संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुड़ी पाडवा पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई

चित्र
ठाणे माहेश्वरी मंडल का आयोजन ठाणे :- सामाजिक संगठन ठाणे माहेश्वरी मंडल द्वारा गुड़ी पाडवापर नव वर्ष की शोभा यात्रा का आयोजन खूब उत्साह एवं हर्षोल्लास से किया गया ।रंग बिरंगे पारंपरिक वेशभूषा में सजे नवयुवक,नवयुवतियां, प्रौढ़ एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति से कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति प्रसन्नातिरेक से नववर्ष का गुलाल एवं पुष्प वर्षा से स्वागत कर रहा था।   कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, ठाणे जिला के सांसद नरेश महस्के ,महाराष्ट्र सरकार में सड़क एवं परिबहन मंत्री प्रताप सरनाईक,शहर के विधायक संजय केलकर, विधायक निरंजन डावखरे, ठाणे जिला भाजपा अध्यक्ष संजय वाघुले, रविन्द्र फाटक,मृणाली पेंडसे आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु थाना माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष डॉ संतोष राठी, पूर्व अध्यक्ष सुनील जाजू,अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के सदस्य राजेंद्र तापड़िया, मंत्री सीए कमलेश साबू, कोषाध्यक्ष सीए संदीप माहेश्वरी,उपाध्यक्ष किरण सावर, कार्यक्रम के संयोजक भरत तापड़िया,मनोज राठी, महिला समिति अध्यक्षा प्रेमलता बियानी, युवा अध्यक्ष अरविंद साबू, केतन ...

मीरा भायंदर मनपा को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरस्कार

चित्र
प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड मीरा भायंदर के लिए गौरव की बात :- राधाबिनोद शर्मा भाईंदर : - मीरा-भाईंदर महानगरपालिका को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन में उल्लेखनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड 2025 (भारत का सर्वोच्च स्वतंत्र और ईमानदार पुरस्कार) का रजत पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार मनपा आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. सचिन बांगर, शहर अभियंता दीपक ख़ांबित ने स्वीकार किया. मीरा भाईंदर मनपा ने स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप अपशिष्ट संग्रहण और पृथक्करण के लिए क्यूआर-आधारित प्रणाली विकसित की है. इस प्रणाली ने अपशिष्ट संग्रहण को अधिक प्रभावी, नियोजित और पारदर्शी बनाया है। स्वच्छता के लिए रजत सम्मान से सम्मानित इस अभिनव प्रणाली को राष्ट्रीय मान्यता देते हुए स्कॉच ग्रुप ने इस पहल को सम्मानित किया है. स्कॉच पुरस्कार सार्वजनिक प्रशासन, सुशासन और प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के लिए देश का सर्वोच्च पुरस्कार है. इस पुरस्कार को ग्रहण करने के बाद आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा ने म...

नवकार जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण मंत्र

चित्र
"नवकार करे भवपार" किताब का विमोचन भायंदर :- नवकार जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण मंत्र है, जिसे जैन मुनि और श्रावक दोनों द्वारा प्रतिदिन पढ़ा जाता है। यह मंत्र जैन धर्म के अनेक महत्वपूर्ण सिद्धांतों को दर्शाता है।इसमें 68 तीर्थों का सार के अलावा ज्ञान की महत्ता को दर्शाया गया है।नवकार का जप करने से आत्मसुद्धि होती हैं। उपरोक्त विचार सादड़ी निवासी लेखिका संगीता बाफना बागरेचा 'संगी' ने श्री नवकार भक्ति सेवा ट्रस्ट भायंदर द्वारा प्रकाशित स्तवन किताब "नवकार करे भवपार " का विमोचन करने के बाद व्यक्त किये।उन्होंने कहानवकार मंत्र के नियमित पाठ से जैन अनुयायियों को अपने जीवन में इन सिद्धांतों को लागू करने में मदद मिलती है। भायंदर वेस्ट श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम मंडल के रजत जयंती के उपलक्ष्य में रखा गया था।मुख्य अतिथि सुरेश पालरेचा (सांडेराव) थे।मंच संचालन हास्य कवि जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन चाणोद ने किया।भक्ति की रमझट अभिषेक परमार ने जमायी।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मंडल को दिया। उपस्थित मेहमानों का स्वागत अध्यक्ष अशोक कागरेचा ने किया।कार्यक्र...

गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वरजी का महाराष्ट्र मे प्रवेश

चित्र
हाडाखेडा  (हदाखेद) गॉव मे स्थिरता रहेगी नागदा (ब्रजेश  बोहरा) :- युगप्रभावकाचार्य श्री विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराज के  पट्टधर गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी म.सा.  आदि ठाणा  कल 29 मार्च शनिवार सुबह  महाराष्ट्र राज्य मे प्रवेश करेगे ।  गच्छाधिपति का विहार अहमदाबाद गुजरात प्रांत से  मध्यप्रदेश होते हुवे शनिवार को  महाराष्ट्र बाडर्र  के हाडाखेडा  (हदाखेद) गॉव मे स्थिरता रहेगी। शुक्रवार  को  विहार के दौरान इंदौर, सेन्धवा , बडवाह, राजपुर व बडोदरा श्रीसंघो के गुरूभक्तो  ने  दर्शन वंदन कर आशीर्वाद  लिया व धार्मिक चर्चा की । अहमदाबाद से बीजापुर (कर्नाटक) के विहार व्यवस्था में सुधीर पावेचा (धार) की वैयावच्च अनुमोदनीय चल रही है । पुण्य सम्राट समुदाय का चातुर्मास उद्धघोषणा पर्व 12 अप्रैल को जालना जिले के परतुर नगर (महाराष्ट्र)  मे होगा।देशभर के कई संघ गुरुदेव को विनंती करने परतुर पहुंचेंगे।

महावीर फाउंडेशन ने किया नए आयुक्त का स्वागत

चित्र
समस्याओं पर की चर्चा भायंदर :- मीरा भाईंदर महानगरपालिका के नवनियुक्त आयुक्त तथा प्रशासक (भा.प्र.से.) पद पर राधाबिनोद शर्मा की नियुक्ती होने पर छत्रपती जयकारा के संपादक व महावीर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजन (राजेंद्र ) पोपट भोसले ने उनसे मुलाकात कर स्वागत किया व संस्था द्वारा की जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

मधुकर" ज्ञानोपासना कन्या शिविर ,गिरनार तीर्थ में

चित्र
3 मई से 8 मई तक आयोजन नागदा (ब्रजेश  बोहरा ) :-  पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्री जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्तीनी व समत्वसाधिका  साध्वी श्री महाप्रभा श्रीजी म. सा. की सुशिष्या समतानिधि साध्वी श्री प्रीतिदर्शना श्री जी आदि ठाणा की निश्रा में, श्री गिरनार महातीर्थ  में  मधुकर" ज्ञानोपासना कन्या शिविर का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो अनंत तीर्थंकरों के कल्याणक एवं वर्तमान चौविसी के 22वें तीर्थंकर बाल ब्रह्मचारी नेमिनाथ परमात्मा के दीक्षा केवल ज्ञान और मोक्ष कल्याणक से पवित्र बना है और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गौरवशाली गिरनार तीर्थ की जय तलेटी में छ:दिवसीय मधुकर संस्कार ज्ञानोपासना कन्या शिविर 3 मई से 8 मई 2025 तक श्री नेमिजिन सेवा ट्रस्ट यात्रिक भवन, भवनाथ तलेटी जुनागढ़ गिरनार तीर्थ  (गुजरात) मे हो रही हैं।ट्रस्ट ने सभी माता पिता से आग्रह किया हैं  कि अपनी 12 से 30 वर्ष तक की बिटिया रानी को गिरनार तीर्थ  पर होने वाले इस शिविर  मे भेजकर उनके...

निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 4 अप्रेल को

चित्र
मोक्षानंद विजयजी के दीक्षा रजत जयंती पर आयोजन भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. व गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से कार्यदक्ष मुनिराज श्री मोक्षानंदजी के दीक्षा रजत जयंती वर्ष पूर्णाहुति के अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में नेत्र जांच,डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दांतो की जांच जाएगी व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया जायेगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल, कस्तूरी हॉस्पिटल व खुशी डेंटल केअर सेवाएं देगा। फोरम के महासचिव अतुल गोयल व राकेश अग्रवाल ने बताया की शिविर शुक्रवार 4 अप्रेल को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स, खाऊ गली के सामने होगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किये जायेंगे।फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन व न...

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन

चित्र
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन राज्यपाल रहेंगे उपस्थित रांची :- एक दिवसीय झारखंड प्रवास के दौरान राँची राजभवन में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से एक आत्मीय और सौहार्दपूर्ण भेंट संपन्न हुई। इस भेंट के अवसर पर तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में राँची में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम के लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहजता और उत्साह के साथ स्वीकार किया। स्वामी देवेन्द्र ब्रह्मचारी ने बताया कि झारखंड की यात्रा अत्यंत अर्थपूर्ण और यादगार रही। उन्होंने यह भी कहा कि महामहिम राज्यपाल गंगवारजी का सहज और सरल व्यक्तित्व सभी को गहराई से प्रभावित करता है। उनकी विनम्रता और आत्मीय व्यवहार ने इस मुलाकात को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। राज्यपाल से संवाद के दौरान ब्रह्मचारीजी ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उनका मानना है कि, "जीवन में मार्ग ढूंढना है, मंजिल तलाशनी है, और उपाधि केवल पुरस्कार नहीं बल्कि नई शुरुआत है। हमें समाज, राज्य और राष्ट्र को बहुत कुछ देना है, और इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।" स्वामी देवेन्द्र ब्रह्मचारी जी ने महावीराय...

गच्छाधिपति धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी की निश्रा में संक्रांति

चित्र
बीकानेर में 14 अप्रेल को मनाई जाएगी बीकानेर :- श्री गौडी पार्श्वनाथा भगवान की छत्र छाया में आगामी संक्रान्ति पर्व राजस्थान की पावन धरा पर वल्लभ नगरी के रूप में प्रख्यात बीकानेर में मनाई जाएगी। यह आयोजन सोमवार 14 अप्रेल को पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान  गच्छाधिपति  आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी महाराज एवं साधु साध्वी की निश्रा में संपन्न होगी।संघ ने निवेदन किया है कि आगमन की अग्रिम सूचना 5 अप्रेल तक पंकज जैन 9811991198 अथवा whatsapp संदेश भिजावें,ताकि सुव्यवस्थित व्यवस्था की जा सके।

मीरा रोड में जल्द ही नया राशन वितरण कार्यालय बनाया जाएगा।

चित्र
मीरा भायंदर के लोगों की परेशानी होगी कम भायंदर:- मीरा भायंदर शहर में केवल एक ही राशन वितरण कार्यालय होने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसके समाधान के रूप में मीरा भयंदर शहर से भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मीरा रोड पर नया राशन वितरण कार्यालय बनाने की मांग की थी। इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस ने संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है। मेहता ने बताया कि आदेश के अनुसार, विभाग को निर्देश दिया गया है कि 5 मार्च को उपमुख्यमंत्री (वित्त और योजना) की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा के अनुसार वित्त विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए और कार्यालयवार पदों का पुनर्वर्गीकरण कर उप-समिति के समक्ष प्रस्ताव पेश किया जाए और संशोधित आरेख के अनुसार स्वीकृत पदों के अलावा नियंत्रक राशन वितरण और निदेशक, नागरिक आपूर्ति, मुंबई के कार्यालय के लिए कोई नया पद न बनाते हुए, एक महीने के भीतर उक्त नया कार्यालय बनाने की कार्रवाई की जाए।  मीरा भयंदर मुंबई से सटा एक महत्वपूर...

रक्तदान कर जीवन को बचाने में मदद करें

चित्र
गोरेगांव में रक्तदान शिविर 31 मार्च को मुंबई :- रक्तदान एक महान कार्य है जो जीवन को बचाने में मदद करता है। यह एक स्वैच्छिक कार्य है जिसमें एक व्यक्ति अपना रक्त दान करता है ताकि अन्य लोगों की जान बचाई जा सके।रक्तदान से जीवन बचाया जा सकता है। कई बार दुर्घटना या बीमारी के कारण रक्त की कमी हो जाती है, और रक्तदान से ऐसे मामलों में जीवन बचाया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर गोरेगांव(वेस्ट)स्थित मीनाताई ठाकरे ब्लड बैंक, त्रिपाठी भवन, महिंद्रा एमिनेंट बैक गेट के पास, गोरेगांव (पश्चिम) में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक होगा।ज्ञात हो गर्मी के दिनों में रक्त की कमी होती हैं,इसलिए हमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वास्थ्य लाभ: रक्तदान से स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। रक्तदान से रक्त में मौजूद लोहे की मात्रा को नियंत्रित किया जा सकता है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। रक्तदान के लिए आवश्यक शर्तें:  रक्तदान के लिए आयु 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए।  स्वास्थ्य: रक्तदान के लिए स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।तथा ब्लड प्रेशर नार्मल होना चाहिए व  रक्तदान की आवृत्ति: ...

आचार्य शिवमुनि के सानिध्य में वर्षीतप पारणा व दीक्षा महोत्सव

चित्र
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ का आयोजन सूरत :- गुजरात राज्य के सूरत शहर में  परम पूज्य आचार्य श्री शिवाचार्य जी आदि की उपस्थिति में अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा व दीक्षा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। शिवाचार्य समवसरण, सूरत के परिसर में 30 अप्रैल 2025 को आखा तीज पर वर्षीतप पारणा व जैन भागवती दीक्षा महोत्सव 2 मई 2025 को श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर तपसूर्य आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी म.सा. आदि ठाणा की उपस्थिति में होगा।इस अवसर  पर पूज्य युवाचार्य श्री महेद्रऋषि जी म.सा.,प्रवर्तक पूज्य श्री प्रकाश मुनिजी म.सा. मंत्री पूज्य  शिरीष मुनिजी म.सा.  आदि अनेक साधु साध्वीवृंद मंगलमय दर्शन होंगे। आयोजक में पारणा एवं दीक्षा आयोजन समिति, शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउण्डेशन, सूरत महानगर के सभी श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ तथा श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस,श्री अखिल भारतवर्षीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रमण संघीय श्रावक समिति सकल जैन संघ, सूरत सहयोगी संस्थाएं हैं।पारणा में रजिस्ट्रेशन के लिए आकाश मादरेचा 9428745537, ललित जैन (बम्ब) 932735...

गुलालवाड़ी में श्री विजय वल्लभ कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्धघाटन

चित्र
श्री गोडवाड़ ओसवाल जैन संघ का कार्यक्रम मुंबई :- गुलालवाड़ी स्थित श्री गोडवाड़ ओसवाल जैन संघ में श्री विजय वल्लभ कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्धघाटन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मरलेचा के अनुसार शनिवार 22 मार्च को आयोजित समारोह में हॉल का उद्घाटन साध्वी श्री शासनरसा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा से मातुश्री शांतिबाई रतनचंदजी जगावत बिजोवा, विंग का उद्धघाटन प्रवीणकुमार हीराचंदजी लूणिया(चाचोडी),रूम का उद्धघाटन  इंदरभाई राणावत परिवार(खुडाला),चंदनमलजी छोगमलजी धोका, विजय कुमारजी रूपचंदजी रांका (सादडी), पन्नालालजी हस्तीमलजी गुलेच्छा परिवार(चाणोद) परिवार ने किया।संघ अध्यक्ष मरलेचा ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रपाल भवन के अध्यक्ष इंदरभाई राणावत, सचिव पन्नालाल राठौड़,वरकाणा तीर्थ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरकाणा स्कूल के उपाध्यक्ष प्रवीण लूणिया,वरकाणा तीर्थ के उपाध्यक्ष प्रकाश चोपड़ा, सहसचिव निर्मलजी ढेलरिया वोरा,वरकाणा स्कूल के सचिव भरतजी परमार,अष्टापद तीर्थ रानी के अध्यक्ष जुगराज पुनमिया,नाडोल सोशियल ग्रुप के अध्यक्ष दिनेश मरलेचा वरकाणा  तीर्थ के पूर्व अध...

वरकाणा तीर्थ पर शाश्वत नवपदजी ओली की आराधना

चित्र
4 अप्रेल से 12 अप्रेल तक भव्य आयोजन वरकाणा :- गोडवाड की राजधानी वरकाणा तीर्थ की धन्यधरा पर श्री वरकाणा पार्श्वनाथ दादा के पवित्र प्रांगण में पाप-ताप-संताप-निवारीणी कर्म, विदारीणी चैत्र मास की शाश्वत नवपदजी ओली की आराधना का भव्य आयोजन किया गया है।भारत के समस्त जैन संघों को आराधना हेतु आमंत्रित हैं। श्री वरकाणा संघ के तत्वावधान में 4 से 12 अप्रेल तक ओलिजी कि आराधना जन-जन की आस्था के केन्द्र, महामांगलिक सम्राट, राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्य गुरुदेव श्री चंद्रानन सागरसूरीश्वरजी म. सा. के शिष्यरत्न पू. मुनिराज श्री निपुणचन्द्र सागरजी म. सा., पू. मुनिराज श्री अर्हचन्द्र सागरजी म. सा. आदि ठाणा की निश्रा में व नीतिसूरि समुदायवर्ति 1008 अठ्ठम के महान तपस्वी वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री ललितप्रभ सूरीश्वरजी म. सा. के आज्ञावतींनी गोडवाड दीपिका साध्वी श्री ललितप्रभा श्रीजी म. सा. (लेहरा म. सा.) की शिष्या मधुर भाविणी साध्वी श्री हर्षप्रभा श्रीजी म. सा. की शिष्या मरुधर ज्योति पू. सा. श्री अक्षयरसाश्रीजी (मधु) म. सा. आदि श्रमणी वृंद की प्रेरणा से हो रही हैं।ओली पारणा रविवार 13 अप्रेल को हों...

बुजुर्गों की सेवा करना हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य

चित्र
डब्ल्यु आय आर सी वसई ब्रांच  का वृद्धाश्रम में कार्यक्रम भायंदर :- बुजुर्गों की सेवा करना हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है। वे हमारे समाज की धरोहर हैं और उनका अनुभव और ज्ञान हमारे लिए बहुमूल्य है।यह हमें उनके अनुभव और ज्ञान से सीखने का अवसर प्रदान करता है और हमें दूसरों की जरूरतों को पूरा करने और उनके जीवन को सुधारने के लिए प्रेरित करता है। हमें बुजुर्गों की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उपरोक्त विचार डब्ल्यु आय आर सी  (WIRC)  वसई ब्रांच की नव निर्वाचित अध्यक्षा दया बंसल ने केशव सृष्टि के पास स्थित राधिका ओल्डएज होम में विकासा (WICASA) के साथ आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।पदग्रहण करने के बाद उनका यह पहला कार्यक्रम था।हमारी संस्था बुलंदियों को छुए इसीउद्देश्य से मैने कार्यकाल की शुरुआत बुजुर्गों के आशीर्वाद से की।इस अवसर पर सभी को भोजन कराया गया व जरूरत का सामान दिया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सीए श्रीक्रिष्णा भरत पुरोहित,सचिव सीए आबा पांडुरंग परब,कोषाध्यक्ष सीए अशोक गुमानराम कुमावत ,विकासा के चेयरमैन सीए सुमित लखोटिया आदि उपस्थित थे।

महिला उद्योग को प्रोत्साहन के लिए नीति आयोग की कार्यशाला

चित्र
MBMC आयुक्त राधाबिनोद शर्मा होंगे मुख्य वक्ता भाईंदर :-  महिला को उद्योग की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच' द्वारा 'महिला नेतृत्व विकास' पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला 20 मार्च  को नई दिल्ली में आयोजित की गई हैं।  नीति आयोग की मुख्य आर्थिक सलाहकार साथ मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बो. वी आर सुब्रह्मण्यम और अपोलो अस्पताल के संयुक्त प्रबंध निदेशक कार्यालय संगीता रेड्डी, उद्यमिता के क्षेत्र के कई विशेषज्ञों के साथ केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में MBMC आयुक्त राधाबिनोद शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस कार्यशाला में नीति आयोग द्वारा मीरा भाईंदर शहर के फरसाण सखी पहल की 8 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 7 अप्रेल को

चित्र
  युथ फोरम का आयोजन शताब्दी गौरव - उज्ज्वल भारत समाचार - सूरजप्रकाश मीडिया पार्टनर भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. व गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में नेत्र जांच,डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दांतो की जांच जाएगी व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया जायेगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल, कस्तूरी हॉस्पिटल व खुशी डेंटल केअर सेवाएं देगा। फोरम के महासचिव अतुल गोयल व राकेश अग्रवाल ने बताया की शिविर शुक्रवार 4 अप्रेल को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स, खाऊ गली के सामने होगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किये जायेंगे।फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन व निर्मला माखीजा ने लोगों से लाभ लेने की अपील...

जैन स्टार मंगल मिलन: विवाह हेतु एक विशेष प्लेटफार्म

चित्र
विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए 24 अगस्त को परिचय सम्मेलन भायंदर :- जैन समाज के समस्त साधर्मिक बंधुओ के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है, कि भगवान महावीर के अनुयायियों के विवाह हेतु एक विशेष प्लेटफार्म जैन स्टार  के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। यह प्लेटफार्म विशेष रूप से जैन युवक-युवतियों को उनके जीवनसाथी की खोज में सहायता प्रदान करता है। इसकी मुख्य विशेषताओं में ऑनलाइन और ऑफलाइन बायोडाटा बुक सुविधा,वेबसाइट www. jainstarmangalmilan. com पर निशुल्क पंजीकरण के तुरंत बाद जरुरी प्रक्रिया पूर्ण होते ही ऑनलाइन बायोडाटा अपडेट कर दिया जाएगा । ऑफलाइन बायोडाटा बुक विशेष मंगल मिलन कार्यक्रमों में प्रकाशित की जाएगी।बायोडाटा बुक में जैन समाज के सभी शादी योग्य इच्छुक अविवाहित ,तलाक शुदा या विधवा -विधुर युवक युवती सादर आमंत्रित है शुल्क संरचना :- युवकों के लिए: बायोडाटा बुक (ऑनलाइन या ऑफलाइन) में शामिल होने हेतु अलग अलग 500 रुपए वार्षिक शुल्क निर्धारित है तथा युवतियों के लिए बायोडाटा अपलोड करने की सुविधा निशुल्क है।बायोडाटा के सत्यापन हेतु आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं। मं...

सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का सम्मान

चित्र
  राजस्थान ग्लोबल फोरम का आयोजन मुंबई :- प्रतिष्ठित संगठन राजस्थान ग्लोबल फोरम की और से सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि 24 अप्रेल को शाम 6 बजे सेबिरला मातुश्री सभागृह, बॉम्बे हॉस्पिटल के बगल में, न्यू मरीन लाइन्स में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि होंगे।इस अवसर पर राज्य के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा,सूचना प्रौद्योगिकी एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार, परिवहन मंत्री, प्रताप सरनाईक अतिथि विशेष होंगे। फोरम की और से मोतीलाल ओसवाल,राकेश मेहता,प्रदीप राठौड,शैलेश लोढ़ा पृथ्वीराज कोठारी,राज के पुरोहित,घनश्‍याम मोदी मुकेश वर्धन,सीसी डांगी,दिलीप महेश्वरी ने सभी को आमंत्रित किया हैं।

कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (रिहैब) ने होली के रंगों से बिखेरी खुशियां

चित्र
कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (रिहैब) ने होली के रंगों से बिखेरी खुशियां  मुंबई :- कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (CPAA) रिहैबिलिटेशन सेंटर ने कैंसर मरीजों के लिए एक भावनात्मक होली उत्सव का आयोजन किया, जिससे पूरा वातावरण खुशी, संगीत और आपसी मेलजोल से भर गया। यह रंगों का त्योहार उनके संघर्षों से एक आवश्यक अवकाश लेकर आया, जिससे हर चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।   CPAA (रिहैब) की कार्यकारी निदेशक  मंजू गुप्ता के करुणामयी नेतृत्व में, केंद्र अब तक 35,000 से अधिक मरीजों का पुनर्वास कर चुका है।उन्हें सिलाई, प्रिंटिंग, बॉक्स बनाने, दिए बनाने जैसी कई कौशलों में दक्ष किया गया है। उनकी अथक निष्ठा यह सुनिश्चित करती है कि इन बहादुर व्यक्तियों को केवल चिकित्सा ही नहीं, बल्कि गरिमा, उद्देश्य और खुशियां भी मिलें।   यह होली उत्सव बेहद जीवंत रहा, जहां मरीजों ने स्वादिष्ट मिठाइयों, स्नैक्स, चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक्स का आनंद लिया। पूरा दिन मजेदार गतिविधियों, जैसे म्यूजिकल चेयर्स और ट्रेजर हंट से भरा रहा, जिससे हर चेहरा खिल उठा। जैसे ही संगीत बजा, मरीजों ने अपनी तकलीफों को पीछे छोड़ दि...

पालीताणा तीर्थ पर लाखों भाविकों ने छः गाऊ यात्रा की

चित्र
पवित्र शत्रुंजय पर्वत पर 'जय जय आदिनाथ' की ध्वनि गूंजती रही पालीताणा :- जैन समुदाय के शाश्वत तीर्थ पालीताणा में फागण सुद 13 के शुभ दिन पर पारंपरिक छः गाऊ यात्रा का आयोजन हुआ। इस यात्रा में राज्य सहित देशभर के लाखों यात्रियों ने यात्रा कर पुण्यउपार्जन किया।देशभर से लाखों श्रद्धालु इस अनुष्ठान में शामिल हुए। छ गाऊ यात्रा के शुभारंभ के साथ ही पवित्र शत्रुंजय पर्वत 'जय जय आदिनाथ' की ध्वनि से गूंज उठा।तीर्थ पर सुबह से ही भक्तिमय तरीके से यात्रा शुरू हुई।ज्ञात हो भीषण गर्मी के बाद भी नंगे पांव यात्रा करनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी थी, 1500 से अधिक स्वयंसेवकों ने सेवाएं दी व 45 स्थानों पर संघ पूजन हुआ।पालीताणा में छगौ यात्रा में दिव्यांगों, बूढ़ों के साथ युवाओं का भी सैलाब उमड़ पड़ा। जय तलेटी से तीर्थयात्रा छ गाऊ यात्रा शुरू हुई और चंदन तलावडी में धार्मिक समारोह के बाद सिद्धवड में इसका समापन हुआ। तीर्थयात्रियों के लिए 88 से ज्यादा चाय-दूध, काढ़ा, नगटिया, थेपला, दही, पैर, खाखरा,लस्सी, छाछ, पूड़ी और शाम को व्यक्ति में चौविहार की व्यवस्था की गई थी। तीर्थयात्रियों की सुविधा क...

वित्तीय साक्षरता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास

चित्र
  वित्तीय साक्षरता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास हेलपिंग हैंड फाउंडेशन का कार्यक्रम भायंदर :- ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करती संस्था हेलपिंग हैंड फाउंडेशन ने अपनी हालिया पहल के तहत "वित्तीय साक्षरता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने" का प्रयास किया। संस्था के डॉ जॉन सिरकर ने बताया कि सफलता को साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर, हमने ग्रामीण झुग्गियों की 25 वंचित महिलाओं के लिए एक निःशुल्क वित्तीय नियोजन सत्र का आयोजन किया। जिसमे ललिताजी जो एक अनुभवी लेखा परीक्षा पेशेवर है ने वित्त प्रबंधन, बजट बनाने और वित्तीय स्वतंत्रता के निर्माण पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। सत्र की मुख्य बातों में उन्होंने घरेलू खर्चों का प्रबंधन और बजट बनाना,भविष्य के लिए बचत और निवेश करना, वित्तीय स्वतंत्रता और आत्मविश्वास का निर्माण करना पर विस्तार से बताया।सभी ने सत्र की प्रशंसा की व आगे भी  करने की मांग की। क्या है हेलपिंग हैंड फाउंडेशन अनेक वंचित लाभार्थियों की सहायता करते हुए, संस्था विभिन्न पृष्ठभूमि और विशेषज्ञता वाले उत्साही व्यक्तियों व ...

मानस मंदिर तीर्थ में निशुल्क चिकित्सा शिविर 12 मार्च को

चित्र
महावीर इंटरनेशनल का आयोजन मुंबई :- सामाजिक संस्था महावीर इंटरनॅशनल मुंबई  व के. बी. हाजी बच्चुअली आय हॉस्पिटल, परेल के तत्वावधान में  निःशुल्क मोतिबिन्दु ऑपरेशन शिबिर का आयोजन किया गया है। संस्था के डॉ एन बी छाजेड़ ने बताया कि बुधवार 12 मार्च को सुबह 08 से 06 बजे तक मानस मंदिर तीर्थ,शाहपुर के प्रांगण में होनेवाले शिविर में तत्काल मेडिकल सेवा और निशुल्क दवाई वितरण के अलावा निशुल्क मोतिबिंदू ऑपरेशन, ईसीजी, डायबिटिस, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, त्वचारोग, एक्युप्रेशर ट्रिचमेंट, अस्तमा जाचं, जनरल मेडिकल चेकअप, कान की जाचं और श्रवण यंत्र फ्री दिए जाएंगे। संस्था के वीर घनश्यामनाथ मोदी अध्यक्ष, राजेंद्र सिंघवी सेक्रेटरी ने लोगो से शिविर का लाभ लेने की अपील की हैं।अधिक जानकारी के लिए शिबीर प्रभारी डॉ. नेमीचंद छाजेड 98200 17134 डायरेक्टर - महावीर इंटरनॅशनल मेडिकल सर्व्हिसेस अथवा विनोद सदानंद चाळके 9702471070 का संपर्क करें।

तपागच्छाधिपति आचार्य विजय प्रेम सूरीश्वरजी का जन्मोत्सव सूरत में

चित्र
गच्छाधिपति कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) का सूरत में प्रवेश 12 मार्च को सूरत :- जिनशासन गौरव,तपागच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. का जन्मोत्सव सूरत में भव्य रूप से मनाया जाएगा।यह आयोजन श्री भक्ति सूरीश्वरजी समुदाय के गच्छाधिपतिआचार्य विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC)म..सा.की निश्रा में संपन्न होगा।ज्ञात हो गच्छाधिपति बनने के बाद पहलीबार व आठ वर्षों के अंतराल के बाद गुरुदेव का सूरत आगमन होने से जैन समाज जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं। गुरुदेव का भव्य प्रवेश 12 मार्च को श्री नीति सूरीश्वरजी म.सा.आराधना भवन से होगा।साथ मे पंन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी (KD)म.सा., प्रवर्तक श्री कल्परत्न विजयजी, मुनिश्री कुलरक्षित विजयजी म.सा.तथा साध्वीश्री अनिलप्रभा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा। कुलदर्शन विजयजी म.सा.ने बताया कि 13 मार्च को  ओंकारसूरि आराधना भवन, सोम चिंतामणि जिनालय से मंगल प्रवेश, के बाद पूज्य मुनियंद्रसूरि म.सा. का 75वां जन्मोत्सव होगा।14 मार्च को तपागच्छाधिपति आचार्य विजय प्रेम सूरीश्वरजी का 105वान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।गुरु गुणानुवाद के बाद स्वामीवातसल...

पुना में विजय वल्लभ एजुकेशन सिटी , विजय वल्लभ नगर का होगा निर्माण

चित्र
गुरु वल्लभ के संदेशों को चरितार्थ करने वाले शिक्षा मंदिर का निर्माण हेतु गुरु भक्तों की अनुमोदना : नित्यानंद सूरी  ससेवाडी क्षेत्र में भूमिशुद्धि व खनन विधान द्वारा शुभारंभ  पुना :- गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा. की प्रेरणा से और उन्हीं की निश्रा में आचार्य श्री विजय वल्लभ राजस्थानी जैन विद्या प्रसारक ट्रस्ट के अंतर्गत ससेवाडी, पुणे में पहाड़ियों की गोद में 18 एकड़ भूमि पर विजय वल्लभ एजुकेशन सिटी का भूमिशुद्घि और खनन विधान अत्यंत आनंदपूर्ण माहोल में सम्पन्न हुआ ।  मुनिराज मोक्षानंदजी ने बताया कि 10 एकड़ भूमि के दानदाता खोड निवासी बादामी बाई केवलचंदजी तेलिसरा और नथाबाई साहिबरावजी यादव परिवार के हाथों से ये विधान संपन्न हुए और 8 एकड़ भूमि के अर्थ सहयोगी दान दाताओं के द्वारा भी ये विधान किया गया । मुख्य मार्ग से गाजते बाजते सभी कार्यक्रम स्थल वाली भूमि पर पहुंचे । वहां पर परमात्मा के समक्ष पाटला पूजन , क्षेत्रपाल पूजन आदि के बाद ये विधान शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हुए । गच्छाधिपति जी ने वासक्षेप किया।सहवर्ती साधु साध्वी जी ने भूमि पर वासक्षेप किया । का...

पद्मश्री मिलना जिनशासन के लिए गौरवपूर्ण अवसर :- लाभेश विजयजी

चित्र
कांबली ओढ़ाकर लिया आशीर्वाद पुना :- देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना जिनशासन ही नही अपितु यह सम्मान न केवल व्यक्ति के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।यह सम्मान व्यक्ति की मेहनत, समर्पण और उपलब्धियों को सलाम करता है। उपरोक्त विचार पुना के आनंद धाम में पधारे गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजीम म.सा.को त्रिस्तुतिक परंपरा के मुनि श्री लाभेश विजयजी म.सा. ने कांबली ओढ़ाने के बाद व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि यह सम्मान देश के नागरिकों को प्रेरित करता है कि वे भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें।यह सम्मान देश की एकता और अखंडता को मजबूत करता है।इस अवसर पर प्रखर प्रवचनकार मुनिराज श्री मोक्षानंद विजयजी म.सा.भी उपस्थित थे।

गौतम मुनि ने लिया गच्छाधिपति का आशीर्वाद

चित्र
दो संतों का मिलन पुना :- पुना की और विहार के दौरान पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति, आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. से महाराष्ट्र गौरव, खान्देश केसरी पूज्य गुरुदेव श्री गौतम मुनिजी म. सा.बरसादाता,युवा प्रज्ञ, अध्ययनशील,पूज्य श्री चेतन मुनिजी म.सा. आदि ठाणा-(2) व साध्वीजी म.सा.को महामांगलिक दिया। दोनों संतों के बीच थोड़ी देर वार्तालाप हुआ।इस अवसर ओर श्री मोक्षानंद विजयजी म.सा.आदि भी उपस्थित थे।

ताराचंदजी बावजी की पुण्यतिथि पर सादड़ी में कार्यक्रम

चित्र
ठाकुरसा श्री. ताराचंदजी कावेडीया स्मारक संघ का आयोजन सादड़ी :-  ठाकुरसा श्री ताराचंदजी बावजी (दादोसा) की पुण्यतिथी के अवसर पर भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। ठाकुरसा श्री ताराचंदजी कावेडीया स्मारक संघ के तत्वावधान में  वैशाख वद ८ सवंत २०८२ (कृष्णपक्ष) तारीख 21 अप्रेल  सोमवार को पुण्यतिथी पर सुबह 9 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।संघ के सचिव अशोक कावेडिया व कार्यकारिणी सदस्य कुमारपाल कावेडिया ने बताया कि सभी कावेडीया बंधूओंको पुण्यतिथी कार्यक्रम पर सादडी पधारने का भाव भरा आमंत्रण हैं।20 अप्रेल को शाम 7 बजे भक्ति का आयोजन किया गया है। संघ ने सभी महानुभवंको आग्रह भरी विंनती है की सभी इस कार्यक्रम में सादडी जरूर जरूर पधारे और सभी कावेडिया बंधू से नम्र निवेदन किया है कि इस पुण्यतिथी में सभी जन तन-मन-धन से सहयोग करें व इसमें अपना नाम जरूर जरूर लिखावें। संस्था के पदाधिकारियों में विजय मदनराजजी कावेडीया अध्यक्ष, विनय कावेडीया उपाध्यक्ष,हरिष अजयराजजी कावेडीया, सचिव अशोक कावेडिया,कोषाध्यक्ष, तुषार कावेडीया सह कोषाध्यक्ष,ललितकुमार कावेडीया सहमंत्री,दिलीप कावेडीया...

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 से ज्यादा लाभान्वित

चित्र
41 लोगों के मोतियाबिंद ऑपेरशन भायंदर : - परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल द्वारा नेत्र जांच व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया। साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल, द्वारा डायबिटीज,ब्लड प्रेशर, तथा खुशी डेंटल द्वारा दांतों की जांच की गई। फोरम की शेरॉन सलढाना व उपाध्यक्ष निर्मला माखीजा  ने बताया की भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स में शिविर में 150 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए व 41 लोगों का भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किया गया।शिविर में डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ नरपत सिंह राजपूत,अमोल पाटिल,शेरली जॉनसन,राकेश कनोजिया,प्रणाली ताम्हणकर, अनिकेत देवरुखकर, आनंद राव जगताप,प्रदीप दास ,सुवर्...

राजेन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.की 200 वीं जन्म शताब्दी निमित्ते भारत भर में भव्य चित्र प्रदर्शनी-रथयात्रा

चित्र
श्री राज राजेन्द्र सूरीश्वरजी जैन प्रतिष्ठान का आयोजन पुना :- धर्ममय नगरी कात्रज तीर्थ में श्री राज राजेन्द्रसूरीश्वर प्रतिष्ठान गुरुधाम की पावन धरा पर अभिधान राजेन्द्र कोष के रचयिता, 20 वीं शताब्दी के युगपुरुष, नाम स्मरण से हाजराहजूर, पुण्य ऊर्जा के पूंज, प्रातः स्मरणीय दादा गुरुदेव श्री विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा की 200 वीं जन्म शताब्दी निमित्ते भारत भर में भव्य चित्र प्रदर्शनी-रथयात्रा का आयोजन किया गया है। प्रतिष्ठान ने बताया कि कार्यक्रम डॉ. मुनिराज श्री लाभेश विजयजी म.सा. आदि ठाणा की उपस्थिति में  09 मार्च 2025, रविवार को सुबह 09 से 11.00 बजे इसका प्रयाण व शुभारंभ राज्य के  उच्च एवं तन्त्र शिक्षा तथा संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल,शासन रत्न, भामाशाह दीपचंदजी सोहनराजजी कटारिया के मुख्य आतिथ्य में होगा।इस अवसर पर नवकारशी के लाभार्थी स्व. शा. अशोककुमार शांतिलालजी वाघरेचा  फर्म अरिहंत मेटल, दत्तनगर, कात्रज, अरिहंत एंटरप्राइज़ेस, शिंदेवाडी, पुना परिवार हैं। आयोजक व निमंत्रक श्री राज राजेन्द्र सूरीश्वरजी जैन प्रतिष्ठान (रजि.), पूणे 121/122, आगम तीर्थ समीप...

निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 7 मार्च को

चित्र
 युथ फोरम का आयोजन मीडिया पार्टनर शताब्दी गौरव - उज्ज्वल भारत समाचार - सूरजप्रकाश भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. व गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में नेत्र जांच,डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दांतो की जांच जाएगी व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया जायेगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल, कस्तूरी हॉस्पिटल व खुशी डेंटल केअर सेवाएं देगा। फोरम के महासचिव अतुल गोयल व राकेश अग्रवाल ने बताया की शिविर शुक्रवार 7 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स, खाऊ गली के सामने होगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किये जायेंगे।फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन व निर्मला माखीजा ने लोगों से लाभ लेने की अप...

9 अप्रेल को पुरी दुनिया होगी नवकारमय

चित्र
  जीतो का आयोजन मुंबई :- नवकार मंत्र जैन धर्म का एक प्रमुख मंत्र है, जो जैन साधुओं और साध्वियों द्वारा ही नही बल्कि हर जैन व्यक्ति द्वारा प्रतिदिन पाठ किया जाता है। यह मंत्र जैन धर्म के मूल सिद्धांतों को दर्शाता है और इसका महत्व बहुत अधिक है। नवकार मंत्र का अर्थ "नमो अरिहंताणं, नमो सिद्धाणं, नमो आयरियाणं,नमो उवज्झायाणं, नमो लोए सव्व साहूणं,एसो पंच नमुक्कारो, सव्व पाव पणासणो,मंगला णं च सव्वेसिं, पढमं हवई मंगलं।"इसका अर्थ है,"मैं अरिहंतों,सिद्धों, आचार्यों, उपाध्यायों,सभी साधुओं और साध्वियों (जिन्होंने मोक्ष प्राप्त किया है) को नमन करता हूं।इस बात को दुनिया के हर कोने में पहुंचाने के उद्देश्य से जैनइं टरनेशनल जीतो ने 9 अप्रेल को विश्व नवकार दिवस मनाने का आव्हान किया हैं। एपेक्स चैयरमेन पृथ्वीराज कोठारी,प्रेसिडेंट विजय भंडारी , सेकेट्री जनरल ललित डांगी ने बताया कि विश्व शांति के उद्देश्य से जीतो के 9 जॉन 75 चैप्टर एव विदेशों के सभी चैप्टर इसमें शामिल होंगे।जीतो ने समस्त जैनों को जाप हेतु रजिस्ट्रेशन करने का आवाहन किया है। ज्ञात हो नवकार मंत्र का महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि ...