मीरा-भायंदर मनपा स्कूलों के छात्र किताबों से वंचित
स्कूल शुरू होकर छह महीने हुए दीपक आर.जैन भायंदर - मीरा-भायंदर महानगरपालिका वैसे अक्सर भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन अबकी बार तो मनपा प्रशासन ने हद कर दी. मनपा स्कूलों को खुले छह का समय हो गया लेकिन साढ़े सात हजार विद्द्यार्थी अब भी अपनी शैक्षणिक किताबों से वंचित हैं,क्यूंकि पुस्तकें खरीदने के लिए राशि जमा ही नहीं की गयी हैं. इससे उनके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया हैं. मनपा स्कूलों में हिंदी,गुजराती,मराठी व उर्दु माध्यम में सात हजार से ज्यादा विद्द्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं. इन विद्द्यार्थियों को मनपा की और से कॉपी,किताबें,बूट,यूनिफार्म,बेग आदि साहित्य निशुल्क दिया जाता हैं. इसके लिए बजट में हर साल डेढ़ करोड रुपये का प्रावधान हैं. स्कूल शुरू होते ही यह सामग्री देना अत्यंत जरूरी हैं. परंतु जून माह में स्कूल शुरू होने के बाद भी अब तक सामग्री छात्र छात्रों को नहीं मिली हैं. अथवा इसके लिए लगनेवाली राशि बैंक में जुमा नहीं की गयी हैं. ज्ञात हो पहले ही मनपा स्कूलों में विद्द्यार्थियों की संख्या दिनोंदिन काम होते जा रही हैं. कुछ समय पहले यह संख्या 9 हजार थी जो अब...