीति के साथ साथ समाजसेवा में ही सक्रिय हैं.दादर मैं पली बड़ी ने जीवन में लम्बे संघर्ष के बाद सफलता को पाया हैं. 1976 में धर्म नगरी भायंदर आने के बाद उन्होंने अनेक उत्तर चढ़ाव देखे हैं. पूर्व सांसद मिठालालजी को अपना गुरु माननेवाली श्रीमती शाह ने भायंदर टाइम्स में संपादक के रूप में अपना करियर शुरू किया लेकिन बाद में वे राजनीति में सक्रिय हो गयी और और कांग्रेस टिकट पर ठाणे जिला से विधायक का चुनाव लड़ रहे मनोहर सालवी के खिलाफ अपक्ष उम्मीदवार के रूप फॉर्म भरा और उसके बाद चर्चा में आयी और निरंतर जनसम्पर्क बड़ता गया. उनदिनों पानी की विकराल समस्या मीरा-भायंदर में थी जिसके खिलाफ दो महिने से ज्यादा समय का सत्याग्रह मीरा-भायंदर नगरपरिषद के बहार किया. यह भायंदर के इतिहास में आज तक का सबसे लम्बा सत्याग्रह था. उसके बाद लोगों को कनेक्शन मिलना शुरू हुए. स्टेशन से प्रकाश मार्किट के परिसर में रहते लोगो को नल का पानी मिलने लगा. उन्होंने बताया की 1990 में गिल्बर्ट मेंडोंसा के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और बीजेपी का गड माने जानेवाले क्...

ठाणे-भायंदर जलमार्ग से जुड़ेगा

चित्र
दीपक आर जैन / भायंदर  मीरा-भायंदर व ठाणे के पास दिनोदिन बढ़ती ट्रैफिक समस्या को ध्यान में रखते हुए भायंदर से ठाणे को जलमार्ग से जोड़ने का निर्णय लिया गया हैं. अभी ठाणे स्थित गायमुख में जेटी का निर्माण किया जा रहा हैं. इसी प्रकार की अत्याधुनिक जेटी का निर्माण नवघर में किया जायेगा. यह दोनों निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गायमुख से नवघर व नवघर से गायमुख जलमार्ग शुरू किया जायेगा. विधायक प्रताप सरनाईक ने पत्रकार परिषद में बताया की मीरा-भायंदर यह दोनों शहर वसई-विरार व पालघर के नजदीक हैं .लेकिन अभी भी मीरा भायंदर ठाणे जिला में आने से विविध कामों के लिए नागरिकों का काम के लिये यहां अधिक संपर्क होने से आना जाना लगा ही रहता हैं.हजारों की संख्या में भायंदर से ठाणे और ठाणे से भायंदर के अलावा आसपास में यात्रा करते हैं. रेलवे प्रवास मुश्किल होने से ज्यादातर नागरिक रोड से सफर करते हैं. भायंदर से ठाणे के लिए सरकारी परिवहन सेवा बहुत काम हैं और इसीलिये जल परिवहन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया हैं. ठाणे के पास गायमुख में वहां की महानगरपालिका द्वारा जेटी का काम शुरू किया जा चु...

आनेवाले कल का भविष्य है विद्द्यार्थी -धर्मेश्वरी माताजी

चित्र
वेलंकनी स्कूल ने मनाया गणतंत्र दिवस  भायंदर -आनेवाला कल देश को आपकी शिक्षा और संस्कारों से मजबूती प्रदान करेगा. आप विद्द्यार्थी इस देश के आनेवाले कल का भविष्य है जिसे भारत का नाम विश्व में गुंजायमान करना हे. आपको गर्व करना चाहिये कि आपने ऐसी धरती पर जन्मा लिया हे जो साधु संतो की भूमि ने. उपरोक्त विचार  परम पूज्य आचार्य श्री 108 श्री बाहुबलीसागरजी म.सा. की शिष्या गणिनी आर्यिका रत्न गुरुमाँ परम पूज्य माताजी 105 धर्मेश्वरी  माताजी म.सा. ने व्यक्त किये.  माताजी शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज की और से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित ध्वजवंदन जार्यक्रम में बोल रही थी.  जी कहती हैं आज की युवा पीढ़ी को समयानुसार समझाना   बहुत जरूरी हैं. समय के साथ और एक होकर नहीं चले तो आनेवाला समय बहुत कठिन  हैं.साधु-साध्वी की बदौलत ही यह धरती सुरक्षित हैं. इन्ही संतो की बदौलत आज समाज संपन्नता के चरम शिखर पर हैं. आज धर्म साधना की नितांत आवश्यकता हैं. धर्म वर्तमान समय में जरूरी हैं. यही आ...

दुनिया को सतयुग की और ले जाना हैं-श्रीमती संतोष अतुल गोयल / रेकी प्रशिक्षक

चित्र
दुनिया को सतयुग की और ले जाना हैं-श्रीमती संतोष अतुल गोयल / रेकी प्रशिक्षक युवा उम्र में जहां लोग घूमने फिरने आदि के शौक रखते है ऐसे मे मुंबई में पाली बड़ी और इस महानगर के टॉप टेन कॉलेजों में एक ऐसे एन.एम. कॉलेज में बी. कॉम करने के बाद मुंबई के युवा व्यवसायी अतुल गोयल के साथ विवाह हुआ और गृहस्थी में व्यस्त हो गयी लेकिन जीवन संगी अतुल और ससुराल ने समाज के लिए कुछ करने को प्रोत्साहित किया और आज रेकी प्रशिक्षक के रूप में  आगे बढ़कर इस विद्धा में महारत हासिल करना चाहती हैं. अपने अध्यात्म गुरु नारायण सत्संग परिवार की राजेश्वरी मोदी(राज दीदी) ने दुनिया को सतयुग की और ले जाने का जो सकारात्मक प्रयास कर रही हैं उसके लिए उनके साथ कंधे से कन्धा मिलकर काम कर रही हैं. रिधकरण पोद्दार के घर जन्मी संतोष को बचपन से ही धर्म के प्रति रूचि रही क्यूंकि परिवार की भगवान के प्रति अपर आस्था थी और इस बात को बल मिला जब उनकी सास ने सत्संग परिवार से जुड़ने को कहा. वे बताती हैं कि 2012 में राज दीदी के संपर्क मैं आयी और तब से निस्चय किया की इस समाज ने हमे जा कुछ दिया हैं उसे समाज को लौटने का हाउ प्...

फेरीवालों को समस्या मुक्त करना हैं-भागवत साळुंखे /शहर फेरीवाला सेना

चित्र
फेरीवालों को समस्या मुक्त करना हैं-भागवत साळुंखे /शहर फेरीवाला सेना भागवत साळुंखे महारष्ट्र के लातूर जिला से हैं. पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता से भी जुड़े साळुंखे समाजसेवा के कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं और समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं. उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें विशेष कार्यकारी अधिकारी भी बनाया गया था. पिछले १५ वर्षों से पत्रकारिता कर रहे भागवत 'प्रत्यक्ष लक्ष' अखबार के संपादक हैं और हाल ही मैं उन्हें मीरा-भायंदर महानगरपालिका ने शहर फेरीवाला समिति का सदस्य बनाया हैं जिसके माध्यम से वे फेरीवालों की समस्याओं को साशन प्रशासन तक पहुचाने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले 40 वर्षों से भायंदर में रह रहे साळुंखे कहते हैं की स्थानीय प्रशासन फेरीवालों की समस्याओं को लेकर बहुत ही उदासीन हैं. फेरीवालों की अनेक समस्याएं हैं जिसपर कोई ध्यान नहीं दिया जाता हैं. उन्होंने बताया की मीरा भायंदर शहर तेजी से विकसित होता शहर हैं और हजारों की संख्या में यहाँ इनकी संख्या बड रही हैं. परिस्थिति को देखते हुए मनपा ने जल्द से जल्द इनका सर्वे करवाना चाहिए व इन्हे लाइसेंस दि...

महिलायें निडर होकर शिकायत करे

चित्र
एल.आर इंजीनियरिंग कॉलेज में आरपीएफ का कार्यक्रम   भायंदर- -रेलवे संपत्ति और महिलाओं की सुरक्षा हमारा प्रमुख ध्येय है और यात्री भी हमें इसमें पूरा सहयोग करें. हमारी भी पूरी कोशिश रहती है कि शिकायतकर्ता पुलिस के पास परेशान होकर नहीं जाये बल्कि वह लोगों को बताएं की रेलवे पुलिस यात्रियों की मदद के लिए हरदम तैयार हैं.  पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल के आयुक्त आनंद विजय झा के मार्गदर्शन में सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम के प्रयत्नों से मीररोड स्थित एल आर. तिवारी इंजिनीयरिंग कॉलेज में रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स(आरपीएफ)की और से  महिला सुरक्षा पर आयोजित सेमिनार में अतिरिक्त सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे ने  व्यक्त किये. पांडे  ने कहा की महिलाओं की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. इसके लिए महिलाओं को भी निडर होकर शिकायत करने के लिए आगे आना होगा ताकि उन्हें परेशान करनेवालों को हम आसानी से पकड़ सके. आरपीएफ द्वारा अपराधों को रोकने के लिए उठाये गए क़दमों व  मुद्दों पर उन्होंने विस्तार से बताया.पुलिस निरीक्षक लीनेश बैरागी ने...

महाराष्ट्र के किसानों को सहयोग करेगा पतंजलि योगपीठ-बालकृष्ण महाराज

चित्र
दीपक आर जैन  भायंदर- देश की जनता को भूख से बचानेवाले  किसानो की मदद के लिए आगे आयेगा पतंजलि योगपीठ. यह शुरुवात महाराष्ट्र के विदर्भ से होगी. यह जानकारी पतंजलि के न्यासी आचार्य बालकृष्णजी महाराज ने दी. वे भायंदर(पश्चिम)स्थित केशव सृष्टि में वन औषधी शोध संस्थान की और से आयोजित आयुर्वेद सम्मलेन मैं भाग लेने यहाँ आये हैं. बालकृष्ण महाराज ने कहा पतंजलि को लगनेवाली वस्तुओं की खरीदी किसानों से करेगा और उसका मूल्य निर्धारित कर दिया जायेगा. किसानों पर किसी प्रकार का बंधन नहीं रहेगा की उन्हें अपना अनाज हमें ही देना हैं. बाजार में अगर उसे ज्यादा मूल्य मिल रहा हैं तो उसे बेचनी की छूट रहेगी और नहीं बिकने पर वह पतंजलि द्वारा निर्धारित मूल्य पर पतंजलि को बेच सकता हैं. उन्होंने बताया की हमारा प्रयास हैं की हम किसानो को ज्यादा से ज्यादा अपने साथ कैसे जोड़ सके. उन्हें समृद्ध कैसे बना सके. देश के हर किसान को राजा बनाना हैं. इसकेलिए हम विदर्भ से शुरुवात करेंगे और मैंने इस हेतू अमरावती और नागपुर का दौरा भी कर लिया हैं. बालकृष्णजी ने कहा की आनेवाला समय आयुर्वेद का हैं. आयुर्वेद से ...

आसिफ शेख की नियुक्ति

चित्र
भायंदर-मीरा भायंदर महानगरपालिका में पिछले बीस सालों से नगरसेवक डॉ आसिफ शेख को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का जलगांव शहर का निरीक्षक बनाया गया हैं. यह नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने रांकपा सुप्रीमों शरद पवार व विधि मंडल नेता अजितदादा पवार की शिफारिश पर की हैं. वे मीरा-भायंदर में कई पदों पर काम कर चुके हैं और इसके पहले वसई,विरार,धूलिया आदि क्षेत्रों में पार्टी के निरीक्षक रह चुके हैं. पार्टी ने उन्हें महाराष्ट्र राज्य मिनिमम वेज एडवायजरी बोर्ड का चेयरमैन बनाया था जो राज्यमंत्री पद का दर्जा था. शेख ने कहा की पार्टी ने उन्हें जो जवाबदारी दी हैं उसपर वे खरे उतरेंगे और जलगांव जिला में संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे.  

आर्थिक तंगी न होती तो फौजी होता अनिल मुखलाल झा / भायंदर

चित्र
आर्थिक तंगी न होती तो फौजी होता  अनिल मुखलाल झा / भायंदर  छोटी उम्र में ही माता पिता का साया सर से उठ गया और परिवार में तीन भाई तीन बहनों की जवाबदारी ने स्वप्न नगरी मुंबई आने को मजबूर कर दिया जहां जीवन में बहुत उतार चढ़ाव देखे. आर्थिक परिस्थिति से बदहाल नहीं होता तो आज फ़ौज में रहकर देश की सेवा कर रहा होता कहते हैं 1998 से रिक्शा चला रहे बिहार स्थित सीतामढी जिला में हलदिया गांव के रहनेवाले अनिल मुखलाल झा. अनिल बताते हैं की मुंबई के बारे में जैसा सुना था वैसा नहीं था. 1975 में भायंदर आने के बाद दुध की दुकान में काम किया जहां मात्र 50 रुपये महिना मिलते थे. उसके बाद नौकरी की लेकिन जीवन का संघर्ष काम नहीं हो रहा था. मालिक ने दुकान बंद करने का निर्णय लिया और फिर नौकरी ढूंढने से अच्छा खुद का ही कुछ काम करने का सोचा और 1998 से रिक्शा चलना शुरू किया जो आज भी जारी हैं. अनिल कहते हैं की इतने साल बीत जाने पर भी हमे अभी तक परमीट नहीं मिल रहा हैं जबकि आरटीओ आज ऐसे लोगों को परमीट दे देता हैं जिन्हे दो दिन भी इस व्यवसाय मैं आकर नहीं हुए हैं. कुछ तो ऐसे है जो परमीट मिल...

आयुर्वेद पर दो दिवसीय सम्मेलन भायंदर में

दीपक आर  जैन /भायंदर  भायंदर से 6 कि. मी. स्थित केशव सृष्टि महोत्सव के तहत दो दिवसीय आयुर्वेद सम्मलेन का आयोजन किया गया हैं. सम्मलेन में देशभर  से आयुर्वेद के विशेषज्ञों के भाग लेने की उम्मीद हैं. केशव सृष्टि के रामभाऊ महालगी  में वनोषधी संसोधन संस्था की और से इसका आयोजन किया गया हैं. कार्यक्रम के बारे मेंसृष्टि की अध्यक्षा  डॉ. अलका मांडके व उपाध्यक्ष सतीश सिन्नरकर ने बताया कि 'आरोग्य संजीवनी'का उद्घाटन सुबह 10 बजे पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण महाराज,केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक,शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े,राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.दीपक सावंत,मीरा-भायंदर की महापौर गीता भारत जैन व संघ के क्षेत्रिय प्रचारक सुरेश जैन की उपस्थिति मैं संपन्न होगा. इस परिषद में आयुर्वेद महाविद्यालयों के डिन्स,प्राचार्यों,अध्यापकों व आयुर्वेद की पढाई करते विद्यार्थियों को आमत्रित किया गया हैं. डॉ. मांडके ने बताया की 24 जनवरी को सुबह आचार्यश्री एनर्जी पार्क का भी लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर सत्यनारायण पूजा का भी आयोजन किया गया हैं. साथ ही साथ सूर्यकुम्भ का भी आयोजन होगा जि...

वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग में भाईंदर के नितीन ने जीता गोल्

चित्र
दीपक आर जैन भाईंदर । भाईंदर पश्‍चिम के मोर्वा गांव के रहनेवाले नितीन म्हात्रे ने भाईंदर का नाम एक बार फिर दुनिया में रोशन किया है। बैंकॉक (थाईलैंड) में हुई सातवीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्टस् फेडरेशन चैंम्पियनशीप - 2015 में उसने गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह सफलता उसे 55 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में हासिल हुई है। पिछले साल मुंबई में हुई छठवीं वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्टस् चैम्पियनशीप में उसने रजत पदक हासिल किया था। अब ओलम्पिया चैंपियनशीप में पहुंचने का उसका सपना है। उसकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उसकी मां पुष्पा म्हात्रे बल्कि पूरे गांव के लोग खुश हैं। 32 साल का नितीन अपनी माता-पिता की संतानों में सबसे बड़ा है। 21 वर्ष की उम्र में उसने बॉडी बिल्डिंग शुरु की थी, 9 साल पहले उसके पिता प्रकाश म्हात्रे का निधन हो गया। पिता की मृत्यू के बाद घर चलाने की जिम्मेदारी नितीन पर आ गई। पहले उसने चश्मा का फ्रेम बनाने की छोटी सी कंपनी डाली। हालात विपरीत रहने के बावजूद भी नितीन ने हिम्मत नहीं हारी और बॉडी बिल्डिंग की प्रैक्टिस जारी रखी। अब तक वह महाराष्ट्र स्तर पर दो बार गोल...

महिला रिक्शा चालकों को मिले पुलिस सरंक्षण -क्रिस्टिपिन जोसफ बेप्टिस्टा

चित्र
भायंदर-शहर से 10 की. मी. दूर उत्तान गांव के रहनेवाले क्रिस्टिपिन जोसफ बेप्टिस्टा पिछले 28 वर्षों से मीरा-भायंदर की सड़को पर रिक्शा चला रहे हैं. उन्होंने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे. शुरू से ही पढ़ने में रूचि काम रही लेकिन बच्चों को वे अच्छी से अच्छी तालीम देना चाहते हैं. वे बताते हैं की स्कूल के समय टर्नर फीटर बनना चाहते थे लेकिन परिवार की जवाबदारी थी और रिक्शा चलने का सफर शुरू हुआ जो आज तक जारी हैं. वे चारों भाई बहन में सबसे बड़े हैं और महिलाऐं आगे बड़े उसके हिमायती हैं. उनके पिता जोसफ ने उत्तान की पहली महिला रिक्शा चालक मसी डिसूज़ा को लाइसेंस दिलाने में पूरी मदद की थी. उन्होंने अपनी बहन मरिया को भी गाड़ी चलने का लाइसेंस दिलवाकर रखा हैं. क्रिस्टिपिन ने बताया की 1990 में उन्होंने 12 पैसेंजर वाला रिक्शा चलाया परन्तु 2009 में सरकार ने इसे बेन कर दिया और फिर वह छोटा रिक्शा चलने लगे. यह काम आज भी जारी हैं. वे कई सालों तक जनसेवा रिक्शा चालक संघ के सलाहकार रहे. आप के गाड़ी के कागजपत्र बराबर हैं तो पुलिस के परेशान करने का तो सवाल ही नहीं उठता और न ही आपको डरने की आवश्यकता हैं. इसके पहले वो लारी...

शिक्षा को नया आयाम देता भायंदर का होली एंजल्स स्कूल

चित्र
बच्चों की पसंद को प्राथमिकता दे अभिभावक -  जोसफ सबास्टियन / प्रिंसिपल /   होली एंजल्स स्कूल दीपक आर जैन  भारत एक सांस्कृतिक प्रधान देश हैं. हमारी संस्कृति के प्रति दुनिया का आकर्षण हैं,क्योंकि हर जाती,धर्म,वर्ग और संप्रदाय के लोग यहाँ रहते हैं. इस देश की सबसे बड़ी विशेषता हैं विभिन्नता में एकता. इसी का अनुसरण करता हैं भायंदर(पूर्व)मैं स्थित जोसफ सबास्टियन द्वारा स्थापित होली एंजल्स स्कूल जो हॉल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया समूह की और से हुए सर्वे में मुंबई के 20 उदयीमान उत्क्रुस्ता स्कूलों में 13 वे स्थान  पर आया हैं. यह मीरा-भायंदर का पहला स्कूल हैं जिसे यह सम्मान मिला हैं. स्कूल के संस्थापक चेयरमैन जोसफ सर कहते हैं की हमारी नीवं में भारतीयता की झलक मिलेगी. हम एक ही पाठ पढ़ाते हैं और वह हैं भारतीयता व मानवता का और यही वजह हैं की स्कूल ने एक दशक मैं बहुत लोकप्रियता हासिल की हैं.  किसान परिवार में जन्मे केरेला के निवासी जोसफ ने इंजीनियरिंग की पढाई करने के बाद नौकरी की और वह गल्फ जाना चाहते थे लेकिन कुछ कारणों से काम करनेवाली ...

भायंदर दिगंबर जैन मंदिर में प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

चित्र
दीपक आर जैन /भायंदर  श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय ट्रस्ट के तत्वाधान में नूतन स्वर्णमयी वेदी प्रतिष्ठा एवं जिनबिम्ब महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार 15 जनवरी से भव्य कार्यक्रम की शुरुवात हुई. कार्यक्रम को लेकर समाज मैं जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं. भायंदर(पश्चिम) के संतोक टाकीज ग्राउंड में महोत्सव का समापन 17 जनवरी को होगा. ट्रस्ट के प्रमुख किरीटभाई शाह व उपप्रमुख सुभाषचन्द्र शाह से मिली जानकारी के अनुसार परम पूज्य आचार्य श्री १०८ बहुबलीसागरजी म.सा. की शिष्या गणिनी आर्यिका रत्न गुरुमाँ परम पूज्य माताजी 105 धर्मेश्वरी माताजी की प्रेरणा और आशीर्वाद से नूतन मनोहर स्वर्ण जड़ित वेदी का कार्य पूर्ण होने के करीब हैं. इस नूतन वेदी में मूलनायक श्री 1008 आदिनाथ भगवान,श्री 1008 शांतिनाथ भगवान सह नविन परम पूज्य आचार्य श्री 108 पुष्पदंतसागरजी म.सा. के शिष्य परम पूज्य श्री 108 प्रमुखसागरजी म.सा. के विशेष सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य पंडित अजितभाई की अंबाला में प्रतिष्ठा करवायी थी. 1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान(पाषाण),1008 श्री महावीरस्वामी भगवान,1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान(प...

मीरा भायंदर मनपा ने ही पेड़ पर लगाया होर्डिंग

चित्र
मीरा भायंदर मनपा ने ही पेड़ पर लगाया होर्डिंग  दीपक आर जैन  शहर का सौंदर्य ख़राब नहीं हो इसलिए होर्डिंगों पर कार्यवाई करने  के आदेश मुंबई उच्च न्यायलय ने सभी महानगरपालिकाओं को दिए हैं. इस आदेश के बाद भी कुछ शहरों में राजकीय नेताओं के होर्डिंग लगते ही रहते हैं. पर इन नेताओं पर कार्यवाई करना तो दूर खुद मीरा-भायंदर महानगरपालिका ने इस तरह के होर्डिंग शहर में दिख रहे हैं. मीरा-भायंदर मनपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम का प्रचार करते होर्डिंग न्यायालयीन आदेश के बाद भी पुरे शहर में लगाये गए हैं. अब इसपर कार्यवाई कौन करेगा यह चर्चा आम जनता में हैं. राजकीय नेताओं के जन्मदिन या अन्य कार्यक्रमों आदि की जानकारी देते होर्डिंग बेधड़क शहर में लाइट के खंबों से लेकर विविध जगहों पर लगाये जाते हैं. शहर की सुंदरता को नष्ट करने में इसका बड़ा हाथ हैं. न्यायलय ने भी समय समय पर ऐसे होर्डिंग्स पर कड़क कार्यवाई करने के आदेश दिए हैं परन्तु इसके बावजूद अनधिकृत बोर्ड आदि आपको देखने मिलेंगे. लेकिन मीरा भायंदर मनपा इसपर कोई कार्यवाई नहीं करती. आश्चर्य तप इस बात का हैं की मनपा ने 'राष्ट्रीय नागरी उपजी...

भायंदर मैं कबूतरों और पक्षियों को बचाने दो दिवसीय कैंप आज से

चित्र
भायंदर मैं कबूतरों और पक्षियों को बचाने दो दिवसीय कैंप आज से   भायंदर और भुज में 800 बच्चो ने ली पतंग नहीं उडाने की कसम  दीपक आर.जैन - मीरा-भायंदर परिसर में पतंग के मंजे से घायल होनेवाले कबूतर व अन्य पक्षियों को बचने के लिए दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन जैन अलर्ट ग्रुप और अहिंसा चैरिटेबल ट्रस्ट की और से किया गया हैं. अलर्ट ग्रुप पिछले 09 वर्षों से युवा ह्रदय सम्राट आचार्य विजय श्री हेमरत्नसूरीस्वरजी म. सा. के प्रेरणा और आशीर्वाद से आयोजित कर रहा है जिसे वर्तमान में परम पूज्य आचार्य श्री विजय रत्नसुन्दरसूरीस्वरजी म.सा का मार्गदर्शन मिल रहा हैं. अलर्ट ग्रुप का  भायंदर (पश्चिम) में बावन जिनालय  के पास तो अहिंसा ट्रस्ट का  60 फ़ीट रोड पर कमला पार्क  में सुबह 09 बजे से शुरू होगा जो 15 जनवरी शाम तक चलेगा. पीयूष धामी ने बताया की जरुरत पड़ने पर इसे 16 जनवरी को भी किया जायेगा. उन्होंने बताया की समकित ग्रुप द्वारा शुरू किये गए कैंप से प्रेरणा लेकर उन्होंने इसकी शुरुवात भायंदर मैं गुरुभगवन्तों के आशीर्वाद से की थी. आज आज हजारों की संख्या में इस जा...

आकाश से रंगबिरंगी पतंग गायब पतंगबाजार हैं सुना सुना

चित्र
दीपक आर. जैन /भायंदर मकर संक्रांति आते ही लोगों की नजरें पतंगों के रंगबिरंगे नज़ारे देखने के लिए लोग आकाश पर नजरें गड़ायें रहते थे. कईबार तो पतंग युद्ध का भी देखने को मिल जाता था. एकदूसरे की पतंग काटने और अपनी पतंग ज्यादा से ज्यादा उड़ाने का अलग ही मजा था. कटी पतंग को पकड़ने के लिए अनेक लोग दौड़ पड़ते थे. पर पिछले कुछ वर्षों से युवाओं में पतंग उड़ाने के प्रति पगलपंथी काम देखने को मिल रही हैं. इंटरनेट और मोबाइल के ज़माने में पतंग उड़ाने को समय ही नहीं हैं. बिक्री कसम होने के चलते पतंग की डिमांड में भी कमी आयी हैं. इसके कारण हमेशा की तरह रंगबिरंगा आकाश अबकिबार सुना सुना प्रतीत हो रहा हैं. आज संक्रांत होने के बाद भी आकाश में पतंगें उतनी नहीं दिखाई दे रही हैं. पर व्यापारियों को आशा हैं की संक्रांत के दिन आकाश पतंगों से भरा देखना मिलेगा. मीरा-भायंदर में संक्रांति के उपलक्ष पर अनेक दुकाने पतंग की सजी हैं जिसमे तरह तरह की पतंगें ग्राहकों के आकर्षण को लेकर लगाई गयी हैं लेकिन ग्राहकी कहे वैसी देखने को नहीं मिल रही. मुंबई से लेकर बांद्रा और पालघर तक पतंग खरीदी में भायंदर सबसे प्रमुख केंद्र ह...

मरीज खुद डॉक्टर बनने की कोशिश कर रहे अब-डॉ. रमेश जैन /नगरसेवक

चित्र
मरीज खुद डॉक्टर बनने की कोशिश कर रहे अब-डॉ. रमेश जैन /नगरसेवक  मी रा -भायंदर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों में से एक डॉ रमेश जैन अपने डॉक्टरी पेशे के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं. मूल राजस्थान के पाली जिला के लुणावा गांव के निवासी डॉ जैन 1978 से मरीजों की सेवा में सक्रिय हैं. अपने गांव में 08 वी की पढाई पूरी कर वे वरकाणा जैन हॉस्टल में आ गए. वहां पढ़ने के बाद कॉलेज किया तब इंजीनियर बनने की बहुत इच्छा थी लेकिन अखबार में खबर पड़ी की देश में 20 हजार से ज्यादा इंजीनियरों को नौकरी नहीं हैं तब वे मेडिकल पढाई की और बड़े. संघर्षो के साथ एस एन. मेडिकल कॉलेज में डिग्री लेने के बाद उन्होंने 06 महीने तक हरकिशनदास हॉस्पिटल और बॉम्बे हॉस्पिटल में ट्रेनिंग ली तथा 1981 में भायंदर आ गये जहां उन्होंने राणकपुर क्लिनिक शुरू किया. अपने सेवाभाव और अच्छे व्यवसाय के चलते वे लोगों में बहुत जल्दी मशहूर हो गये. कहते हैं डॉक्टर भगवन का दूसरा रूप होता हैं,यह बात डॉ रमेश जैन पर सटीक बैठती हैं. लोगों की जान बचाने और उन्हें स्वस्थ रखने में उन्होंने कभी दिन देखा न रात.आज भी आधी रात में डॉक्टर की जरुरत पड़ने पर...

रिक्शा नहीं चलाता तो मेकैनिक होता - महेश दीनानाथ ठाकुर

चित्र
रिक्शा नहीं चलाता तो मेकैनिक होता - महेश दीनानाथ ठाकुर  आप खुद अच्छे रहोगे और अच्छा सोचोगे तो दुनिया का हर इंसान अच्छा ही नजर आयेगा,हैं महेश दीनानाथ ठाकुर जो पिछले २२ वर्षों से मीरा-भायंदर की सड़कों पर रिक्शा से हजारों की संख्या में यात्रियों को उनके स्थल पर पहुंचा चुके हैं और यह क्रम आज भी जारी हैं. भायंदर में ही जन्मे और दसवीं तक भायंदर सेकंडरी स्कूल में पढाई के बाद परिवार की जवाबदारी उनपर आ गयी. 06 भाई बहनों के परिवार में महेश सबसे छोटे हैं और भायंदर(वेस्ट) स्थित इंदिरा नगर कोठार में वर्षों  रिक्शा चलाकर अपने परिवार का लालन पालन कर  हैं. महेश कहते हैँ की दसवीं के बाद मेकैनिक बनने की बहुत इच्छा थी परन्तु घर की आर्थिक परिस्थिति ने उन्हें इस लाइन में ले आया. शिक्षा कम  होने की वजह से कोई काम भी नहीं दे था और परिवार की जिम्मेदारी थी. अब उनके परिवार में माँ,पत्नी और बच्चे हैं. महेश कहते हैं की पैसेंजर हमारा भगवान  हैं और उसके साथ हमारा व्यवहार अच्छा ही होना चाहिए. अगर पैसेंजर नहीं होगा तो हम गुजरा कैसे करेंगे. कभी कभी छुट्टे पैसों को लेकर जरूर मचमच ...

कैंसर जाँच व चिकित्सा शिविर संपन्न

चित्र
भायंदर -सेटलाइट सर्विस वीक (H2H)के तहत लायन डिस्ट्रिक्ट 323-ए 3 के मार्गदर्शन मैं  लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स,लायंस क्लब ऑफ़ भायंदर,जय रूद्र कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और सेकैंसर जांच व  भव्य चिकित्सा शिविर के अलावा जरूरतमंदों को ट्राईसाइकिल,व्हीलचेयर प्रदान की गयी. कार्यक्रम के संयोजक लायन राधेश्याम मौर्य व लायन जगराम मौर्या थे. भायंदर(पश्चिम) स्थित जे. पी .ठाकुर मार्ग पर हुए कैंप का उद्घाटन स्थानीय नगरसेविका झीनत कुरैशी व रउफ कुरैशी ने किया. . शिविर में कैंसर जांच के अलावा ईसीजी,दातों की जाँच,आखों की जांच,मधुमेह आदि में 350  से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया.  रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया.मुख्य अतिथि लायन डिस्ट्रिक्ट 323-ए 3 के वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पाटोदिया व अतिथि विषेश,अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हांइस्कूल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष विजय कानेकर थे . इस अवसर पर  लायन नरपतसिंघ राजपूत,राधेश् सिंघानिया,लायन अशोक अग्रवाल,लायन रवि.जैन,लायन कमलेश शाह,लायन डॉ प्रव...

भायंदर में 'एक शाम संगीत के नाम'

                                                              भायंदर। हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार और राष्ट्रीय हिंदी त्रैमासिक "संयोग साहित्य" शुद्ध साहित्यिक पत्रिका के संपादक पंडित मुरलीधर पाण्डेय द्वारा रचित गीत, गजल, भजन, दादरा, ठुमरी आदि रचनाओं को राग गायक डॉ. श्यामरंग शुक्ल (गोसाई घराना) व उनकी टीम सरिता त्रिपाठी, हरीश ग्वाला, शमिष्ठा बासु ने मधुर स्वर में गाया तथा लोकेशकुमार गंधर्व व मुकेश चौधरी की टीम ने अपने वादनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।यह संगीतमय कार्यक्रम भायंदर  (पूर्व) स्थित आर.एन. पी.पार्क के  साईं कुंज ग्राऊँड हॉल में संपन्न हुआ.               कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुम्बई विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय,  कवि एवं लेखक डॉ. विनोदकुमार भल्ला, दूरदर्शन...

मिलिंद लिमिये को 'निर्भय पत्रकारिता पुरस्कार '

चित्र
भायंदर- पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक संगठन  निर्भय भारत ने पत्रकार दिवस के उपलक्ष् पर पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों  को सम्मानित किया. भायंदर पूर्व स्थित कॉमरेड अमृत डांगे सभाग्रह में आयोजित कार्यक्रम में दूरदर्शन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार मिलिंद लिमिये को "निर्भय पत्रकारिता पुरस्कार" दिया गया.निर्भय भारत द्वारा हर वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एक विशिष्ठ व्यक्तित्व को "निर्भय पत्रकारिता पुरस्कार" से सम्मानित किया जाता है.   इस अवसर पर सामना के वरिष्ठ पत्रकार योगेश  त्रिवेदी, मुंबई पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र मालुसरे, मीरा-भाईंदर वार्ताकार संघ के अध्यक्ष राजू काले विशेष अतिथि थे.दूरदर्शन में अनवरत चालीस वर्षों तक विशिष्ठ सेवा प्रदान करके सेवानिवृत हो चुके पुरेन्द्र शर्मा एवं कुष्ठ रोगियों व् उनके परिजनों की सेवा में तत्पर "दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार" के संस्थापक आशीष गौतम ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया.मिलिंद लिमये सहित पत...

भायंदर के सात हजार फ़ोन बंद

चित्र
भायंदर के सात हजार फ़ोन बंद  भूमिगत गटर योजना का फटका; मनपा की इंटरनेट सेवा भी खंडित  दीपक आर.जैन /भायंदर  मीरा-भायंदर महानगरपालिका द्वारा भूमिगत गटर योजना की खुदाई के कारण भायंदर(वेस्ट) के लगभग सात हजार टेलिफोन बंद पड़े हैं. इंटरनेट सेवाएं बंद हो जाने की वजह से पिछले पांच दिनों से मनपा के नागरी सुविधा केंद्र का काम ठप्प पड़ा हैं. इसका सीधा परिणाम पालिका की वसूली पर भी हैं. सेवाएं बंद होने से नागरिकों में भी खासी नाराजगी हैं और अपने काम समय पर नहीं  रहे हैं. भायंदर(वेस्ट) के पुलिस स्टेशन से फाटक रोड तक अंडरग्राउंड गटर योजना का काम चल रहा हैं. एक ही समय मैं तीन तीन जगहों पर काम शुरू होने से नागरिक  परेशान हैं. इसकी वजह से महापालिका की ऑनलाइन सेवा भी बंद पडी हैं. 60 फ़ीट रोड पर यह काम चल रहा था तब जेसीबी मशीन ने खुदाई समय महानगर टेलिफोन  केबल ही तोड़ दिए. इसके चलते आसपास के परिसर के सात हजार फ़ोन और इंटरनेट सेवाएं बंद पडी हैं. बड़े आश्चर्य की बात हैं की इसकी वजह से मनपा के नागरी सुविधा पर भी कामकाज बंद हैं. इस केंद्र पर विभिन्न प्रकार के टेक्स वसूलने क...

आदिवासी परिवारों के साथ वोक्हार्ट के डॉक्टरों ने मनाया "जॉय ऑफ गिविंग "

चित्र
दीपक आर. जैन / मीरारोड  स्टर्लिंग   वोक्हार्ट   हॉस्पिटल   के   डॉक्टर्स   और   कर्मचारियों   ने   लगातार   दूसरे   वर्ष   जॉय   ऑफ गिविंग  मनाया ।   इस   बार   आलिबाग   के   पास   पोयनाड   गांव   में   ये   कार्यक्रम   दो   सौ   आदिवासी   परिवारों   के   साथ  आयोजित किया गया.   आजादी के 68  साल  बाद   भी   आदिवासियों   को   बुनियादी   सुविधाएं   नहीं   मिल   रही   है   ।   अधिकांश   आदिवासी   लोग  पहाड़ी   क्षेत्रों   में   रहने   के   कारण, अशुद्ध     पानी ,  नौकरियों   की   कमी , शिक्षा   की   कमी   जैसी   तकलीफो   से   गुज़र   रहे  है।   आदिवासी   समुदाय   को   मुख्यधारा  में लाने के उद्देश्य से  वोक्हार्ट  ह...