पुलिस और जनता के बीच दुरी कम हो

                                        
                                 










      पुलिस और जनता के बीच दुरी कम हो 

भायंदर-लोग अक्सर पुलिस का नाम आते ही दर जाते हैं. उन्हें हमेशा लगता हें की प्लीस के पास जाने से हमारी परेशानी काम होने की बजाय बड़ जायेगी. इसलिए आरपीएफ चाहता हे कि आनेवाले समय में पुलिस और पब्लिक के बीच जो दूरी बनी हे उसे काम करना हैं.उपरोक्त विचार  लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स,रेलवे सुरक्षा बल(आरपीऍफ़) व  युथ फोरम सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर आयोजित  मेडिकल कैंप के उद्घाटन समारोह में पशिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा आयुक्त आनद विजय झा ने व्यक्त किये।
भायंदर(पश्चिम) स्थित आरपीएफ बैरेक मैं आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लायंस की और से किये जा रहे कार्यों की सरहाना की. उन्होंने कहा सामाजिक संस्थाओं को कार्य करने हेतु हम हमेशा तैयार हैं. मुख्य अतिथि लायन राधेश सिंघानिया ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने कहा की इमरजसी मैं जब रक्त की वजह से आपके किसी अपने की जान बचेगी तब आप रक्तदान की अहमियत को समझेगे. कार्यक्रम के अन्य मुख्य अतिथियों में भारत विकास परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष लायन माणक डागा,लायन डॉ प्रवीण छाजेड़,लायन शकु कृपलानी व डॉ.नरपतसिंग राजपूत, लायन संजय जैन  थे.डिस्ट्रिक्ट 323-A 3 के गवर्नर लायन के एल परमार,लायन प्रशांत पाटिल,लायन सुनील पाटोदिया विशेष रूप से उपस्थित थे. अतिथि विशेष लायन जगदीश ने गाँधी,लायन अर्चना जैन,लायन डॉ नरेंद्रकुमार,लायन डॉ नवीन मौर्या,राधेश्याम गोयल हैंशिविर में 25 लोगो ने रक्तदान किया व 400 के आसपास  इसका लाभ लिया. शिविर मैँ बेरेक के अंदर 50 नारियल के पेड़,जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग तथा जरूरतमंद परिवारों को अनाज दिया गया. कार्यक्रम का संचालन  लायन राधेश्याम मौर्या व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम के अध्यक्ष  दीपक आर जैन ने किया..
 क्लब की अध्यक्षा लायन सुनीता सावंत ने स्वागत व आभार सचिव एम एन सावंत व कैंप में आरपीएफ के नागेश नौटियाल,खिमानन्द बेलवाल,रामअवतार यादव,ज्ञानसिंग के अलावा  महेंद्र मौर्य,जगराम मौर्य,कमलेश शाह,लायन संजय राय का भी सक्रिय सहयोग मिला. इस अवसर पर भायंदर भाजपा मंडल (वेस्ट) के अध्यक्ष रवि बी जैन,राकेश अग्रवाल,अनिल जानी,देवेन्द्र वखारिया,दिनेश सराफ आदि उपस्थित थे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।