अच्छी शिक्षा के साथ संस्कारों का सिंचन जरूरी

उत्तराखंड एजुकेशन सोसाइटी का वार्षिकोत्सव
भायंदर- विद्द्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ उनमे अच्छे संस्कारों का सिंचन करना हमारा ध्येय हैं. आज जीवन के हर मुकाम पर आपको शिक्षित होना जाए हो गया हैं. अंग्रेजी कितनी ही जरूरी क्यों न हो हिंदी का व भी कभी कम नहीं होगा.
भायंदर (पूर्व) में स्थित स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में उपरोक्त विचार उत्तराखंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित न्यू मॉडर्न इंग्लिस हाई स्कूल,भारतीय विद्यालय व प्री प्राइमरी टीचर्स  ट्रेनिंग कोर्स के स्थापना दिवस व वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की संचालिका शोभा ध्यानी जोशी ने व्यक्त किये. उन्होंने कहा की आज भी लोगो में हिंदी के प्रति बहुत लगाव हैं. उन्होंने पालकों को संबोधित करते हुए कहा की इस स्कूलों के विकास में उनके सहयोग के कारण स्कूल निरंतर प्रगति की और अग्रसर हैं. कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना व स्कूल के संस्थापक स्व.कृतराम ध्यानी को श्रद्धांजलि के साथ हुई. कार्यक्रम में संस्था की महासचिव शोभा ध्यानी, सह सचिव दीपक जोशी ने इस अवसर पर उपस्थित  केदारदत्त जोशी,महावीरप्रसाद पैन्यूली ,हयातसिंह राजपूत,सुरेंद्र भट्ट,सुनीता रावत, संजय बलोदी, उमेदसिंह पवार, सूर्यप्रताप सिंह, एल के शर्मा, सुधाकर थपलिया,युथ फोरम के दीपक आर जैन, कमलेश शाह,महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष  शीतलाप्रसाद दुबे, गोकुल पोखरियाल,अमन बडथवाल,कुमारी ऐश्वर्या अय्यर,गणेश भट्ट व शैलेश जयाल आदि गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया.मंच का संचालन विद्यालय की शिक्षिता श्रीमती अंकिता शर्मा ने किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनो विद्यालयों की मुख्याध्यापिका सुनीता महागावकर,नीना मोदी ने सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. बच्चों के शानदार कार्यक्रम ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।