दुखियों के मुख पर हसी लाना सच्ची सेवा है

आर्ट ऑफ गिविंग का आयोजन
भायंदर- कलिंगा विष्व विद्यालय के संस्थापक व राज्यसभा सांसद अच्युत सामंता के आव्हान पर समजिज सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम, श्री बालाजी इंटरप्राइजेज व खुशी डेंटल केअर की ओर से द आर्ट ऑफ गिविंग (देने की खुशी का आयोजन किया गया.
भायंदर (वेस्ट) स्थित गुड शेफर्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर गीता जैन ने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं.उन्होंने कहा कि देने की ख़ुशी जैसे कार्यक्रम औए बड़े स्तर पर होने चाहिए,क्योंकि जो भी व्यक्ति इसे मनाएगा इससे कोई इंसान दुखी नहीं दिखेगा.कार्यक्रम के संयोजक दीपक आर जैन,प्रमोद तिवारी ,डॉ नरपतसिंह राजपूत ने कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे.उनका प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की जा सके.
इसी कार्यक्रम के तहत भायंदर की लक्ष्मी रस्तोगी को जीवन यापन के लिए स्टाल बनाकर देंगे.टी वाई बी.कॉम के विद्यार्थी अक्षय येवले को किताबों का खर्च दिया गया व 250 से ज्यादा विद्द्यार्थियों को स्टेशनरी समान दिया गया..कार्यक्रम में रमेश बंबोरी,वीणा जैन, गीता तिवारी,कमलेश शाह,डॉ शबाना मेमन, सूंदर कोनार,राहुल यादव आदि ने हिस्सा लिया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।