संबोधि ध्यान एवं योग शिविर 25 दिसंबर से

 आध्यात्मिक शक्तियों के जागरणमें सहायता मिलेगी
जोधपुर- तन, मन और चेतना को पावरफुल बनाने के लिए सिखाए जाएंगे.कायलाना रोड स्थित प्रसिद्ध साधना तीर्थ संबोधि धाम
में दिव्य शांति और आनंद की अनुभूति के लिए 25 से 31 दिसंबर 2019 तक संबोधि ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं. 
 शिविर प्रभारी डॉ. शांति प्रिय सागर ने बताया कि राष्ट्रसंत पूज्य श्री ललितप्रभ जी और राष्ट्र संत श्री चंद्रप्रभ जी के  सानिध्य में आयोजित इस सात दिवसीय शिविर में गुरुदेव के मार्गदर्शन के साथ साथ पावरफुल मेडिटेशन और योग के प्रभावी प्रयोग करवाए जाएंगे.योग प्रभारी योगिता ने बताया कि यह शिविर अपने आप को चार्ज करने के लिए वरदान स्वरुप है.
शिविर में करवाए गए प्रयोगों से शारीरिक,स्वास्थ्य, मानसिक शांति, बौद्धिक विकास और आध्यात्मिक शक्तियों के जागरणमें सहायता मिलेगी.गुस्सा,चिंता,अवसाद जैसे नकारात्मक तत्वों से छुटकारा मिलेगा तथा व्यवहार और स्वभाव में सरलता और मधुरता का प्रस्फुटन होगा. 
धाम की और से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस आवासीय शिविर में 18 वर्ष से ऊपर के सभी भाई-बहन भाग ले सकेंगे.पुरुषों को श्वेत वस्त्र और महिलाओं को सादगी युक्त वस्त्र पहनना अनिवार्य होगा.शिविर में 24 दिसंबर तक पहुंचना अनिवार्य हैं.भाग लेने के लिए  मोबाइल 94142-55471,89496-61858 पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर स्वीकृति प्राप्त करे.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।