संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना-योद्धा हैं सच्चे सामाजिक आदर्श : कोश्यारी

चित्र
आईएमएफ के समारोह में राज्यपाल ने किया सम्मानित   मुंबई - ' संकट के जिस भीषण दौर में मानवता को वाकई मदद की दरकार हुआ करती है, कोरोना-काल में तब अनेक सामर्थ्यवान, जिनसे उम्मीद थी, वे तो महज अपनी जान बचाए घर में दुबके रहे, पर जिन कर्मवीरों ने इस अहम कार्य को अपना सामाजिक दायित्व समझा और बखूबी निभाया, वे कोरोना-योद्धा सच्चे सामाजिक आदर्श हैं ', ये विचार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने व्यकक्त किये।  वे इंटरनेशनल मारवाड़ी फेडरेशन (आईएमएफ) द्वारा राजभवन में आयोजित कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह में  बोल रहे थे। राज्यपाल ने समूची दुनिया में सारी व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करके रख देने वाली वैश्विक महामारी कोरोना से उभरे बदतर हालात ने स्थितियां सामान्य बनाने के लिए प्रयासरत व लोगों को खानपान से लेकर दैनिक उपयोग की तमाम वस्तुओं की आपूर्ति व उपचार की व्यवस्था में जुटे सरकारी-प्रशासनिक तंत्र का कंधे से कंधा मिला कर सहयोग प्रदान करने वाले इंटरनेशनल मारवाड़ी फेडरेशन के कार्यों की सराहना की।    फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुमन आर अग्रवाल के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
तेरापंथ महिला मंडल का कार्यक्रम  मदुरै   :-  अखिल  भारतीय  तेरापंथ  महिला  मंडल  के  निर्देशानुसार एंव मदुरै  तेरापंथ  महिला  मंडल के तत्वावधान में  रंगोली  प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया . दिपावली के उपलक्ष में बहनो ने परम्परागत संस्कृति को अपनाते हुए बहुत ही शानदार रंगोली बनाई।  प्रथम  स्थान  बबिता गिडिया  और द्वितीय स्थान सपना गोलछा ने प्राप्त किया अध्यक्षा नयना पारख ने निर्णायकगण की भूमिका निभाई। अशोक जीरावला

जिनशासन में अपूरणीय क्षति, सदैव याद रहेंगे कलप्रभसूरी

चित्र
जैन समाज में शोक की लहर संगीता बागरेचा (संगी) स मस्त भारतवर्ष के श्वेतांबर जैन समाज के तीसरे नम्बर के सबसे बड़े वागड़ समुदाय के गच्छाधिपति 800 से भी ज्यादा साधु साध्वीजी भगवन्तों के सिरक्षत्र नायक सरल सहज मृदुभाषी श्री कलाप्रभसूरीश्वरजी महाराज का आज देवलोक गमन हुआ. मूल राजस्थान के मारवाड़  फलोदी रत्न एवं कच्छ वागड़ के विरलविभूति म.सा ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में संयम ग्रहण कर क्रियाचुस्त संयम जीवन की पालना करते आज रोज महाप्रयाण किया पूज्यश्री सिर्फ साधु थे इसलिए ही अंदर के पात्र थे बल्कि पूज्यश्री के सम्पर्क में आने वालो को स्वयम ही पूज्यश्री के प्रति मान उत्पन्न हो इतना सरल ही नही उत्तमोत्तम व्यक्तित्व के सतपुरूष थे परम पूज्य अध्यात्मयोगी श्रीमद विजय कलापूर्णसूरीश्वरजी की पात परम्परा को ना सिर्फ सम्भाला वरन सम्यग्दर्शन ज्ञान चारित्र की तेजोमय स्फुरणाओं देदीप्यमान बनाया भूकम्प के बाद तहस नहस हुए कच्छ वागड़ के नगर गाँवमें घूम घूम कर  जिनालयों और उपाश्रयों और सामाजिक प्रतिष्ठानों को पुनः प्रतिष्ठित करवा कर नव निर्माण में अन्योन्य भूमिका का निर्वहन किया जो वंदनीय हैं।। ऐसे तो अगणित उपकार चतुर्

प्रधानमंत्री करेंगे पंजाब केसरी वल्लभ सुरिश्वर जी की ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’मूर्ति का अनावरण

चित्र
  देखना ना भूले सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के लिए  अथक परिश्रम दीपक आर जैन पाली :-  पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सुरिश्वर जी म.सा. की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर 16 नवंबर 2020 को 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ का अनावरण वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.आदि विशाल साधु साध्वी की निश्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. श्री विजय वल्लभ सुरिश्वर जी म.सा. (1870-1954) ने एक जैन संत के रूप में सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए निस्वार्थ और समर्पण भाव से भगवान महावीर के संदेश को जन जन तक पहुंचाया। गुरुदेव का मानना था कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है और इसी के मद्देनजर उन्होंने जनता के कल्याण, शिक्षा के प्रसार, सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के लिए भी अथक परिश्रम किया। उन्होंने प्रेरक साहित्य (कविता, निबंध, भक्ति भजन और स्तवन) लिखा और आजादी के आंदोलन और स्वदेशी के उद्देश्य को सक्रिय समर्थन दिया। उनकी प्रेरणा से, कई राज्यों में कॉलेजों, स्कूलों और अध्ययन केंद्रों सहित 50 से अधिक शिक्षण संस्थान संचालित

अनलॉक प्रक्रिया के तहत ' समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी

चित्र
 ' मीरा- भायंदर डेकोरेटर्स एण्ड कैटरर्स वेलफेयर फाऊंडेशन की मांग  सुभाष पांडेय  भायंदर।  मीरा-भायंदर डेकोरेटर्स एण्ड कैटरर्स वेलफेयर फाऊंडेशन  " (पंजीकृत ) संस्था के पदाधिकारियों ने मनपा-आयुक्त डॉ. विजय राठौड़, विधायक गीता भरत जैन विधायक प्रताप सरनाईक, महापौर ज्योत्सना हसनाळे, सांसद राजन विचारे समेत राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत सरकार, शासन-प्रशासन को पत्र देकर " व्यवसायिक वाडियों में मैदान की क्षमतानुसार अथवा कम-से-कम 250 व्यक्तियों की उपस्थिति में समारोह आयोजित करने की अनुमति देने के संदर्भ  पत्र दिया है। ऐसी जानकारी संस्था के कोषाअघ्यक्ष सतीश सज्जनकुमार बंका ने दी है।  ' बंका ने बताया कि, पिछले 22 मार्च 2020 से जब से कोविड-19 महामारी को लेकर ' लॉकडाऊन ' शुरू हुवा है तब से लेकर आज तक ' मंडप, डेकोरेटर्स एण्ड कैटरर्स 'का कामकाज ठप्प है। उन्होंने बताया कि, ' मीरा-भायंदर में कैटरर्स एवं डेकोरेटर्स ' लगभग 300 से अधिक हैं। इसी तरह लगभग 15,000 पंद्रह हजार से लेकर 20,000 बीस हज़ार से अधिक मजदूर-कामगार डेकोरेटर्स एवं कैटरर्स उक्त व्यवसाय से जुड़क