मिलिंद लिमिये को 'निर्भय पत्रकारिता पुरस्कार '


भायंदर-
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक संगठन  निर्भय भारत ने पत्रकार दिवस के उपलक्ष् पर पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों  को सम्मानित किया. भायंदर पूर्व स्थित कॉमरेड अमृत डांगे सभाग्रह में आयोजित कार्यक्रम में दूरदर्शन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार मिलिंद लिमिये को "निर्भय पत्रकारिता पुरस्कार" दिया गया.निर्भय भारत द्वारा हर वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एक विशिष्ठ व्यक्तित्व को "निर्भय पत्रकारिता पुरस्कार" से सम्मानित किया जाता है.  
इस अवसर पर सामना के वरिष्ठ पत्रकार योगेश  त्रिवेदी, मुंबई पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र मालुसरे, मीरा-भाईंदर वार्ताकार संघ के अध्यक्ष राजू काले विशेष अतिथि थे.दूरदर्शन में अनवरत चालीस वर्षों तक विशिष्ठ सेवा प्रदान करके सेवानिवृत हो चुके पुरेन्द्र शर्मा एवं कुष्ठ रोगियों व् उनके परिजनों की सेवा में तत्पर "दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार" के संस्थापक आशीष गौतम ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया.मिलिंद लिमये सहित पत्रकारों ने पत्रकारिता में अपने अनुभवों से लोगो को अवगत कराया.लिमये ने सरकारी योजनाओं से गरीब तबके तक पहुंचाने व उससे अवगत कराने हेतू मालुसरे के प्रयासों की सरहाना की. उन्होंने कहा की सरकार की लोगों के लिए योजनाएं  बहुत हैं लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती वह काम निर्भय भारत कई वर्षों से कर रहा हैं. उपस्थित मेहमानों का स्वागत संस्था अध्यक्ष अंकुश मालुसरे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के पत्रकार प्रकाश नागणे, महासचिव दयानंद शिनॉय, सी.ए. रामानंद गुप्ता एवं कॅप्टन सोहनलाल पुरोहित ने सहयोग किया. आभार संगठन के महासचिव पत्रकार श्रवण शर्मा ने व्यक्त किया. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।