मानव सेवा ही सच्ची सेवा

गुरु प्रेम मीशन में बोले पाटोदिया  
भायंदर-मानव सेवा ही सच्ची सेवा हैं. इसे समझना बहुत जरूरी हैं. जिस समाज ने हमे दिया उसे वापस देने का प्रयास हर इंसान को करना चाहिए. व्यक्ति दुनिया से जब जाता हैं तो अपने अच्छे कर्म को ही साथ ले जाता हैं. भूके को भोजन और प्यासे को पानी सेवा के बड़े काम हैं. आज मेडिकल इलाज आम आदमी के लिए बहुत महंगा हो गया हैं ऐसे में चिकित्सा सेवा बहुत बड़ी सेवा हैं. उपरोक्त विचार लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीए सुनील पाटोदिया ने व्यक्त किये.  
पाटोदिया परम पूज्य तपगच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसूरीस्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपासक  परम पूज्य आचार्य श्री कुलचंद्रसूरीस्वरजी (के.सी) म.सा.के 50 वें जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित मेडिकल कैंप में बोल रहे थे.

भायंदर (वेस्ट) के अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल में गुरु प्रेम मिशन आयोजित शिविर की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर व नगरसेविका गीता भरत जैन थी. उन्होंने के.सी. म.सा. की प्रेरणा से हो रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की. कार्यक्रम में हिंदुजा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सेवाएं दी.  कार्डियोलॉजिस्ट,इएनटी,ओर्थोपेडिक डॉक्टरों के अलावा आँखों की जांच में बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए.शिविर में लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3,सोशल आर्गेनाईजेशन अपॉन लाइफ (सॉल),युथ फोरम,अग्रवाल युथ ब्रिगेड,भारत विकास परिषद,भायंदर शाखा, आदि का सहयोग संस्था रहा.          
उपस्थित मेहमानों का स्वागत स्कूल की संचालिका निर्मला माखीजा ने किया. कार्यक्रम में माणक डागा,संजय पोद्दार,राधेश सिंघानिया,राहुल शाह,केतन मेहता,रमेश बंबोरी,सोहिल सलोत,मेहुल गाड़िया,कृपेन जोगानी,मोहिन ईरानी,रोहित दोशी,दिनेश सराफ,कमल शाह,चंद्रेश जोगानी,सूरज नंदोला,सरिता शिंदे,गिरीश अग्रवाल,दीपक आर. जैन,शेरोन सलढाना,निखिल पाबारी,रवि बी.जैन आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम