जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी का त्रिस्तुतीक जैन उपाश्रय में पदार्पण

पाटण- गुजरात के पाटण नगर में पंचासरा मंदिर के पास स्थित त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में खरतर गच्छ समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी म.सा. का यहां बिराजमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा के शिष्य रत्न मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजय जी म.सा.आदि ठाणा का आत्मीय मिलन हुआ.इस अवसर पर गच्छाधिपति ने अध्ययन हेतु बिराजमान पुण्य सम्राट गुरुदेव के शिष्य रत्नों को अध्ययन हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया.ज्ञात हो गच्छाधिपति की पावन निश्रा में शंखेश्वर तीर्थ से पाटण तीर्थ का अविस्मरणीय छःरि पालित संघ का आयोजन हुआ .इस अवसर पर आयोजक परिवार की विनंती को स्वीकार कर मुनिराजश्री संघ प्रवेश की शोभायात्रा ओर संघमाला में गच्छाधिपति के साथ निश्रा प्रदान की.विशाल धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए गच्छाधिपति ने श्रावक जीवन में संघ के महत्व पर प्रकाश डाला,व कहा की श्रावक ने जीवन में अवसर मिले तो छरि पालित संघ में जाना ही चाहिए.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।