आयुर्वेद पर दो दिवसीय सम्मेलन भायंदर में


दीपक आर  जैन /भायंदर 
भायंदर से 6 कि. मी. स्थित केशव सृष्टि महोत्सव के तहत दो दिवसीय आयुर्वेद सम्मलेन का आयोजन किया गया हैं. सम्मलेन में देशभर  से आयुर्वेद के विशेषज्ञों के भाग लेने की उम्मीद हैं. केशव सृष्टि के रामभाऊ महालगी  में वनोषधी संसोधन संस्था की और से इसका आयोजन किया गया हैं.
कार्यक्रम के बारे मेंसृष्टि की अध्यक्षा  डॉ. अलका मांडके व उपाध्यक्ष सतीश सिन्नरकर ने बताया कि 'आरोग्य संजीवनी'का उद्घाटन सुबह 10 बजे पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण महाराज,केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक,शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े,राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.दीपक सावंत,मीरा-भायंदर की महापौर गीता भारत जैन व संघ के क्षेत्रिय प्रचारक सुरेश जैन की उपस्थिति मैं संपन्न होगा. इस परिषद में आयुर्वेद महाविद्यालयों के डिन्स,प्राचार्यों,अध्यापकों व आयुर्वेद की पढाई करते विद्यार्थियों को आमत्रित किया गया हैं. डॉ. मांडके ने बताया की 24 जनवरी को सुबह आचार्यश्री एनर्जी पार्क का भी लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर सत्यनारायण पूजा का भी आयोजन किया गया हैं. साथ ही साथ सूर्यकुम्भ का भी आयोजन होगा जिसमे मीरा-भायंदर स्कूल्स के 600 से ज्यादा विद्द्यार्थी भाग लेंगे. ज्ञात हो इस सूर्यकुम्भ में एक लाख विद्द्यार्थी भाग ले चुके हैं जो गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं.   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।