संदेश

2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रवासी राजस्थानी युवा पीढ़ी को राजस्थानी कला एवं संस्कृति से जोड़ने के प्रयास

चित्र
मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन की पहल :   प्रवासी राजस्थानियों की संस्था एवं पैलेस ऑन व्हील के बीच एम ओ यू  जयपुर :- मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के संस्थापक महासचिव सीए विजय गर्ग ने बताया कि, देश-विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को एवं उनकी युवा पीढ़ी को राजस्थान की कला एवं संस्कृति के साथ-साथ राजा महाराजाओं के जीवन के रॉयल हेरिटेज लुक को और अधिक नजदीक से महसूस कराने के लिए पैलेस ऑन व्हील जो देश की सबसे लग्जरी ट्रेन के रूप में जानी जाती है के बीच एवं फेडरेशन के बीच समझौता हुआ, जिसके तहत पैलेस ऑन व्हील में प्रवासी राजस्थानीयो को राजस्थान घूमने के लिए पैलेस ऑन व्हील के द्वारा विशेष छूट 40% डिस्काउंट तक दिया जाएगा, देश-विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानी की युवा पीढ़ी राजस्थान को और अधिक नजदीक से महसूस कर सके। आज पैलेस ऑन व्हील को संचालित करने वाली कंपनी के संस्थापक निदेशक भगत सिंह लोहागढ़ एवं मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन के संस्थापक महासचिव के बीच एक एमओयू हुआ, एमओयू के तहत प्रवासी राजस्थानियों को पैलेस ऑन व्हील में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। यह एमओयू जयपुर रेलवे स्टेशन स्थित पेट ल...

गोल्डन नेस्ट आदिनाथजी मंदिर का ध्वजारोहण संपन्न

चित्र
  12 वीं वर्षगांठ मनाई भायंदर :- शहर का प्रख्यात ऐसे श्री आदेश्वर जैन मंदिर की 12 वीं वर्षगाठ के अवसर पर ध्वजारोहण हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। भायंदर(पूर्व) स्थित गोल्डन नेस्ट में ध्वजारोहण का कार्यक्रम कवि हृदय पंन्यास प्रवर श्री हीरारत्न विजयजी म.सा.,प्रखर प्रवचनकार पन्यास प्रवर श्री चरित्ररत्न विजयजी म.सा.पंन्यास प्रवर श्री देवराय वल्लभ विजयजी म.सा.आदि गुरु भगवंतोनी निश्रा में संपन्न हुआ।मुख्य देरी पर ध्वजा मंदिर के निर्माता भरत जैन,गीता जैन परिवार ने फहराई।इस अवसर पर गुरु भगवंतों ने धर्मसभा में उपस्थित जनसमुदाय का मार्गदर्शन किया। इस मंदिर में मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान के अलावा श्री श्री वासुपूज्य स्वामी,श्री शांतिनाथ भगवान,श्री पार्श्वनाथ भगवान, श्री महावीर स्वामी के साथ साथ पुंडरिक स्वमक, गौतम स्वामी,माणिभद्र वीर,नाकोड़ा भैरव, पद्मावती माता,सरस्वती माता, लक्ष्मी माता दर्शनार्थ बिराजमान हैं।

यह पूरे शिल्पकला क्षेत्र का सम्मान हैं

चित्र
गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होगा पंडित परिवार भायंदर :- मीरा भायंदर शहर के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि शहर के पंडित परिवार को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र की परेड के लिए अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ आमंत्रित किया गया है।  इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित ने कहा कि इसमें हमारा नाम होना न केवल पिता-पुत्रों या परिवार के लिए, सम्मान की बात है,बल्कि संपूर्ण शिल्प के लिए सम्मान की बात है।उन्होंने कहा कि अब तक मैं टेलीविजन पर कार्यक्रम देखता आ रहा था और वर्षों से वास्तव में इसे प्रत्यक्ष देखना चाह रहा था,लेकिन ऐसा कोई अवसर नहीं मिला। इस साल यह इच्छा पूरी होगी।इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद आज तक कलाकारों को देखने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। इस साल पहली बार शिल्पकला के कलाकारों को निमंत्रण आया है।ज्ञात हो इस साल के गणतंत्र दिवस की परेड में भायंदर के पद्मश्री से सम्मानित ब्रह्मदेव पंडित व राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभय पंडित को आमंत्रित किया गया है। यह शिल्पकला ही नही पूरे जगत के लिए गौर...

पश्चिम रेलवे द्वारा महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्पेशल ट्रेनें

चित्र
  110 से अधिक फेरे जिनमें 11 जोड़ी और 15 वन वे स्पेशल ट्रेने शामिल हैं मुंबई :- पश्चिम रेलवे ने वर्ष प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महा कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए अपने क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। पश्चिम रेलवे द्वारा महा कुंभ मेले दौरान स्पेशल ट्रेनों के 113 फेरे चलाये जा रहे है वापी , वलसाड , उधना , अहमदाबाद, साबरमती, वडोदरा, भावनगर, राजकोट और डॉ अम्बेडकर नगर जैसे विभिन्न स्थानों से 98 फेरे वाली 11 जोड़ी ट्रेने बनारस, प्रयागराज और लखनऊ जैसे गंतव्यों के लिए चलाई जा रही हैं । बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 15 अतिरिक्त वन - वे स्पेशल ट्रेन चलने की भी योजना बनाई गई है। इन ट्रेनों को यात्रियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और इनमें अच्छी भीड़ देखी जा रही है। विशेष ट्रेनों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा जनता तक सूचना पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रियों को इन अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए नियमित रूप से सोशल मीडिया पोस्ट, स...

नागदा स्टेशन पर कंबल का वितरण

चित्र
मॉर्निंग वॉक ग्रुप खाचरोद  का कार्यक्रम नागदा :- मॉर्निंग वॉक ग्रुप खाचरोद द्वारा नागदा रेलवे स्टेशन परिसर व अन्य जगह पर फुटपाथ पर सोते गरीब बेसहारा,बेघर जरूरतमंद लोगों,महिलाओं व बच्चों को कंबल वितरण किए गए। कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते लोगों को कंबल बाटे गए।  इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के अध्यक्ष विजय बड़लिया, रितेश बुपक्किया,मोहनलाल चावड़ा,संतोष माली,महेश माली,अमर नाजमी ,जगदीश,जमील भाई, बंसीलाल  पांचाल,सत्य नारायणजी चौहान,लोकेंद्र सिंह राणावत, अमृतलाल सोनी,पुरूषोतम सोनी,संजय मेहता,राजेश छाजेड़, उल्लास जैन,संजय कुमावत, निलेश चोपड़ा,निलेश चोपड़ा, राजेश पांचाल,अनिल परमार, जीवदया प्रेमी जीवन लाल जैन चाय वाले, आदि मौजूद थे। ज्ञात हो मॉर्निंग वॉक ग्रुप की टीम द्वारा जीवदया के कई कार्य किए जाते हैं।

जीवनसाथी की तलाश करने का अवसर प्रदान करता है परिचय सम्मेलन

चित्र
60 से ज्यादा युवक युवतियों ने लिया हिस्सा भायंदर :-  युवक-युवती परिचय सम्मेलन एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो युवाओं को एक दूसरे से मिलने, परिचित होने और संभावित जीवनसाथी की तलाश करने का अवसर प्रदान करता है,साथ ही युवाओं को एक दूसरे से मिलने और सामाजिक संबंधों का विकास करने का अवसर प्रदान करता है। उपरोक्त विचार शहर की प्रतिष्ठित संस्था अग्रसेन फाउंडेशन, भायंदर (मुंबई) द्वारा ब्लू मून क्लब में आयोजित अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामप्रकाश बुबना व ओमप्रकाश हालन ने व्यक्त किये।प्रमुख अतिथि राजेन्द्र मित्तल, पवन मल्लावत ने कहा कि इस आयोजन से युवाओं को अपने जीवनसाथी की तलाश करने व आत्मविश्वास को बढ़ाने और अपने व्यक्तित्व को विकसित करने का अवसर प्रदान किया है।फाउंडेशन के सचिव विजय फतेहपुरिया ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में 60 से ज्यादा शिक्षित (Graduate, CA, MBA-, Engineer, Etc.) युवक युवतियों ने हिस्सा लिया व 27 की आपस मे चर्चा हुई। सम्मेलन के विशेष सहयोगी नारायण एच. पोद्दार, अरुणकुमार कन्दोई, गोविन्द एम. अग्रवाल, अजित अग्रवाल (सी.के.), दीनदयाल मुरारका, मनोज रुई...

योग जीवन के हर क्षेत्र में लाभकारी

चित्र
योग जीवन के हर क्षेत्र में लाभकारी प्रणव योग ट्रस्ट का कार्यक्रम मीरा - भायंदर :- योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है। योग बहुत ही लाभकारी है। योग न केवल हमारे दिमाग, मस्‍तिष्‍क को ही ताकत पहुंचाता है बल्कि हमारी आत्‍मा को भी शुद्ध करता है। आज बहुत से लोग मोटापे से परेशान हैं, उनके लिए योग बहुत ही फायदेमंद है। उपरोक्त विचार योग गुरु व प्रणव योग केंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने व्यक्त किये।मीरारोड में ट्रस्ट के वार्षिक समारोह में सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योग शिक्षा छात्रों को आत्म-जागरूक बनने और अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में सहायता करती है। कई लोगों के लिए, यह एक आध्यात्मिक अभ्यास के रूप में भी काम करता है, जो आत्म-अन्वेषण और आत्म-खोज को बढ़ावा देता है।जीवन में हर व्यक्ति को योग को प्राथमिकता देनी चाहिए।  कार्यक्रम के अतिथि,पूर्व विधायिका गीता जैन, राम लखन शुक्ला और डॉ. गार्गी शाह थे। इस अवसर पर ट्रस्टी चंद्रहास पालन, सुजाता पालन,राजकुमार शर्मा आदि गणमान्य उपस्थित थे।कार्यक्रम मे ...

नाकोड़ा भैरव की प्रतिष्ठा व उपाश्रय के मुख्य द्वार का उद्घाटन

चित्र
श्री चिंतामणि जैन संघ वागोल का कार्यक्रम वागोल :- श्री चिंतामणी पार्श्वनाथाय,श्री नाकोडा भैरव देव्, श्री दर्शनसागर सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से व कोठारी परिवार के परम उपकारी गुरुवर्य दादा गुरुदेव गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री दर्शन सागर सूरीश्वरजी म.सा.,संगठनप्रेमी परम पूज्य आचार्य श्री नित्योदय सागर सूरीश्वरजी म.सा.राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्य श्री चंद्रानन सागर सूरीश्वरजी म.सा.,पंन्यास प्रवर श्री दिव्यानंद सागरजी म.सा.,विदुषी साध्वी श्री कल्पिता श्रीजी म.सा.,विदुषी साध्वी श्री चारुता श्रीजी म.सा.(बेन म.सा.) के प्रेरणा से नाकोड़ा भैरव की प्रतिष्ठा व उपाश्रय के मुख्य द्वार का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया हैं। श्री चिंतामणि जैन संघ वागोल,के तत्वावधान में 31 जनवरी को सुबह 9 बजे उद्घाटन व प्रतिष्ठा कार्यक्रम कोंकण केसरी आचार्य श्री चिदानंद सूरीश्वरजी म. सा.,सेवाभावी मुनिराज लक्ष्मीचंद्र विजयजी म. सा.,मुनिराज विद्यानंद विजयजी म. सा.आदि ठाणा की निश्रा में बागोल की धन्यधरा पर होगा।इसका संपूर्ण लाभ कमलाबाई बालचंदजी कोठारी परिवार को मिला है।कोठारी परिवार ने  इस अनुपम अवसर पर पधारने हे...

तरुण जैन ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्‍य प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

चित्र
भारतीय रेल में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं मुंबई :- भारतीय रेल यातायात सेवा (1993 बैच) के वरिष्‍ठ अधिकारी तरुण जैन ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले आप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं एवं खानपान) के पद पर कार्यरत थे। जैन ने अपने लगभग 31 वर्षों के करियर में भारतीय रेल में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएँ दी हैं। आपने पश्चिम रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे में वाणिज्य, परिचालन एवं सामान्य प्रशासन विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। आपको लॉजिस्टिक्स, सामान्य प्रशासन और परिचालन के क्षेत्र में विविध अनुभव है। आपको INSEAD सिंगापुर और एंटवर्प, बेल्जियम में पोर्ट मैनेजमेंट से जुड़े प्रशिक्षण के लिए चुना गया था। वर्तमान पदभार ग्रहण करने से पहले आपने जुलाई, 2023 से दिसंबर, 2024 तक चर्चगेट स्थित मुख्यालय कार्यालय में मुख्य वाणिज्‍य प्रबंधक (यात्री सेवाएँ और खानपान) के रूप में कार्य किया, जहाँ आपने सभी यात्री सुविधाओं के साथ-साथ स्टेशनों के सुधार से संबंधित बुनियादी ढाँचे के विकास कार्यों को संभाला। इसमें भारतीय रेल की अमृत भारत स्टेशन य...

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 175 से ज्यादा लाभान्वित

चित्र
 निशुल्क चिकित्सा शिविर में 175 से ज्यादा लाभान्वित   30 लोगों के मोतियाबिंद ऑपेरशन भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल द्वारा नेत्र जांच व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया। साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल, द्वारा डायबिटीज,ब्लड प्रेशर, इसीजी तथा खुशी डेंटल द्वारा दांतों की जांच की गई। फोरम के महासचिव अतुल गोयल व जनसंपर्क अधिकारी विष्णु पारीक  ने बताया की भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स में शिविर में 175 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए व 30 लोगों का भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किया गया।शिविर में डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ नरपत सिंह राजपूत,अमोल पाटिल,प्रणाली ताम्हणकर, अनिकेत देवरुखकर, आनंद राव जगताप,विनोद पवार, मंगेश शितकर, शशि धोकालकर, नीलू पाल किरण राठौड़,सुवर्णा ...

अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 12 जनवरी को

चित्र
अग्रसेन फाउंडेशन का आयोजन भायंदर :- शहर की प्रतिष्ठित संस्था अग्रसेन फाउंडेशन, भायंदर (मुंबई) द्वारा अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। फाउंडेशन के सचिव विजय फतेहपुरिया ने बताया कि रविवार 12 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजे से मीरारोड स्थित माऊली ग्रांड बेंकैट हाल (ब्ल्यू मून क्लब) में आयोजित इस अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शिक्षित (Graduate, CA, MBA-, Engineer, Etc.) आदि रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रामप्रकाश बूबना, ओमहरि हालन, प्रमुख अतिथि राजेन्द्र मित्तल, पवन मल्लावत विशेष सहयोगी नारायण एच. पोद्दार, अरुणकुमार कन्दोई, गोविन्द एम. अग्रवाल, अजित अग्रवाल (सी.के.), दीनदयाल मुरारका, मनोज रुईया, जगदीश गुप्ता,  रतनकुमार बी. सिंघानिया, डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, अभिषेक एस. बजाज, उमेश जैन हैं। फाउंडेशन के पदाधिकारियों में भीकमचन्द अग्रवाल संरक्षक, पवन केड़िया अध्यक्ष,विजय फतेहपुरिया सचिव, सुभाष बजाज कोषाध्यक्ष के अलावा ट्रस्टीयों में सुन्दरलाल अग्रवाल, शिवशंकर बंसल, संदीप ध्यावाला, कैलाश अग्रवाल, दीनदयाल मुरारका, महेश गुप्ता, गोविन्द एम...

हारे का सहारा, खाटु श्याम हमारा 19 जनवरी को

चित्र
एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट, मुंबई जोन  का आयोजन मुंबई :- प्रतिष्ठित संस्था एकल श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट, मुंबई जोन द्वारा हारे का सहारा, खाटु श्याम हमारा का भव्य आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम के संयोजक नंदू पोद्दार ने बताया कि रविवार 19 जनवरी को भायंदर(वेस्ट) के कस्तुरी ग्राउण्ड,अमृतवाणी रोड, टेंबा हॉस्पिटल के पास, शाम 6.00 बजे से होनेवाले कार्यक्रम में महाभारत के कलाकारों एवं फिल्म जगत के संगीतकारों द्वारा खाटु श्याम की जीवनी पर भव्य नाट्य मंचन (Light & Sound Shade) किया जाएगा।इसके प्रेरणास्त्रोत सजन आर. बजाज (MD. Bajaj Health Care Ltd.) है। इस कार्यक्रम में बर्बरिक मोहित जोशी,श्री कृष्ण ऋषभ शुक्ला (महाभारत फेम),संगीत पद्मश्री सुरेश वाडकर,आवाज : मुकेश खन्ना, सुरभी गुप्ता, निर्देशक/निर्माता प्रदीप गुप्ता, योगेश अग्रवाल, प्रस्तुति देंगे।मंच सज्जा जगदीश डेकोरेटर्स मंच व्यवस्था अग्रवाल योद्धा ग्रुप की होगी। मीरा अग्रवाल   प्रभारी Zone 2 गोरेगाँव से भायंदर  9321892621 व संयोजिका (केन्द्रीय) इंदु श्याम अग्रवाल हैं। भायंदर कार्यक्रम के लिए संजय गर्ग 982032532...