संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संत और सैनिक दोनों ही रक्षा करते हैं

चित्र
वैभवरत्नजी का आरपीएफ को मार्गदर्शन  मुंबई -संत और सैनिक संत और सैनिक दोनों ही रक्षा का काम करते हैं. एक धर्म की रक्षा करता हैं तो दूसरा देश की रक्षा में 24 घंटे कार्यरत रहता हैं. देश की एकता अखंडता को बनाए रखने में संत की जितनी भूमिका होती हैं उतनी ही जिम्मेदारी सैनिक की भी होती हे. सिपाही को देश की रक्षा के लिए तो संत को धर्म की रक्षा के लिए 24 घंटे चौकन्ना रहना पड़ता हैं. उपरोक्त विचारगच्छाधिपति आचार्य श्री जयंतसेनसूरीस्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न प्रखर प्रवचनकार मुनिराज श्री वैभवरत्नविजयजी म.सा. ने पश्चिम रेल्वे के सुरक्षा आयुक्त अनुपकुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में  वीडीजे ग्रुप व रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की और से आयोजित 'चलो शांति की औंर 'विषय पर आयोजित सेमिनार में व्यक्त किये. भारत नगर जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में गुरुदेव ने  मंगलाचरण के बाद उपस्थित अधिकारीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने  एकता अखंडता,व्यसन मुक्ति,दायित्व,देश भक्ति आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने जैन पद्धति से जीवन जीने की कल पर भी अपने विचार व्यक्त किये

राष्ट्र भक्ति हो सर्वोपरि

चित्र
अभयदेवसूरिस्वरजी का जाहिर प्रवचन  भायंदर- राष्ट्र भक्ति किसी के लिए भी सर्वोपरि होनी चाहिए तभी देश का विकास बहुत ही तेजी से होगा. वर्तमान समय में अधिकांश नेताओं को आज देश से ज्यादा अपने कुर्सी की चिंता रहती हैं जो नहीं होना चाहिए. देश भक्ति का तात्पर्य अपने देश  से प्रेम करना हैं. यह मानव के ह्रदय में जलनेवाली ईश्वरीय ज्वाला हैं. यह ज्वाला हमे अपने देश से प्रेम करने की शिक्षा देती हैं.   उपरोक्त विचार भायंदर(वेस्ट) स्थित वेलंकनी हाईस्कूल के प्रागण में वीडीजे ग्रुप, युथ सोशल वेलफेयर असोसिएशन  (युथ फोरम),अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज द्वारा आयोजित ध्वज वंदन व जाहिर प्रवचन में 15 अगस्त को पालीताणा विकास तीर्थ व शंखेश्वर तीर्थ प्रेरक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री अभयदेवसूरीस्वरजी म.सा. ने 'स्वाधीनता का सूख़' विषय पर जाहिर प्रवचन में व्यक्त किये. उन्होंने कहा की बड़ी मेहनत और आंदोलनों के बाद हमे स्वतंत्रता का सुख मिला हैं.इन 71 वर्षों में हमने क्या खोया क्या पाया पर चिंतन जरूरी हैं. उन्होंने कहा जीवन में अपने संस्कारों और संस्कृति को कभी मत भूलो. विद्यार्थी

Add Tribals To main Stream Of Society

चित्र
Bhumipujan Of Lion Choice Kiss International School Mumbai- The development of the country is possible only when the children and the people of every class get good and proper education. All parents tell their children about the importance of education and the benefits of education in life since childhood, so that they can focus their attention towards better education in the future and there are also some who do not want to do so due to financial circumstances. The children are deprived of education. It is our endeavor that we will be able to educate more and more people in future tomorrow to create a better future for their children. The above idea was founder and MP of the world's first tribal world university, Achyut Samant, under the guidance of Lions Club International, Lion District 3231 A3, led by District Governor Lion CA Sunil Patodia, Lion Choice Kiss International School of Jambha village of Vikramgarh, located in Palghar district. Expressed at the Bhumi Pujan cer

स्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण जरूरी

चित्र
युथ फोरम व सुलोचनादेवी ट्रस्ट का कार्यक्रम  भायंदर- स्वस्थ और मस्त जीवन जीने के लिए आज हर जगह पर वृक्षारोपण होना जरूरी हैं. अपने बच्चों को बैंक की एफडी देने से ज्यादा आज प्रदुषण मुक्त वातावरण देना ज्यादा लाभकारी होगा. आज मनुष्य की लापरवाही के चलते हमारा पर्यावरण दूषित होता जा रहा हैं. इसे अच्छा रखना आपकी हमारी सबकी जिम्मेदारी हैं. बच्चों में भी हम इसके प्रति ज्यादा से ज्यादा जाग्रति फैलाये और उन्हें पर्यावरण और वृक्षों का महत्व समझाए.                                            उपरोक्त विचार मीरा-भायंदर महानगरपालिका की पूर्व महापौर गीता भरत जैन ने सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम व सुलोचनादेवी भगवतीप्रसाद गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट की और से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किये. भायंदर (वेस्ट)स्थित आरपीएफ बेरेक में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए रवि गुप्ता ने की. उन्होंने कहा की आप और हम सब को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर दूसरों को भी इसके प्रति जागरूकता लानी होगी. भारत का हर एक परिवार एक पेड़ लगाने की जवाबदारी ले ले तो यह देश प्रदुषण मुक्त हो जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य

बारिश में फसे व्यक्तियों मदद

लायंस लियो का कार्यक्रम  मुंबई - मानव सेवा ही सच्ची सेवा हैं. किसी दुखी और तकलीफ में फसे व्यक्ति की मदद करना सच्चा धर्म हैं.कहते है जहां पीड़ित हैं वहां लायंस हैं और इस बात को चरितार्थ किया रीजन 4  चेयरपर्सन  लायन संतोष गोयल के नेतृत्व में लियो क्लब ऑफ़ स्पोर्ट्स वोरीयर्स व लियो क्लब  ऑफ़ मीरा-भायंदर गैलेक्सी ने जिन्होंने मंगलवार को भारी बरसात के बीच ट्रैन में फसे हुए लोगों को खाना पहुंचाया साथ ही साथ झोपड़पट्टियों  में भी यह कार्य किया. संतोष गोयल ने बताया की लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी की  प्रेरणा से क्लब ने मीरा-भायंदर के घोड़बंदर गांव,भायंदर पुलिस स्टेशन के आसपास,बांग्लादेश झोपड़पट्टी में वडा पाव,समोसा,जूस व पानी का वितरण किया जिसके चलते लोगों को राहत मिली . इस अवसर पर स्टेशन मास्टर एम एम सिंह,आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक सुधीर अग्निहोत्री,डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 के जॉइंट पीआरओ अतुल गोयल,झोन चेयरमैन जगराम मौर्य,भारतीय रेल प्रवासी के कमलेश शाह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में लीयो निखिल केडिया,चिराग परमार,राहुल जोधावत आदि ने मेहनत की. लायन संतोष

सीए परीक्षा में आरवीजी एज्युकेशनल का शानदार प्रदर्शन

चित्र
मुंबई- हाल ही में घोषित सी.ए.(फाइनल परीक्षा)मई 2018 के परिणामों में आरवीजी एज्युकेशनल फाउंडेशन के छात्रों ने हर साल की तरह इस साल भी शानदार प्रदर्शन दिया हैं. ज्ञात हो सी.ए. इंस्टिट्यूट का पुरे देश में औसत परिणाम 13/प्रतिशत रहा हैं.आरवीजी का परिणाम 40 प्रतिशत रहा हैं. फाउंडेशन के अध्यक्ष लालचंद चौधरी व वरिष्ठ ट्रस्टी रामस्वरूप गाड़िया ने बताया की कुल 79 विद्द्यार्थी उत्तीर्ण हुए है जिनमें से 46 विद्द्यार्थी पूर्ण रूप से सी.ए. बन गए हैं. 3 विद्द्यार्थियों को राष्ट्रिय स्तर पर मेरिट में स्थान मिला हैं. ट्रस्टी सुरेश पंसारी व उपाध्यक्ष सुनील गोयल ने कहा की सी.ए. विद्द्यार्थियों की बढ़ती मांग पर यह संसथान अपने नए प्रोजेक्ट पर शीघ्र कार्य शुरू करने हेतू कटिबद्ध हैं. ज्ञात हो नए प्रोजेक्ट में करीब 400 लड़कियों व 900 लड़कों को सी.ए. अध्यन की सुविधा प्रदान करेगा. लायन 3231 के मल्टीपल कॉउन्सिल चेयरमैन  सी. ए. सुनील पाटोदिया ने सभी विद्द्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा आनेवाले समय में देश विदेश में सी. ए. की मांग बहुत बढ़ेगी.        

सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे

चित्र
शिवसेना का चिकित्सा शिविर भायंदर-शिवसेना हमेशा लोगों का काम करने हेतू प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी.मानवसेवा ही सच्ची सेवा है इस बात को हमे भूलना नहीं चाहिए. उपरोक्त विचार एंड हरीश प्रकाश जैन ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर में व्यक्त किये. भायंदर(वेस्ट) में 150 फ़ीट रोड पर वालचंद दर्शन में हरीश जैन व नगरसेविका कैटलिन परेरा के संयोजन में आयोजित शिविर में 410 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए. अनेक प्रकार की चिकित्सा सुविधाये फोर्टिस हॉस्पिटल,अपोलो हॉस्पिटल,टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल व एसआरएल ने प्रदान की. कार्यक्रम में सांसद राजन विचारे,विधायक प्रताप सरनाईक,पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोंसा,पुलिस उप अधीक्षक अतुल कुलकर्णी,पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले,पूर्व महापौर गीता भरत जैन,नगरसेविका वर्षा भानुशाली,शिवसेना नेता अरुण कदम,हरिश्चंद्र आनगावकर,धनेश पाटिल सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. उपस्थित मेहमानों का स्वागत प्रकाश जैन,नीलेश जैन ने किया. कार्यक्रम में डॉक्टरों ने हार्ट अटेक आने के बाद क्या उपचार दिया जाये व घुटनों के दर्द आदि पर डॉ.कौशल मल्हान ने विस

Arunima Sinha: On top of the world

चित्र