मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा हैं

कल्याण जैन मित्र महासंघ का कार्यक्रम


पेण :- 
परम पूज्य आचार्य श्री विमलसागरजी म.सा. की विशेष कृपा प्राप्त कल्याण मित्र जैन महा संघ ने गुरुमैया साध्वीजी श्री विकसितमाला श्रीजी की प्रेरणा से अभी हाल ही में साधर्मिक भक्ति हेतु एक नई पहल के तहत नवीन प्रकल्प की शुरुआत की जिसे बहुत ही शानदार प्रतिसाद मिला।जिसके तहत कपड़े  स्टेशनरी, खाने पीने का सामना चॉकलेट बिस्किट इत्यादि भरपूर मात्रा में एकत्रित हुए । उसी एकत्रित समान को लेकर कल्याणमित्र महासंघ के तमाम कार्यकर्ता रायगढ़ जिले के कई गाँवो में उसका सुनियोजित तरीके से वितरण करने पहुँचे

रामवाड़ी जिला पोइनाड के बाँधन गाँव के अनाथ आश्रम
रायगढ़ जिले के पेन के पहाड़ पर आदिवासी बहुल क्षेत्र कसमाड, धनगर वाडी, ईरानी वाड़ी इसके उपरांत 10-15 और गाँवो में  वितरण किया गया। रायगढ़ जिले के ही रामवाड़ी पेन में आईडी केयर दिव्यांग एक ऐसा स्कूल है जहां दिव्यांग होते हुए भी बच्चे अपनी मेहनत और लगन से आत्मनिर्भर बनना सिख रहे है साथ ही स्वावलंबन कि अनोखी मिसाल बनकर उभर रहे है जो स्वयं पर निर्भर रहकर आत्मसम्मान से जीवन जीना चाहते है। उनकी इस स्वावलंबी बनने  की राह में कल्याण मित्र हमेशा उनके साथ है साधर्मिक भक्ति के इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में 
पेण जैन संघ ,राजू जैन एवं उनके मित्र और रोटरी क्लब पेण का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

साहित्य लेखिका
संगीता बागरेचा (संगी)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।