इंडियन डेंटल एसोसिएशन(आयडीए) का दंत चिकित्सा शिविर





भायंदर-दातों के डॉक्टरों की संस्था इंडियन डेंटल एसोसिएशन(आयडीए) ने मीररोड स्थित आरबीके
 ग्लोबल स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसमे मुंबई के प्रसिद्ध दंत चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी साथ ही अध्यापकों को दातों की सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी देकर उन्हें एसोसिएशन की तरफ से सर्टिफिकेट दिए गये.
शिविर में स्कूल के एक हजार से ज्यादा बच्चों की जांच की गयी जिसमे डॉ विराज संघवी,डॉ दुर्गेश अरूर,डॉ सुहास दर्वेकर,डॉ सरोज दुबे(पाठक),डॉ जशन अरोरा,डॉ प्रतिभा शेट्टी,डॉ कीर्ति कदम,डॉ नरपतसिंग राजपूत,डॉ कीर्ति कदम,डॉ सुनीता शिंदे,डॉ ध्वनि शाह ने सेवाए दी. शिविर में दातों की सुरक्षा से संबंधित विषय पर ट्रेनिंग दी गयी. आयडीए ने बताया की वे विभिन्न सरकारी स्कूलों में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करेगा.युथ फोरम इस कार्य में सहयोग करेगा.  


फोटो-आरबीके ग्लोबल स्कूल मैं आयोजित कैंप मैं उपस्थित चिकित्सको की टीम  का 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।