कुश्ती खिलाडियों के लिए चिकित्सा शिविर

भायंदर- मेगा जॉब फेयर का सफल आयोजन करने के बाद वीजन मीडिया की और से कुश्ती खिलाडियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. भायंदर (वेस्ट)स्थित गणेश अखाडा में आयोजित शिविर में 65 से ज्यादा पहलवान इसमें लाभान्वित हुए. संस्था के संस्थापक मयंक मेहता व सह संस्थापक लोपा खाड़े ने बताया की संस्था के लिए सम्मान की बात हैं की हमे खिलाडियों की सेवा करने का मौका मिला और आगे भी हम इसे जारी रखेंगे.ज्ञात हो बड़ी संख्या में गणेश अखाड़ा के पहलवान पुरे देश में खेलने जाते हैं.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर ब्रोंज मेडल जीतनेवाली कोमल देसाई ने भी मार्गदर्शन किया व वीजन मीडिया के कामों की प्रशंसा की.शिविर को सफल बनाने में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय भायंदर(वेस्ट),ख़ुशी डेंटल केयर,मेट्रोपोलिस फिजियोलॉजी,डॉ उमेश सिंह व वॉकहार्ड हॉस्पिटल ने सेवाएं दी.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।