महिला सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

महिला सुरक्षा सेमिनार का आयोजन 
दीपक आर जैन 
भायंदर-श्री सुदामा नगर सार्वजनिक नवरात्री उत्सव मंडल व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से आरपीऍफ़ के सहयोग से पश्चिम रेलवे की सुरक्षा आयुक्त आनंद विजय झा के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा सेमिनार का आयोजन रविवार 18 अक्टूबर को शाम 05 बजे से किया गया हैं.
मंडल के रवि के जैन ने बताया की भायंदर(पश्चिम)स्थित सुदामा नगर में होनेवाले सेमिनार में एसीपी श्रीकुमार,वरिष्ठं पुलिस निरीक्षक मनीष राठोड,लिनेश बैरागी,रीचा रूपंनवॉर व एएसआय विजय चौधरी मार्गदर्शन करेंगे व सुरक्षा से सम्बंधित उठाये क़दमों की जानकारी देंगे. कार्यक्रम के सह आयोजक एस व्ही पी ट्रस्ट की ममता मोराइस व समाजसेविका सशिकला जैन हैं.सेमिनार में करते प्रशिक्षक वीर चौहान सुरक्षा सम्बन्धी टिप्स देंगे. सेमिनार में मीरा भायंदर महानगरपालिका की महापौर गीता भारत जैन,महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष चित्राताई वाघ,डीवायएसपी सुहास बावचे,पुलिस निरीक्षक भास्कर पुलके,उत्तन की पुलिस निरीक्षक श्रीमती प्रियतमा मुले,एडवोकेट साधना जोशी(पाटिल)को आमंत्रित किया गया हैं.  
संस्था की और से सुबह 10 बजे से रक्तदान वे सर्वरोग निदान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं. महेंद्र त्रिवेदी,दयाराम जोशी,हार्दिक शाह,भावेश जैन,वीरेन शाह,धर्मेश संघवी,प्रवीण के शाह ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील लोगों से की हैं.    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।