संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 6 दिसंबर को

चित्र
मोक्षानंदजी के 47वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजन भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ती,कार्यदक्ष मुनिराज श्री मोक्षानंद विजयजी म.सा.को दीक्षा रजत जयंती वर्ष व 47वें जन्मदिवस तथा थॉमस गोम्स की स्मृति में सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में नेत्र जांच की जाएगी व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया जायेगा. साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल द्वारा डायबिटीज जांच व खुशी डेंटल केअर दांतों की जांच करेगा। फोरम के महासचिव अतुल गोयल व राहुल यादव व ने बताया की शिविर शुक्रवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स, महाराणा प्रताप रोड के सामने होगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किये जायेंगे।फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन व निर्मला माखीजा ने लोगों से लाभ लेने की अपील की हैं।अधिक जानकारी के लिए   9004...

23वीं श्री पार्श्व भैरव महाभक्ति का भव्य आयोजन

चित्र
रविवार को विशाल,विराट होगी भक्ति  मुंबई :- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल, विराट 23वीं महाभक्ति का आयोजन किया गया है।यह आयोजन श्री आदिनाथ भगवान के छत्र छाया में व श्री नाकोड़ा भैरवदेव की दिव्य प्रेरणा से किया है। मंडल अध्यक्ष मनोज शोभावत ने बताया कि श्री नाकोड़ा दरबार (मंडल) द्वारा राष्ट्रसंत, जिनशासन भूषण,परम पूज्य आचार्य श्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म. सा.के आशीर्वाद से भायखला जैन मंदिर के प्रांगण में रविवार 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से देश के जाने माने संगीतकार जिसमें वैभव बागमार बालोतरा,वैभव सोनी नाथद्वारा, साहिल जैन, विरार, भव्य जैन, मुंबई भक्ति की धूम मचाएंगे।मंच संचालन राजेन्द्र परिहार पाली करेंगे।आर्कषण लकी ड्रॉ सोने चांदी के सिक्के सुबह 10.08 से 11.07 बजे तक,श्री संघ स्वामीवात्सल्य दोपहर 12.06 बजे,परमात्मा एवं भैरूदादा की 108 दीपक महाआरती दोपहर 1.35 बजे होगी।संपूर्ण महाभक्ति के लाभार्थी परिवार मदनबेन ज्योतिचंदजी तेलिसरा खौड़ (राज.),इंडिया बुल्स फारेस्ट, लोअर परेल, मुंबई,मालाबेन दिनेशकुमारजी तेलिसरा परिवार, (दर्शन कन्स्ट्रक्शन-मुंबई) हैं।शुभ स्थल : श्री शेठ मोतीशा आदेश्वर ज...

तीर्थंकर पार्श्वनाथ के जन्म और निर्वाण कल्याणक पर जारी होंगे स्मारक सिक्के

चित्र
भारत सरकार का निर्णय उदयपुर :- जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर श्री भगवान पार्श्वनाथ के 2900वें जन्म कल्याणक एवं 2800वें निर्वाण कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर 2024 को भारत सरकार द्वारा क्रमशः 900 और 800 रुपये के स्मारक सिक्के जारी किए जाएंगे। 18 नवंबर 2024 को भारत के राजपत्र में जारी अधिसूचना के अनुसार 44 मिलीमीटर के वृत्ताकार ये सिक्के शुद्ध चांदी के होंगे। सिक्के के अग्रभाग में ‘सत्यमेव जयते’ उद्घोष युक्त राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ एवं सिक्के का मूल्य 900 और 800 रुपये अंकित होंगे। सिक्के के पृष्ठभाग के मध्य में तीर्थंकर पार्श्वनाथ की मूर्ति की छवि एवं परिधि में हिंदी और अंग्रेजी में ‘भगवान पार्श्वनाथ का 2900वाँ जन्म कल्याणक’ एवं ‘भगवान पार्श्वनाथ का 2800वाँ निर्वाण कल्याणक’ अंकित होंगे। हिंदी व अंग्रेजी के नाम के बीच वर्ष ‘2024’ अंकित होगा। साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग ने बताया कि 2900 वर्ष पूर्व वाराणसी में जन्मे ऐतिहासिक तीर्थंकर पार्श्वनाथ का 2800 साल पहले सौ वर्ष की आयु में सम्मेद शिखर पर्वत पर निर्वाण हुआ था। उनकी आयु सौ वर्ष होने से पूर्णांक को इंगित करने वाले उनके दोनों कल...

શ્રી અક્ષર પુરૂષોત્તમ સ્વામિનારાયણ મંદિર ભાયંદર નો ૨૪મો પાટોત્સવ

चित्र
પ્રમુખસ્વામી મહારાજના હસ્તે થયીતી પ્રતિષ્ઠા  ભાયંદર :- શહરમાં આવેલ શ્રી સ્વામિનારાયણ મંદિરનો ૨૪ માં પાટોત્સવ નિમિત્તે કાર્યક્રમનું આયોજન કરવામાં આવ્યું હતું.આ કાર્યક્રમમાં ભાયંદર તેમજ આજુ બાજુના પરિસરોથી ભક્તોંએ હાજરી આપી હતી.દાદર સ્વામિનારાયણ મંદિરના સંતોની ઉપસ્થિતિમાં યોજાયો હતો.આ મંદિરની પ્રતષ્ઠા પ્રમુખ સ્વામી મહારાજના હસ્તે થયી હતી. ભાયંદર ઈસ્ટમાં આવેલ મંદિરના પાટોત્સવ નિમત્તે પરમતૃતટ સ્વામીએ વેદોક્ત વિધિ પૂર્વક મહાપૂજ કરાવી હતી. શ્રી પ્રીતમ સ્વામીએ પ્રવચનમાં ભાયંદર મંદિરના નિર્માણ બાબત ભક્તો ને વિસ્તારપુર્વક માહિતી આપી હતી. મંદિરના નિર્માણ કાર્યમાં કોનો કોનો સહયોગ રહ્યો છે, તથા કેવા સંજોગોમાં મંદિર તૈયાર થયું છે તેની માહિતી આપી હતી,તેમજ દાદર મંદિરરના કોઠારી સંત  અભયસ્વરૂપ સ્વામીએ આશીર્વચન આપ્યા હતા.આ પ્રસંગે અરુણ કદમ, દીપક જૈન,પ્રદીપ જંગમ આદીએ સંતોનાં આશીર્વાદ લીધા હતા.

श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर का 24वां पाटोत्सव

चित्र
  प्रमुख स्वामी ने की थी प्रतिष्ठा भायंदर :- बीएपीएस स्वामीनारायण संस्थान श्री स्वामीनारायण मंदिर का 24वां पाटोत्सव धामधुम से संपन्न हुआ।इस उत्सव में श्री स्वामीनारायण मंदिर, दादर के संतों ने उपस्थित रहकर मार्गदर्शन किया।पाटोत्सव में भायंदर सहित आसपास के परिसर से भक्तों ने हिस्सा लिया। भायंदर(पूर्व) में स्थित मंदिर प्रांगण में इस मौके पर परमतृटत स्वामी ने विधि विधान के साथ महापूजा करवाई।प्रीतम प्रसाद स्वामीजी ने भायंदर मंदिर के इतिहास व इसके निर्माण से जुड़ी बातों को विस्तार से बताया व मंदिर निर्माण में सहयोग करनेवालों को याद किया।संत श्री अभय स्वरूप स्वामी ने भी आशीर्वचन दिए।कार्यक्रम में अरुण कदम,पत्रकार दीपक जैन, प्रदीप जंगम सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित संतों का आशीर्वाद लिया।

मोक्षानंदजी के दीक्षा रजत जयंती पर चिकित्सा शिविर संपन्न

चित्र
100 से अधिक मरीज लाभान्वित : 20लोगों के मोतियाबिंद ऑपेरशन भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ती,कार्यदक्ष मुनिराज श्री मोक्षानंद विजयजी म.सा.को दीक्षा रजत जयंती वर्ष व मोहनराज बंबोरी की स्मृति में सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र जांच व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया। साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल द्वारा डायबिटीज,ब्लड प्रेशर, इसीजी जांच की गई। फोरम के महासचिव अतुल गोयल व जनसंपर्क अधिकारी विष्णु पारीक व ने बताया की भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स में शिविर में 100 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हर व 20 लोगों का भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किया गया।शिविर में डॉ प्रमोद शर्मा, राकेश कनोजिया, अमोल पाटिल,प्रणाली ताम्हणकर, अनिकेत देवरुखाकर, आनंद राव जगताप,मंगेश शितकर, शशि धोकालकर, नीलू पाल किरण राठौड़ ने सेवाएं दी।शि...

वरकाणा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

चित्र
118 लोगों की हुई जाँच, 16 के मोतियाबिंद ऑपरेशन होंगे भरत सोलंकी / मुंबई रानी :-  उपखण्ड के वरकाणा स्थित श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय में श्री भैरव चैरिटेबल ट्रस्ट बिसलपुर के मार्गदर्शन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन लोगों तक नेत्र चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना था, जो सामान्यत सुविधाओं से वंचित रहते हैं। कुल मिलाकर 118 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 16 लोगों के ऑपरेशन करवाए जाएंगे। शिविर के दौरान, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से जांच की और आवश्यक परामर्श प्रदान किया। जांच में विशेष रूप से मोतियाबिंद, दृष्टि दोष और अन्य नेत्र संबंधी समस्याओं का पता लगाने पर जोर दिया गया, ताकि समय पर उपचार हो सके। ऑपरेशन के लिए चयनित लोगों का ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा, और उन्हें आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधा भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, सभी रोगियों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, गांव के कई निवासियों ने कहा कि ऐसे शिवि...

मीरा भाईदर में ट्रिपल इंजन वाली ही सरकार :- पीयूष गोयल

चित्र
सीए,सीएस, आदि प्रोफेशनल करे भाजपा को सहयोग   भाईदर:- नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कई महत्वपूर्ण विकास पहलों को शुरू किया है, जो देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए हैं।उन्होंने देश के विकास की दिशा में कई कदम उठाए हैं। उपरोक्त विचार भायंदर(वेस्ट) में भाजपा द्वारा आयोजित सभा मे केंद्रीय उद्धोग मंत्री पीयूष गोयल ने व्यक्त किये।वे सीए, सीएस,डॉक्टर, एडवोकेट आदि को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया यह कार्यक्रम भारत को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए शुरू किया गया हैं, जो यह उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने पर केंद्रित है इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए शुरू किया गया है, जिसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देना शामिल है,नीति आयोग संस्था देश के विकास के लिए नीतियों और रणनीतियों को तैयार करने में मदद करती है, जिससे देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति हो सके।प्रधानमंत्री जन धन योजना के कारण देश के हर नागरिक को बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने का मौका मिला जिससे वे वित्तीय सेव...

निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 18 नवंबर को

चित्र
मोक्षानंदजी के दीक्षा रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ती,कार्यदक्ष मुनिराज श्री मोक्षानंद विजयजी म.सा.को दीक्षा रजत जयंती वर्ष व मोहनराज बंबोरी की स्मृति में सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में नेत्र जांच की जाएगी व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया जायेगा. साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल द्वारा डायबिटीज जांच की जाएगी। फोरम के महासचिव अतुल गोयल व जनसंपर्क अधिकारी विष्णु पारीक व ने बताया की शिविर सोमवार 18 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स, महाराणा प्रताप रोड के सामने होगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किये जायेंगे।फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन  व निर्मला माखीजा ने लोगों से लाभ लेने की अपील की हैं। अधिक जानकारी के लिए राहुल यादव से 9004242210...

गुजरात-राजस्थान रेलवे ट्रेनों को रोकने का प्रयास करेंगे :-

चित्र
भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मेहता ने नागरिकों को दिया आश्वासन   मीरा-भायंदर :- मीरा-भायंदर के नागरिकों को रेल से गुजरात और राजस्थान जाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।  इसलिए गुजरात और राजस्थान जाने वाली मेल को भाईंदर स्टेशन पर रोकने की कोशिश की जाएगी.  साथ ही यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मेहता ने प्रचार के दौरान रेल यात्रियों से चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि वे मीरारोड स्टेशन से लोकल शुरू करने के लिए प्रयास करेंगे. मीरा-भाईंदर में बड़ी संख्या में गुजरात और राजस्थान के निवासी रहते हैं।  अगर वे गांव जाना चाहते हैं तो बोरीवली और मुंबई के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों से सुबह-सुबह मेल निकल जाती है।  इसलिए सुबह जल्दी या भीड़-भाड़ वाले समय में संबंधित रेलवे स्टेशन पर पहुंचना अक्सर असंभव होता है।  नतीजतन वाहन के सहारे रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ता है। इसलिए गुजरात और राजस्थान जाने वाली मेल ट्रेनों को भाईंदर रेलवे स्टेशन पर रोका जाना चाहिए।  मीरारोड रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, जिसके चलते ...

मुंबई के दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम ने राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

चित्र
चतुर्थ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन सरकार और बीसीसीआई करें सहयोग इन खिलाड़ियों का जज्बा और बढ़े इसके लिए  सरकार और बीसीसीआई को सहयोग करना चाहिए।उद्धोगपतियों को भी प्रायोजक बनने हेतु आगे आना चाहिए ताकि ये खिलाड़ी अपने हुनर को दिखाने से वंचित ना रहे। मुंबई :- उदयपुर में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में मुंबई की टीम ने जोरदार विजयश्री अपने नाम की। यह प्रतियोगिता 15 अक्टूबर को शुरू हुई और 12 दिनों तक चली. प्रतियोगिता 25 अक्टूबर को समाप्त हुई। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे भारत से 24 टीमों ने भाग लिया। चौथी राष्ट्रीय विकलांगता प्रतियोगिता डीसीसीआई एवं नारायण सेवा संस्था उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी। फाइनल मुकाबला मुंबई बनाम कर्नाटक के बीच खेला गया जिसमे कर्नाटक की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए और मुंबई की टीम के सामने 176 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। कर्नाटक के लिए नरेंद्र मंगोरे ने बल्लेबाजी की और 30 गेंदों पर 68 रन बनाए जबकि शिवशंकर (32), राजेश कन्नूर (30) और जितेंद्र ने (20) रन बनाए। मुंबई ...