अधिवक्ता शीतल् जैन् को बेस्ट यंग ग्रेट पर्स्नलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार
शिकागो की संस्था करेगी सम्मान इंदौर :- मध्य प्रदेश कि बेटी अधिवक्ता शीतल जैन ने विपरीत परिस्थितियों को हरा कर सफल मुकाम हासिल किया हैं शिकागो कि संस्था उन्हें बेस्ट यंग एटॉिरनी पर्स्नलिटी ऑफ थे ईयर अवार्ड 2023 से साल के अंत में भारत मे यह पुरस्कार प्रदान करेगी।इसकी घोषणा कला एटर्न रिथम्स् , शिकागो, संस्था के अध्यक्ष राज् देशमुख सहित विश्व विख्यात तबला वादक ताल सम्राट आदित्य नारायण बनर्जी ने न्यू यॉर्क से इस पुरस्कार की घोषणा की। ज्ञात हो विपरीत परिस्थितियों मे अक्सर इंसान हार जाता है, पर जो विपरीत परिस्थितियों को मात दे कर जो आगे बड़े सफलता उसका स्वागत करती है। ऐसी हि है मध्यप्रदेश के इंदौर कि बेटी अधिवक्ता शीतल जैन की कहानी है जो बचपन से ही कई कठिनाइयो का सामना करते हुए अपनी माँ के साथ फुटपाथ पर दुकान लगाकर विपरीत परिस्थितियों को मात देते हुए आज इंदौर सहित देश भर के विभिन्न क्षेत्रों मे एक सफल अधिवक्ता के रूप मे अपना मुकाम हासिल कर रखा है। उनको पहले भी कई सम्मान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुका है। अवार्ड घोषित करते हुए ताल सम्राट पंडित आदित्य नारायण...