मधुमेह सहित अन्य मरीजों के लिए निशुल्क रक्त जांच शिविर संपन्न

युथ फोरम के कार्यक्रम


भायंदर :-
परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से अ. सौ. शकुंतला रमेश बंबोरी की तृतीय पुण्यतिथि पर सामाजिक संस्था यूथ सोश्यल वेलफेयर असोसिएशन (यूथ फोरम) की और से निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।

फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन व कोषाध्यक्ष सूरज नांदोला ने बताया कि रविवार को इंफीगो ऑय केअर हॉस्पिटल,  भायंदर (वेस्ट) में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हृदय रोगी,फैटी लीवर के मरीज,डायबिटीज (मधुमेह), किडनी के मरीज के 33 रक्त जांच किये गए।इस अवसर पर नेत्र जांच भी की गई।इसके प्रायोजक अनुवाबायो बैंक रिसर्च कंपनी थी।कुल 54 मरीज लाभान्वित हुए।

शिविर के संयोजक इमरान गुजराती थे।।शिविर दी ब्रदरहुड मेडिकल एड एंड वेलफेयर फाउंडेशन, इंफीगो ऑय केअर के सहयोग से हुआ।अमोल राऊत, किरन रमाजे,संतोष गायकवाड़, मोहन दिगोले,डॉ देवांग शाह ने सेवायें दी।

इस अवसर पर बीएनआय लव के अध्यक्षआशुतोष ठाकुर,डॉ सय्यद हिदायत,मीरारोड प्रोपर्टी डेवेल्पर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनाफ पटेल,हेमंत सोनी,प्रशांत जाधव,अवनीश यादव, राहुल यादव,विष्णु पारीक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।