सात दिवसाय एक्युप्रेशर शिविर का समापन -

लायंस क्लब ऑफ नागदा काकार्यक्रम


नागदा :-
लायंस क्लब नागदा , जीवदया मानव सेवा समति , श्रीसमता सेवा संघ के सयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर मानव सेवा समिति हॉल में 02 अगस्त से लगाया गया था |

सात दिवसीय शिविर के संयोजक लायन चन्द्रशेखर जैन के अनुसार150 से ज्यादा मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया ।शिविर समापन की अध्यक्षता लायन प्रमोद जैन ने की व मुख्य अतिथि झोन चेयरपर्सन लायन कमलेश जायसवाल उपस्थित थे । जोधपुर से पधारे स्पेशालिष्ट का प्रंशसा पत्र देकर सम्मान किया गया ।संचालन लायन डॉ प्रदीप रावल ने किया व आभार सचिव लायन राजेश इन्द्र ने माना। इस अवसर पर जीवदया सर्मिति के  सचिव लायन राजेश धाकड, लायन अरविन्द नाहर, कोषाध्यक्ष लायन डॉ. प्रियंका अग्रवाल , लायन डॉ. पूजा पराकुंश शर्मा, लायन आर के. यादव, लायन विरेन्द्र कटियार , अर्जून राजौरिया उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।