मानव सेवा हैं सर्वोपरि

अंजुमन -ए -बदरी  व युथ फोरम का कार्यक्रम 
भायंदर-दाउदी बोहरा समाज अंजुमन -ए -बदरी  व युथ फोरम के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 400 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए. इसका आयोजन डॉ सैयदना  मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के 75 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में किया गया था.
भायंदर (वेस्ट)स्थित फखरी कॉलोनी में आयोजित कैंप में लोगों को संबोधित करते हुए अंजुमन  जनाब अमिल साहेब शेख सैफुद्दीनभाई ने कहा जीवन में मानव सेवा सर्वोपरि होनी चाहिए. उन्होंने कहा की अनेकता में एकता भारत की विशेषता हैं और धरती पर हर व्यक्ति सुखी हो हम ऐसे गुरूजी के जन्मदिन पर अल्लाह तआला से प्रार्थना करते हैं. उन्होंने सभी डॉक्टर्स का सेवाएं देने हेतू आभार व्यक्त किया व कहा की भविष्य में भी आपका सहयोग दे. इस अवसर पर हकीम मदरसा के शेख अब्दुल कादिरभाई,पूर्व महापौर गीता जैन,पूर्व नगरसेवक आसिफ शैख़,रमेश बंबोरी,विशेष रूप से उपस्थित थे.
शिविर के संयोजक अली असगर बाबूजी,तय्यबभाई चित्तोडवाला थे.इस अवसर पर कस्तूरी हॉस्पिटल से डॉ प्रमोद शर्मा,अंकिता सिस्टर,विनोद पवार के अलावा डॉ विपिन जैन,डॉ नरपतसिंह राजपूत,डॉ शबाना मेमन,भावेश वोरा ने सेवाएं दी.संचालन फोरम के दीपक आर जैन ने किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश शाह,सुंदर कोनार,राहुल यादव,फकरुद्दीन बेगवाला,महेंद्र पटेल,सूरज नंदोला,प्रफुल शाह,धर्मेश संघवी,एम मुर्तजाभाई कांचवाला,जुजरभाई फिदवी,ज़ुल्फ़िकारभाई,जुजरभाई वागजीपुर,बुनियात-इल-इदीज जहाबी महिलाओ की संस्था आदि  ने मेहनत की. सभी को स्मृति चिन्ह दिये गए.         
   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम